Category Archives: विक्रमशीला सेतु

Noimg

विक्रमशीला पुल पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मुंद्रिका बस ने पुल पर तैनात दो सिपाही को मारा धक्का || GS NEWS

AMBA0

बस जप्त, चालक गिरफ्तार नवगछिया। गत शनिवार को पूर्वाह्न करीब 8:10 बजे भागलपुर से सहरसा जाने वाली मुंद्रिका बस रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 39 पी ए 9494 के चालक के द्वारा विक्रमशीला पुल पर तेज गति में लापरवाही से बस चलाते हुए ओवरटेक कर रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो जाने के कारण विक्रमशिला पुल पर ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही बस की चपेट में आ गए और जख्मी हो गए। बस चालक के द्वारा दुर्घटनाकारित करने के उपरांत भी बस को नही रोका तथा बस को तेज गति से भगाने लगा। जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों एवं सड़क पर चल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। वही आगे जाम रहने के कारण पुल पर तैनात अन्य […]

Noimg

दियारा इलाके में फसल लूट को लेकर चली कई राउंड गोलियां, जान बचाकर भागे लोग || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरोमाईल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे बदमाशों ने हथियार के बल पर मकई की फसल लूट ली। विरोध करने पर किसान पर तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पिछले तीन घंटे से पुलिस वहां पर कैंप कर रही है। गणेश यादव, जिन्होंने विक्रमशिला पुल के नीचे अपने खेत में मकई की फसल लगाई थी, ने बताया कि बदमाशों ने जबरदस्ती फसल लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद गणेश यादव जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। औद्योगिक क्षेत्र (जीरोमाईल) थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने दल-बल के […]

Noimg

रोटरी विक्रमशिला और रोटरी विक्रमशिला पिंक ने भागलपुर के नवनिर्वाचित मेयर व उपमेयर का किया सम्मान, काटे गए मेयर के जन्मदिन पर केक || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, 31 दिसंबर 2022 को वर्ष के अंतिम दिन संध्या में पटल बाबु रोड स्थित Neo Fitness Campus में नए अँग्रेजी वर्ष के स्वागत के लिए एक पार्टी रखी गई थी।पार्टी पूर्व उप जिलापाल रोटेरियन प्रवीन सिंह कुशवाहा एवं पिंक क्लब की पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन गायत्री सिंह के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें नव निर्वाचित मेयर Dr. BASUNDHARA LAL एवं उप मेयर Dr. सलाहुद्दीन अहसन सहित दोनों ही क्लब रोटरी विक्रमशीला, रोटरी विक्रमशीला पिंक एवं CMS 85 बैच के सदस्यगण सपरिवार शामिल हुए। सभी संस्था के लोगों ने मेयर एवं उप मेयर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फिर मेयर Dr. BASUNDHARA LAL ने पिंक के सदस्यों के साथ नव वर्ष के आगमन पर केक काटकर जश्न […]

तेतरी जीरो माइल के पास एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – तेतरी जीरोमाइल के पास एनएच 31 पर एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई है. मृतक की पहचान भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी विशु दास के पुत्र 19 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है. नवगछिया पुलिस ने सोमवार को दिन के 12:00 बजे तक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के पिता विशु दास के फर्द बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गई है जिसमें अज्ञात ट्रक के अज्ञात वाहन चालक को आरोपी बनाया गया है. जानकारी मिली है कि रविवार को मनीष कुमार अपने मोहल्ले के ही अरुण कुमार की […]

विक्रमशिला सेतु के रेलिंग पर चढ़ा ट्रेक्टर, एक मजदूर की मौत, चालक फरार|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर ग्यारह और 12 के बीच गुरूवार शाम एक मिट्टी लदा ट्रेक्टर पुल के रेलिंग पर चढ़ जाने के बाद एक मजदूर की गिर कर मौत हो गयी. मृतक भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी 25 वर्षीय पंकज कुमार है. घटना के तुरंत बाद मौके से ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा. जबकि घटना की सूचना मिलते ही जाह्वनी चौक टीओपी प्रभारी हरिकिशोर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव कब्जे में लेकर परवत्ता थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परवत्ता थाना पुलिस ने मृत मजदूर के शव को थाने पर ला कर रखा है. पुलिस स्तर […]

विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से लगा 10 किलोमीटर का लंबा जाम || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से जाम लग गया। जाम काफी लंबा था। जाम पुल से लेकर खगड़ा तक 10 किलोमीटर तक था। पुल के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार थी। जाम में बस, ट्रक, जीप, कार सहित कई वाहन घंटों फंसे रहे। जाम 11 बजे से ही लगा हुआ था। शाम के छह बजे तक क्लियर नहीं हुआ था। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसा हुआ था। रोगी के परिजन किसी तरह आरजू मिन्नत कर आगे बढ़ रहे थे। जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 70 के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया […]

विक्रमशिला सेतु पर देर रात तक ट्रक खराब हो जाने के कारण लगा रहा सुबह तक जाम ||G S NEWS

DESK 04 B0

जाम को लेकर शहर में रहा अफरा-तफरी का माहौल भागलपुर, विक्रमशिला सेतु पर देर रात ट्रक खराब हो जाने के कारण देर रात से ही लगी जाम सुबह तक लगी रही। जाम के कारण हजारों गाड़ियां नवगछिया से लेकर बाईपास और जगदीशपुर तक घंटों जाम में खड़ी रही। वही यात्रियों को जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही ट्रकों की लंबी कतार 10 किलोमीटर तक लग गई। जिसके बाद सुबह पुलिस के द्वारा खराब पड़ी ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया। जिसके बाद धीरे धीरे कर परिचालन शुरू किया गया है। विक्रमशिला सेतु जाम होने के कारण नवगछिया कहलगांव और दुमका की ओर से आने वाली गाड़ियां घंटों जाम में खड़ी रहे। DESK 04 B