January 20, 2025
पूर्णिया में सूखे नशे का कारोबार बढ़ा, युवाओं का भविष्य हो रहा अंधेरे में||GS NEWS
DESK 101पूर्णिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सूखे नशे के बढ़ते कारोबार की चिंताजनक तस्वीर सामने आ रही है। यहां के युवा नशे की लत में इस हद तक डूबे हुए हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी और परिवार तक को दांव पर लगा दिया है। मरंगा थाना क्षेत्र के विकास दास ने 10 बार खून बेचकर स्मैक खरीदी, जबकि खचांजी थाना क्षेत्र के समीर ने पैसों की कमी से परेशान होकर अपने ही घर में आग लगा दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड और शौक पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी शुरू की, और फिर नकली स्मैक बनाकर बेचने लगा। इस धंधे में वह इस कदर डूबा कि उसकी जान तक चली गई। पूर्णिया में […]