Category Archives: व्यवहार न्यायालय

8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों का होगा निष्पादन || GS NEWS

DESK 1010

लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली भागलपुर : 8 मार्च को इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर भागलपुर कहलगांव और नवगछिया में कई बेंच बनाकर किया जा रहा है , इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केसों का निष्पादन हो इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, गौरतलब हो की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निशुल्क केस का निष्पादन किया जाता है ,दोनों पक्षों के लोगों में ना कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है , आपस के रजामंदी से केस का निष्पादन किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चिन्हित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन के लिए जिला एवं […]

सजा के बिंदु पर सुनवाई, अभियुक्त को 5 साल की सजा और 1 लाख रुपए जुर्माना || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, 18 नवम्बर 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक टोटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10ई आर 1764 में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। शाम करीब 5:45 बजे महादेवपुर घाट रोड पर निगरानी रखते हुए विक्रमशिला पुल के पास नंबर 72 के पास पुलिस ने एक टोटो को पकड़ा, जिसमें एक व्यक्ति भागलपुर की ओर जा रहा था। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया और नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामप्रसाद बताया। तलाशी लेने पर टोटो के ड्राइवर सीट के नीचे Royal Son Gold 180 मिली की 45 बोतलें बरामद हुईं। उक्त मामले में अभियोजन की ओर से कुल चार गवाहियां कराई गईं। अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक श्री भोला कुमार मंडल […]

एससी एसटी उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान कहलगांव के तत्कालीन ट्रेनी आईपीएस सहित पांच पर आरोप तय || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र स्थित शिवकुमारी पहाड़ वार्ड संख्या 16 निवासी सरस्वती देवी द्वारा एसएसटी कोर्ट में कहलगांव थाने के केस संख्या 136/2020 में आरोपी को पहचाने के नाम पर देर रात थाने में बुलाकर परिवादी एवं उनके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।इस मामले में न्यायालय ने तत्कालीन प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी सहित चार एसआई क्रमश: पंकज कुमार झा,पुरूषेत्तम कुमार झा,निति कुमारी,एवं जितेन्द्र झा को अरोपी माना है। परिवादिनी के अघिवक्ता वासुदेव पासवान ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा इस मामले में स्पीडी ट्रायल का आदेश पारित किया गया है। DESK 101

Noimg

हाईकोर्ट के निरीक्षी अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 1010

अधिवक्ताओं ने की कई महत्वपूर्ण मांगे नवगछिया : पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी अधिकारी, न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान नवगछिया एसपी प्रेरण कुमार, प्रभारी जन, और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। न्यायमूर्ति सिन्हा के न्यायालय परिसर में प्रवेश करने के साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर नवगछिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समक्ष सात सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान, न्यायमूर्ति सिन्हा ने नवगछिया न्यायालय के विभिन्न कक्षों का दौरा किया और वहां कार्यरत न्यायिक अधिकारियों से मिलकर उनकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने नवगछिया न्यायालय में मौजूद चिकित्सक से उनके कार्यों […]

Noimg

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में जागरूकता कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)। अनुमंडल विधिक सेवा समिति और व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा, अवर न्यायाधीश 02 मो तस्नीम कौसर, और मुंसिफ सह सचिव नीलम कुमारी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाने और सोशल मीडिया पर इसके प्रचार-प्रसार के लिए फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। […]

Noimg

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय कहलगांव परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा, अवर न्यायाधीश 02 मो तस्नीम कौसर एवं मुंसिफ सह सचिव श्रीमती नीलम कुमारी के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व का वाचन किया गया। उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के […]

Noimg

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर लगेगा आर्थिक दंड, भागलपुर में सख्ती शुरू || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है। भागलपुर स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए यातायात नियमों के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी और आर्थिक दंड का भुगतान करना पड़ेगा। खासकर ट्रैफिक उल्लंघन के मामलों में सख्ती बरती जा रही है। अगर आप देश के किसी भी हिस्से में गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उसकी सूचना भागलपुर के कमांड कंट्रोल सिस्टम के तहत संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। भागलपुर जिले में इस प्रणाली की शुरुआत हो चुकी है। भागलपुर जिले में कुल 5 लाख से अधिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों का पंजीकरण है, जिनमें से अब तक 140 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए […]

Noimg

भागलपुर में इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद ||GS NEWS

DESK 1010

**लगातार वारंटी के ऊपर की जा रही कार्यवाही** @ भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार के इस पहल के बाद आरोपियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।पिछले दो दिनों में 56 जगहों पर वारंटियों के घर कुर्की जब्ती हुई। वारंटियों के 50 घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए और करीब 100 से ज्यादा आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार का प्रयास जमीन पर दिखने लगा है। इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती, वारंट और इश्तेहार का सिलसिला जोर पकड़ लिया है। इस त्वरित कार्रवाई को आमजन ईडी और सीबीआई की तरह कार्यवाही कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसके पहले कभी कार्यवाही का यह तरीका पुलिस द्वारा नहीं […]

Noimg

आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस, आरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पण ॥ GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में हत्या के आरोपी प्रमोद यादव के घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को उस वक्त अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, जब आरोपी ने बरारी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या के मामले में प्रमोद यादव पिछले चार वर्षों से फरार था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की। कुर्की के दौरान पुलिस और आरोपी के परिवार वालों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। महिलाओं ने मांगा मोहलत, पर पुलिस रही सख्त कुर्की के दौरान प्रमोद यादव के परिवार की महिलाएं पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाती रहीं कि उन्हें कुछ […]

Noimg

राष्ट्रीय लोक अदालत में 376 मामलों में एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 496 रुपये का समझौता

AMBA0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मामले के निष्पादन को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएनएल के चार मामले में चार हजार रुपये का समझौता हुआ. चार हजार रुपये ऋण वसूली हुई. बैक के ऋण वसूली के 376 मामलों में एक करोड़ 35 लाख 27496 रुपये का समझौता हुआ. 92 लाख, 79 हजार 763 रुपये की ऋण वसूली हुई. समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक 244 मामलों का निष्पादन किया गया. मोटर एक्ट के छह मामले का निष्पादन किया. 45 लाख 50 हजार रुपये का समझौता हुआ. बिजली बिल के 99 मामलों का निष्पादन किया गया. 10 लाख 32 हजार रुपये वसूली हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए पांच पीठ बनाये गये थे. पीठ […]