Category Archives: राजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, कहा- अटूट है एनडीए, एक साथ लड़ेंगे चुनाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार : NDA के घटक दलों में किसी तरह के आपसी विवाद होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एनडीए गठबंधन को अटूट बताया है। उसने बताए कि गठबंधन के तौर पर तीनों दलों की एकता पूरी तरह से अक्षुण्ण है। बिहार में जब भी चुनाव होगा, हम तीनों दल पूरी मजबूती से एकसाथ मिलकर लड़ेंगे। रविवार को जारी बयान में डॉ जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में लोकतंत्र है और सभी अपनी बातें और विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन एनडीए के तीनों दलों के लिए जनता का विकास ही प्रमुख है। हमारी नीतियां जनता के इर्द-गिर्द ही तय होती हैं। इसलिए हमारे गठबंधन में न तो आपसी मतभेद हैं […]

कोरोना के माध्यम से बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है भाजपा – प्रो खालिद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रतिनिधि – राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम मेंपहुंचे राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो खालिद ने कहा किकोरोना काल में कोरोना के माध्यम से ही भाजपा बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है. यही कारण है सरकार नवंबर से पहले ही चुनाव संपन्न करवाना चाहती है ताकि बिहार में ज्यादा दिनों तक राष्ट्रपति शासन न लगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 28 लाख से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. बिहार सरकार उनकी रोजी रोटी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। सरकार ने आरक्षण के मूल ढ़ांचे को बर्बाद कर दिया है. जिससे शोषित और वंचितों को अब वैसा आरक्षण नहीं मिलेगा जैसे पहले से मिलता आ रहा है. प्रो खालिद ने […]

Noimg

मधुबनी और जयनगर बाढ़ सुरक्षा कार्यों का लेंगे जायजा आज :- CM नीतीश कुमार GS NEWS

admin0

कोसी बेसिन में शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध एवं कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड/मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें। कोशी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 को पूरा करा लिया गया है। शेष सात कार्यों को भी शीघ्र पूरा करें। जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड बांध का मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है। पूर्वी चम्पारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड स्लुईस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया। adminwww.gs-news.in

Noimg

RJD से इस्तीफा देने के बाद रघुवर प्रसाद का पहला बयान, क्या कहां रघुवर प्रसाद ने देखें पूरी खबर GS NEWS

admin0

राजद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी बहुत कुछ बोलना है, लेकिन स्वस्थ होने के बाद ही आगे बोलूंगा। रघुवंश प्रसाद पार्टी के कद्दावर नेताओं में एक थे। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने हाल ही में बनी नई राष्ट्रीय कमेटी में उनका नाम उपाध्यक्ष के रूप में राबड़ी देवी से भी ऊपर रखा था। लेकिन, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी कार्यशैली से वह नाराज चल रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया था। यहां तक कि प्रेस वार्ता भी वह घर पर ही बुलाते थे। उधर, रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की सूचना ने उनकी नाराजगी और बढ़ा दी। रामा सिंह उन्हीं […]