Category Archives: रेलवे

Noimg

नाथनगर रेफरल अस्पताल में ट्रेन हादसे से घायल व्यक्तियों के इलाज में घोर लापरवाही || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के नाथनगर रेफरल अस्पताल में हाल ही में एक ट्रेन हादसे में घायल हुए दो युवक के इलाज में गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। घायल सुल्तानगंज निवासी श्रीकांत बिंद को अस्पताल में इलाज के दौरान जमीन पर लिटाकर इलाज किया गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह खून से लथपथ थे। इसके बावजूद, डॉक्टरों ने उन्हें स्ट्रेचर के बजाय जमीन पर लिटा दिया और इलाज किया। उनका स्लाइन बोतल हाथ में पकड़ा कर दिया गया, जबकि बोतल को स्टैंड पर रखा जाना चाहिए था। इसके बाद एक और युवक, अकबरनगर निवासी राजेंद्र यादव, ट्रेन हादसे में घायल होकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं था। अस्पताल कर्मियों और […]

Noimg

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर रेलवे परिसर में उतरे कर्मी ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : रेलवे परिसर में ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत दर्जनों पदाधिकारी और कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें थीं कि मालगाड़ियों और अन्य ट्रेनों के संचालन के दौरान समान उतारने और चढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा, कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि उनका भत्ते के रूप में उचित भुगतान मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वे बड़े स्तर पर समूह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, क्योंकि उन्हें काम करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। DESK 101

Noimg

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, बॉडी 20 फीट दूर सड़कों पर गिरा || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में तड़के सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान इशाक चक के निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र गोलू पासवान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गोलू पासवान सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे घूम रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका शव लगभग 20 फीट दूर सड़कों पर गिरा और पास में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के नीचे आ गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। DESK 101

Noimg

अजगैबीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट से रेलवे स्टेशन तक जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर | सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक रेलवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को सामान्य शाखा प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता मिथलेश प्रसाद सिंह, पर्यटन विभाग के अधिकारी, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार, अंचल अधिकारी और सरकारी अमीन की टीम ने स्थल निरीक्षण कर सर्वे कार्य की शुरुआत की। कांवरियों के लिए बनेगा ठहराव स्थल और पार्किंग सरकार की योजना के तहत नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक बाहर से आने वाले कांवरियों के लिए ठहराव स्थल और पार्किंग […]

Noimg

भारतीय रेलवे की विद्युत ट्रैक्शन की शताब्दी पर जामलपुर डीजल शेड में आयोजन || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : भारतीय रेलवे गर्व के साथ विद्युत ट्रैक्शन की शताब्दी (1925-2025) मना रहा है, जो रेलवे की प्रौद्योगिकी प्रगति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में मालदा डिवीजन के जामलपुर डीजल शेड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और इंजीनियरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीजल) कृष्ण कुमार दास की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेलवे में हुए विद्युत ट्रैक्शन के विकास पर चर्चा की गई और इसकी उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विद्युत ट्रैक्शन ने भारतीय रेलवे को न केवल अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाया है, बल्कि परिचालन दक्षता और लागत बचत में भी अहम […]

Noimg

एकचारी और घोघा स्टेशनों के बीच RH गर्डर लांचिंग की सफलतापूर्वक समाप्ति || GS NEWS

DESK 1010

@ कहलगांव से जमालपुर के बीच लांच किया गया RH गर्डर की यह छठी ओपनिंग है। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। मालदा मंडल, पूर्व रेलवे, जो कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित और निर्बाध संचालन के लिए सुधारने की दिशा में काम कर रहा है। एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धि के तहत इस मंडल ने एकचारी और घोघा स्टेशनों के बीच किमी 280/8-9 पर RH (रिस्ट्रीक्टेड हाइट) गर्डर को सफलतापूर्वक लांच किया। जो एक अतिरिक्त ओपनिंग से संबंधित था।यह महत्वपूर्ण कार्य मालदा मंडल की व्यापक बाढ़ निवारण रणनीति का हिस्सा है और इसे 01:00 AM से 05:00 AM तक निर्धारित ब्लॉक के दौरान प्रभावी ढंग से निष्पादित किया गया। चार घंटे के भीतर पूरा […]

Noimg

रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर मालदा मंडल में जागरूकता पदयात्रा का आयोजन || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने गुरुवार को विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। जमालपुर में ओवरहेड उपकरण (OHE) और पावर सप्लाई इंस्टॉलेशन (PSI) डिपो द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें रेलवे विद्युतीकरण के ऐतिहासिक सफर को उजागर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता (ADEE), TRD, जमालपुर ने की। उन्होंने रेलवे विद्युतीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे परिचालन दक्षता और स्थायित्व में वृद्धि होती है। वहीं, सबौर ट्रैक्शन सब स्टेशन (TSS) में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व रेलवे, कोलकाता के प्रमुख विद्युत वितरण अभियंता (CEDE), हिमांशु कुमार सिंह […]

Noimg

साहिबगंज स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच, ₹45,225 का राजस्व हुआ प्राप्त ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर भागलपुर: डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), मालदा मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में टिकट जांच के कड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (Sr.DCM)/मालदा मिस अंजान के दिशा-निर्देश में एक विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। नौ घंटे तक चले इस अभियान के दौरान कुल 145 मामलों में अवैध यात्रा पकड़ी गई, जिससे डिवीजन को ₹45,225 का महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त हुआ। इस अभियान का नेतृत्व रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, साहिबगंज, राहुल कुमार ने किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी, भागलपुर, प्रवीण कुमार भी अभियान में शामिल रहे। टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कर्मियों की एक समन्वित टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका […]

Noimg

भागलपुर स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के बीच परिचय पत्र का वितरण || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के तहत शनिवार को भागलपुर स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों को उनके परिचय पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में शशि शंकर रॉय, सुभाष यादव, सुचितलाल घोष, विष्णु शर्मा, और बिंदेश्वरी साह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, भागलपुर और फूल कुमार शर्मा, CMI/कोचिंग/भागलपुर भी उपस्थित थे, जिन्होंने समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जहां सभी ने समिति के सदस्यगणों को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी। समिति का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन की सुविधाओं और सेवाओं में सुधार लाना है, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। पूर्व रेलवे […]

Noimg

चलती ट्रेन में युवक की सिर में मारी गोली, मौत: लखीसराय में हत्या के बाद कूदकर भागा बदमाश, किऊल जंक्शन से खुली थी गाड़ी || GS NEWS

DESK 1010

लखीसराय | गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार सुबह एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। मृतक की पहचान लखीसराय प्रखंड के महिसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साहू (36) के रूप में हुई है। घटना किऊल-भागलपुर रेलखंड पर किऊल आउटर सिग्नल के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र किऊल जंक्शन से ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन के आगे बढ़ने के कुछ ही समय बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जमीन विवाद की आशंका धर्मेंद्र के पास से जमीन से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, […]