Category Archives: राजनीति

भोजपुरी व अंगिका के सुप्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी द्वारा जन सुराज पार्टी के तहत भागलपुर से हुआ “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” का शुभारंभ || GS NEWS

DESK 1010

सुनील छैला बिहारी ने अपनी मखमली आवाज से वर्तमान राजनीति पर किया करारा प्रहार, कहा- बिहार के युवाओं को मिले अपने बिहार में ही काम भागलपुर। जन सुराज पार्टी द्वारा “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” का शुभारंभ आज अंगिका की धरती भागलपुर जिला से रानी तालाब स्थित जिला कार्यालय में भोजपुरी और अंगिका के प्रसिद्ध गायक सुनील सिंह उर्फ छैला बिहारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और राष्ट्रगान से की गई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है। “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” के तहत कोसी सीमांचल, भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों को एक भाग के रूप में रखा गया है। यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है […]

Noimg

पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर किया जमकर हमला || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने भागलपुर में तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि निशांत राजनीति में नहीं आते, तो बीजेपी और जेडीयू बिहार को खा जाएंगी, मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी में किसी को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और खुद अपने समाज का भी नुकसान किया है। मंत्री गुप्ता ने निशांत के बारे में भी कहा कि उनकी पृष्ठभूमि राजनीति से रही है, और यदि वह राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा। DESK 101

शाहनवाज हुसैन ने लोगों से की अपील, बांटें आमंत्रण पत्र, कहा पीएम के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमंत्रण पत्र बांटे। इस अवसर पर उन्होंने भागलपुर के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल हों। मीडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसानों का कल्याण, उनकी खुशहाली और समृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, और यह आयोजन भागलपुर की पावन धरती पर हो रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे और उनका संबोधन […]

कांग्रेस के गांधी भाजपा में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को होने वाली आम जनसभा और किसानों के साथ संवाद के आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की अपील की। वहीं इस दौरान एक अनोखी घटना सामने आई, जब भागलपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता और रंगकर्मी नाटककार विजय कुमार झा गांधी ने कांग्रेस से असंतोष व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। विजय झा गांधी ने कहा कि वह अपने जीवनभर गांधी विचारों पर चलकर कांग्रेस पार्टी के विचारधाराओं को आगे बढ़ाते रहे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि […]

नवमी फेल हैं तेजस्वी, लेकिन इनके पास लगता है कोई डॉक्टरी अनुभव भी है: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिहार के कई मंत्री पिछले कई दिनों से भागलपुर दौरे पर हैं। इस तैयारी के बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्षों ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर किए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “तेजस्वी कोई डॉक्टर नहीं हैं, और न ही वे किसी स्वास्थ्य की जांच कर सकते हैं। वह नवमी में फेल […]

विक्रमशिला महाविहार के चारों ओर के पहाड़ों को संरक्षित करे सरकार – नागरिक समिति || GS NEWS

DESK 1010

@ समिति के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर सौंपेंगे ज्ञापन* प्रदीप विद्रोही भागलपुर: प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के विकास और संरक्षण को लेकर विक्रमशिला नागरिक समिति, कहलगांव के कार्यकारिणी समिति की बैठक भदेर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने की, और इसमें समिति के सदस्यों ने विक्रमशिला महाविहार के चारों ओर स्थित पहाड़ों को संरक्षित करने और इसे एक पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि विक्रमशिला और केंद्रीय विश्वविद्यालय का पठन-पाठन चालू वर्ष से ही शुरू किया जाए। इसके साथ ही, इस विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कृषि, आयुष, मेडिकल और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई […]

कहलगांव जनसुराज अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कमिटी की घोषणा संपन्न || GS NEWS

DESK 1010

@ कई नई चेहरों को दी गई नई जिम्मेदारी।जिला अध्यक्ष अरविंद साह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई पार्टी की शपथ प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर).कहलगांव में शुक्रवार को प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष अरविंद साह जी की अध्यक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में कहलगांव,पीरपैंती व सन्हौला प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंग वस्त्र प्रदान कर पार्टी की शपथ दिलाई गई।जिला मुख्य मुख्य प्रवक्ता रीतेश सिंह ने बताया कि संगठन को बजबूत करने के लिए कई नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई।जिसमें कहलगांव प्रखंड की महिला अध्यक्ष राजूरंजना को बनाया गया तो वही अनिल भारती को कहलगांव प्रखंड उपाध्यक्ष की कमान सौपी गई।उधर पीरपैंती से सुमित सिंह को भी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। […]

Noimg

24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री आगमन को लेकर विधायक ने बांटे आमंत्रण पत्र ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : सुल्तानगंज के स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डे पर होने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए। इस मौके पर विधायक ने मीडिया को बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है, जहां दोनों नेताओं द्वारा किसानों के लिए बड़ी सौगात दी जाएगी। इसके अलावा, सुल्तानगंज में राष्ट्रीय हवाई अड्डे की घोषणा भी की जाएगी। विधायक ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं से 24 फरवरी को भागलपुर आने की अपील की। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता सदानंद कुमार, विजय सिंह, विवेकानंद भीरर्खुद, संजय मंडल, […]

लालू राज में मेरे बेटे का भी अपहरण हुआ था, इस दर्द को मुझसे ज्यादा कौन समझ सकता – मंत्री संतोष सिंह ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू राज में उनके बेटे का भी अपहरण हुआ था और इस दर्द को वह सबसे ज्यादा समझ सकते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार में भ्रष्टाचार, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई थी, और उस समय राज्य में जंगलराज का आलम था। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल चुका है, और सूबे की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में एक विकसित बिहार के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। मंत्री का यह बयान राजद प्रमुख […]

Noimg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित भागलपुर दौरा आगामी है, जिसमें वह पूरे देश के किसानों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दौरान बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, मुंगेर और आसपास के जिलों से लाखों किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री भागलपुर को एक बड़ी सौगात भी देंगे। बाईट – सम्राट चौधरी, […]