October 11, 2020
नवगछिया: वैश्य समाज ने किया एनडीए का समर्थन
B BABULनवगछिया के वैश्य व्यवसायी समाज द्वारा प्रवीण भगत के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमे संगठन को मजबुत करने एवं 2020 के विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक मे राष्ट्र हित मे अपना मतदान एनडीए के पक्ष मे करने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यवसायी एवं नगरवासियो के द्वारा गोपालपुर के एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक अभिनन्दन नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड एवं महाराज जी चौक पर किया गया. मौके पर व्यवसायी समाज के प्रवीण भगत, दया राम चौधरी,सुभाष वर्मा, राम कुमार साहू,पिन्टु जयसवाल, कुनाल गुप्ता, पंकज भारती, दिपक भगत, हिमांशु भगत, पंकज भगत, कन्हैयालाल,अनूज चौधरी,पिंकु भगत, सुमित कुमार, पवन कुमार, समेत वैश्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे. B […]