Category Archives: शिक्षा

मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी // GS NEWS

DESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी।नवगछिया श्रीपुर की छात्रों को बधाई देने वालों का सिलसिला रूक नहीं रहा हैं। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के श्रीपुर हजरपुर टोला निवासी छठु सिंह की पुत्री अंशु कुमारी हैं। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज अंशु के घर पर पहुंच कर बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण भी मौजूद थे। नवगछिया नगर परिषद के मुख्या पार्षद प्रतिनिधि ने प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने भी बधाई दी। डब्लू यादव ने छात्रा के इंटर व स्नातक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा किया हैं। उन्होंने गांव पहुंच कर कहा कि अंशु के इंटर व […]

नवगछिया के ज्ञान कुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर का मैट्रिक परीक्षा में रहा बेहतर परिणाम मधु कुमारी ने 423 अंक लाकर बढ़ाया गांव का मान // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मनिया मोर में स्थित ज्ञानकुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर GMCC का मैट्रिक परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह शिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान का शानदार परिणाम रहा जहां गांव की ही मधु कुमारी ने 423,मोनिका कुमारी 422, अनु कुमारी 421, मोनिका कुमारी 403, विकी कुमार 394, शशि कुमार 365, नेहा कुमारी 326, सुलोचना कुमारी 318, शिवम कुमार 316, अर्चना कुमारी 312, संहसा खां 300, निखिल कुमार 300, विकास कुमार 294, रमन कुमार 280 एवं धीरज कुमार नें 273 अंक प्राप्त किया । वहीं मौके पर सभी परीक्षार्थी का निर्देशक सह शिक्षक द्वारा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । परिणाम से […]

भागलपुर जिले में नवगछिया की बेटी नें किया मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉप के साथ राज्य में छठा स्थान प्राप्त // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – मैट्रिक की परीक्षा में 482 अंक लाकर श्रीपुर गांव की अंशु ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया गया है. नवगछिया के श्रीपुर गांव की अंशु के पिता छट्ठू सिंह दिहाड़ी मजदूर हैं और मां जीरो देवी गृहणी है. अंशु रोज लगभग तीन किलोमीटर साइकिल चला कर पुनमप्रतापनगर हाई स्कूल पढ़ने जाती थी. अंशु ने बताया कि वह नौकरी करना नहीं चाहती है बल्कि स्वरोजगार से जुड़ कर लोगों को नौकरी देने की काबिलियत हासिल करना चाहती है. अंशु ने बताया कि उसकी सफलता में उसके माता पिता परिवार वाले और शिक्षकों की भूमिका है. वह गांव के शिक्षकों से भी ट्यूशन लेती थी और नियमित स्कूल जाती थी. DESK 04 B

नवगछिया के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन||GS NEWS

DESK 04 B0

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया में त्रि दिवसीय आचार्य कार्यशाला के तृतीय दिवस के दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बाबु राय, एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार, और तुलसीपुर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शिव शंकर कुमार शर्मा, चन्द्रकांत झा,कौशल किशोर चौधरी, अंकित कुमार, आचार्या सुधा कुमारी,स्मृति कुमारी,प्रिया कुमारी,नीतम कुमारी, तुलसीपुर के आचार्या मिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, सोनम कुमारी उपस्थित थी। कार्यशाला मे वार्षिक कार्य योजना,प्रतियोगिता, परिणाम, उपलब्धि पर चर्चा, संस्कार केंद्र, सेवा प्रकल्प, नवाचार पाठ योजना निर्माण पर विचार विमर्श हुआ । अंत में आचार्य चन्द्रकांत झा द्वारा कार्यशाला वृत प्रस्तुत किया गया। संघ प्रार्थना के साथ कार्यशाला सम्पन्न […]

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा जिले के कई परीक्षा केंद्रों बिहार अग्नि समन सेवा में अग्निक पद के लिए शांतिपूर्ण माहौल में हुआ परीक्षा संपन्न // GS NEWS

DESK 04 B0

कुछ केंद्रों पर छिटपुट झड़प होती दिखी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा भागलपुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद के लिए परीक्षा संचालित की गई। इस परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां कर रखी थी। जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर जगह शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। नवयुग विद्यालय में कुछ परीक्षार्थियों के अंदर नहीं घुसने देने की बात सामने आई। परीक्षार्थियों का कहना था परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया गया […]

इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए 30 तक करें आवेदन|| GS NEWS

DESK 04 B0

इंटर परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट के लिये अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होने के लिये एक और मौका दिया है। इसके लिये अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा के लिए परीक्षाथियों को ऑन लाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिये इंटरस्तरीय स्कूल व कॉलेज नें आज से आवेदन लिया जा रहा है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने बताया कि स्टूडेंट 30 मार्च तक तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क देना है। प्राचार्य ने बताया कि कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उतीर्ण तो कर […]

टीएमबीयू में स्थाई कुलपति के मांग को लेकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ समिति के तत्वावधान में प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।डॉक्टर योगेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत 3 महीने से फाइलों का अंबार लगा हुआ है ।चाहे वह शिक्षकों का फाइल हो, छात्रों का फाइल हो या कर्मचारियों का फाइल हो ।हस्ताक्षर कराने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। आज के प्रदर्शन के तहत हमलोगों की मांग है जल्द से जल्द स्थाई कुलपति नियुक्त हो नहीं तो यह प्रदर्शन लगातार होता रहेगा। धरना प्रदर्शन में कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। DESK 04 B

इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए 30 तक करें आवेदन|| GS NEWS

DESK 04 B0

इंटर परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट के लिये अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होने के लिये एक और मौका दिया है। इसके लिये अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा के लिए परीक्षाथियों को ऑन लाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिये इंटरस्तरीय स्कूल व कॉलेज नें आज से आवेदन लिया जा रहा है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने बताया कि स्टूडेंट 30 मार्च तक तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क देना है। प्राचार्य ने बताया कि कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उतीर्ण तो कर […]

नवगछिया के साहू परबत्ता हाई स्कूल की पूर्णिमा ने किया भागलपुर जिला टॉप ||GS NEWS

DESK 04 B0

इंटर कला संकाय की परीक्षा में टॉपर कर पूरे जिला का मान बढ़ाया पूर्णिमा कुमारी। साहु परवत्ता निवासी कैलाश साह की पुत्री हैं पूर्णिमा कुमारी। कैलाश साह कहते हैं कि पुत्री ने जिला टापर कर मेरे सपने को साकार कर दिया हैं। पुत्री की सफलता से मेरा सीना चौड़ा हो गया हैं। उसकी पढ़ाई में जितनी भी मेरी सहयोग की आवश्कता होगी मैं उसे पूरा करूंगा। मां सोनी देवी गृहणी हैं। वह भी अपनी पुत्री की सफलता से काफी खुश हैं। बेटी ने पूरे जिला टापर कर मेरा मान बढ़ाया हैं। पिता ने पुत्री को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। पूर्णिमा कुमारी इंटर की परीक्षा में साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परवत्ता में पढ़ाई करती थी। इंटर की परीक्षा […]