Category Archives: राजनीति

नवगछिया: जन जन पार्टी के प्रत्याशी और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

B BABUL0

  नामांकन के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी तेतरी निवासी संजीव कुमार सिंह और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.   नामांकन ड्यूटी में गेट नंबर 4 पर प्रतिनियुक्त सर्किल ऑफिसर विश्वास आनंद ने इस्माइलपुर के जिला पार्षद इस्माइलपुर निवासी विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध नवगछिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है तो दूसरी तरफ संजीव कुमार सिंह पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नवगछिया पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. B BABUL

नवगछिया: नामांकन रद्द हो जाने पर अभ्यर्थी ने निर्वाची पदाधिकारी से किया अभद्र व्यवहार और दी धमकी // GS NEWS

B BABUL0

निर्वाची पदाधिकारी ने नवगछिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने वैशाली जिला के वार्ड नंबर 14 हाजीपुर ग्राम बलुआ कौवारी निवासी अमृतेश कुमार सिंह के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करने एवं धमकी देने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर नामांकन प्रक्रिया के पश्चात 17 अक्टूबर को संवीक्षा की तिथि निर्धारित थी. संवीक्षा के क्रम में अमृतेश कुमार सिंह का नामांकन निरस्त हो जाने के उपरांत उसने अपना आपा खो दिया और सामान्य प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को बर्बाद कर देने की धमकी के साथ पद […]

नवगछिया: मोती यादव महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को देंगे अपना समर्थन, कहा पार्टी से मिला आश्वासन विधान पार्षद का पार्टी देगी टिकट

B BABUL0

– रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को समर्थन करने की घोषणा की है. एक प्रेस वार्ता में मोती ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का मन बनाया और एआर भी कटवाया. लेकिन स्थानीय स्तर पर राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से बैठक हुई. जिसमें युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बुलो मंडल, मुखिया दमदम यादव, प्रोफेसर रामदेव यादव, राजकिशोर यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव प्रोफेसर शिव कुमार यादव, सच्चिदानंद यादव के अलावे पार्टी के पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी यादव के द्वारा आगामी स्थानीय निकाय के लिए होने […]

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा लोजपा से सुरेश भगत को मिला टिकट

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोजपा ने जामुनिया निवासी सुरेश भगत को टिकट दिया है. बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा का लोक जनशक्ति पार्टी का सिंबल सुरेश भगत को प्रदान किया है. पार्टी का टिकट मिलने के बाद सुरेश भगत दूरभाष से इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को 11 बजे दिन में नामांकन दाखिल करेंगे. मालूम हो कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भजपा द्वारा गोपालपुर से पूर्व सांसद अनिल यादव को टिकट देने के बाद वे सुरेश भगत निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे. B BABUL

Noimg

नवगछिया: नामांकन के चौथे दिन बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने और गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने भरा पर्चा

B BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपना पर्चा भरा है तो बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने अपना पर्चा भरा है. जबकि नामांकन के चौथे दिन गोपालपुर से तीन लोगों और बिहपुर से तीन लोगों ने एनआर कटाया है. मालूम हो कि अब तक बिहपुर विधानसभा से कुल 9 लोगों ने एनआर कटाया है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा से कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है. B BABUL

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय नाई संघ ने रामबिलास के निधन पर की शोक सभा

B BABUL0

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड) यूनियन भागलपुर शाखा ने खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर रविवार को नवगछिया में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी . इससे पूर्व नाई संघ ने सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए रामविलास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि- रामबिलास पासवान बिहार के महान विभूति थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक भागलपुर के कैलाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष मणिकांत ठाकुर, सचिव नागेंद्र नाथ ठाकुर, संरक्षक बूटन, जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर, उमाशंकर, छोटे लाल, पंकज, रूपेश, अजीत व रविंद्र ठाकुर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. B BABUL

POLITICIAN

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा की स्थिति साफ – निर्दल चुनावी मैदान में उतरेंगे अमृतेश, 15 अक्तूबर को भरेंगे परचा

B BABUL0

भले ही अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ हो लेकिन गोपालपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गयी है. इलाके के सम्यक विकास के लिये चार करोड़ रूपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आये अमृतेश सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अमृतेश ने जानकारी देते हुए बताया है वे 15 अक्तूबर को अपना परचा भरेंगे. इधर दूसरे चरण में होने वाले गोपालपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज चौथी बार चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने शैलेश यादव को टिकट दिया है. एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य […]

नवगछिया: एकजुट होकर करेंगे प्रचार महागठबंधन का निभाएंगे धर्म

B BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में महागठबंधन की बैठक रविवार को बुलाई गई. जिसमें राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को गोपालपुर विधानसभा में जीत दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश साहू ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन कर प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा. वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात बारी-बारी से रखी। वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार अपना नामांकन राजद प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अवधेश साहू, कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता कांग्रेस नेता बटेश्वर मंडल व मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष […]

Noimg

नवगछिया: वैश्य समाज ने किया एनडीए का समर्थन

B BABUL0

नवगछिया के वैश्य व्यवसायी समाज द्वारा प्रवीण भगत के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमे संगठन को मजबुत करने एवं 2020 के विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक मे राष्ट्र हित मे अपना मतदान एनडीए के पक्ष मे करने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यवसायी एवं नगरवासियो के द्वारा गोपालपुर के एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक अभिनन्दन नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड एवं महाराज जी चौक पर किया गया. मौके पर व्यवसायी समाज के प्रवीण भगत, दया राम चौधरी,सुभाष वर्मा, राम कुमार साहू,पिन्टु जयसवाल, कुनाल गुप्ता, पंकज भारती, दिपक भगत, हिमांशु भगत, पंकज भगत, कन्हैयालाल,अनूज चौधरी,पिंकु भगत, सुमित कुमार, पवन कुमार, समेत वैश्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे. B […]