Category Archives: रेलवे

रेलवे की जमीन पर 35 साल पुराना महावीर मंदिर के निर्माण कार्य पर रेलवे प्रशासन ने लगाई रोक ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: तिलका मांझी चौक के डिक्सन मोड़ के समीप स्थित 35 साल पुराना महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था। पहले यह मंदिर खुले आसमान के नीचे था, फिर इसे झोपड़ी जैसी संरचना में बदला गया। अब पक्की दीवार बनाने का काम जारी था और ढलाई के लिए सेंटरिंग की जा रही थी, तभी रेलवे प्रशासन के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस कार्य को रोक दिया। स्थानीय लोगों में इस फैसले को लेकर आक्रोश फैल गया, और उनका कहना था कि वे पिछले 35 वर्षों से इस मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं और मंदिर से उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए उनका यह प्रयास था कि मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए। रेलवे प्रशासन ने […]

Noimg

मालदा डिवीजन ने 15 प्रमुख स्टेशनों पर नए ट्रेन संकेत बोर्ड से यात्रियों की बढ़ाई सुविधा || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर: ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने, डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, यात्रियों की सुविधाओं और स्टेशन अवसंरचना में सुधार की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के तहत, डिवीजन ने पंद्रह (15) प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन संकेत बोर्ड (TIBs) को सफलतापूर्वक स्थापित किया है, जिससे यात्रियों को वास्तविक समय में ट्रेन की जानकारी प्राप्त करना अब और भी आसान हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, नए TIBs को 15 प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित किया गया है, जो यात्रा की सुविधा और सुलभता को बढ़ाते हैं। इन स्टेशनों में मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, सबौर, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, बांका और गोड्डा शामिल हैं। ये […]

Noimg

दिल्ली से कामाख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल तकरीबन 14 घंटे लेट, इंजन में आई तकनीकी खराबी, यात्री हुए परेशान ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: दिल्ली से कामाख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन तकरीबन 14 घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची। ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह देरी हुई। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक पर ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही। इंजन में खराबी की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन बदलकर ट्रेन को फिर से रवाना किया। इस बीच यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे इस देरी से प्रभावित हुए। ट्रेन में खाना-पानी की व्यवस्था नहीं होने और भीड़ के कारण शौचालयों का इस्तेमाल न कर पाने से यात्री ग़ुस्से में थे। यात्रियों ने इस असुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन से त्वरित समाधान की […]

सबौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री की मौत || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर जिले के सबौर रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जब एक यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान महेंद्र राय के रूप में हुई है। महेंद्र राय, जो सबौर के निवासी थे, अपने घर से घोघा जाने के लिए धुरियान पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रहे थे। इस दौरान उनका पैर ट्रेन के गेट से फिसल गया और वह गिर गए। गिरने से महेंद्र का पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने महेंद्र को तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महेंद्र के शव का […]

Noimg

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, स्टेशन परिसर से बाहर तक लगी लंबी कतार ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्लेटफार्म संख्या 1 से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तकरीबन दो किलोमीटर से अधिक यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। ऐसा शायद पहली बार देखने को मिला है कि यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म से स्टेशन परिसर तक पहुंच गई हो। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस के कई जवान तैनात किए गए हैं। रेलवे अधिकारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए RPF और GRP की टीम लगातार उन्हें लाइन में लगाकर ट्रेन पर चढ़ा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद भागलपुर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा को […]

बारहरवा – भागलपुर सेक्शन में मालदा डिवीजन द्वारा सीमित ऊंचाई सबवे बॉक्स का सफल निर्माण || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर । ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने, डिवीजनल रेलवे मैनेजर श्री मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में, रेल संचालन की सुरक्षा और कुशलता को बढ़ाने के लिए रेलवे संरचनाओं में महत्वपूर्ण सुधार किया है। एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धि के तहत, मालदा डिवीजन ने बारहरवा – भागलपुर सेक्शन में सीमित ऊंचाई सबवे (LHS) बॉक्स का सफल निर्माण पूरा किया। रविवार को मालदा डिवीजन ने बारहरवा – भागलपुर सेक्शन के लैलख ममलखा और घोघा स्टेशनों के बीच LC गेट नंबर 8 के स्थान पर LHS संरचना का एक साथ निर्माण किया। इस परियोजना को उन्नत इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग करते हुए पूरा किया गया। यह निर्माण विधि सुरक्षा को बढ़ाती है और रेलवे संरचनाओं को मजबूत करती है, जिससे […]

Noimg

नयी दिल्ली हादसे के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, आरपीएफ-जीआरपी जवान दिखे मुस्तैद || GS NEWS

DESK 1010

@ भागलपुर से मंगलवार को कुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन। प्रदीप विद्रोही, भागलपुर भागलपुर: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद अब रेलवे प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसके तहत आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद के कारण, स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ जवान कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ा रहे हैं। बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश […]

Noimg

प्रयागराज महाकुंभ के समापन पर बिहार से श्रद्धालुओं का रेला, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से हलचल || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : प्रयागराज महाकुंभ के समापन के कारण बिहार से श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बिना रिजर्वेशन वाले यात्री भी एसी और रिजर्वेशन बोगियों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यात्रा में परेशानी उत्पन्न हो रही है। भागलपुर, पटना और रक्सौल जैसे जंक्शन पर यात्रियों को अपनी ट्रेनें पकड़ने में कठिनाई हो रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस पर अत्यधिक लोड होने के कारण कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं, और यात्रियों को लेकर ट्रेन के गेट तक लंबी लाइनें लग रही हैं। यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बोगियों के गेट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने का निर्णय लिया […]

Noimg

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, भागलपुर से ट्रेन रद्द, प्लेटफार्म पर यात्री परेशान || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशीला एक्सप्रेस को अचानक रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली 12367 अप और आनंद विहार से भागलपुर आने वाली 12368 डाउन दोनों ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है। यात्री मायूस होकर लौट रहे हैं और उनमें आक्रोश भी है। दूर-दराज से आने वाले यात्री खासतौर पर परेशान हैं। रेलवे ने भगदड़ के बाद ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि जिस दिन ये ट्रेन फिर से चलेंगी, उस दिन भीड़ को संभालना रेलवे […]

Noimg

दिल्ली में भगदड़ का जिम्मेदार कौन, रेलवे की व्यवस्था विफल, विपक्ष हमलावर || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात भगदड़ मच गई, जब महाकुंभ जाने के लिए लोग अत्यधिक उत्साहित थे और ट्रेन के इंतजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान भीड़ के बीच लोग एक दूसरे को कुचलते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। स्टेशन पर मैनेजमेंट की कमी साफ़ नजर आई और इस पर सवाल उठने लगे। विपक्ष ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना पर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रेल मैनेजमेंट पूरी तरह से विफल साबित हुआ है और महाकुंभ के लिए रेलवे की व्यवस्था ठीक नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि जिनकी मौतें हुई हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]