Category Archives: शिक्षा

रंगरा : सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर दिया धरना || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा प्रखंड में सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर धरना दिया। परियोजना कार्यालय रंगरा परिसर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पार्वती कुमारी की अध्यक्षता में बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन पटना द्वारा आयोजित चरण बद्ध आंदोलन के तहत 14 से 29 मार्च अपनी 15 सूत्री मांगों के धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें रंगरा प्रखंड परियोजना की सभी सेविका जैसे हर्षदा, लक्ष्मी, ज्योति, रीना, रेखा, आभा, सोनी, आयशा, रंजना, रचना, प्रियंका आदि सेविका ने भाग ली। सेविका का मुख्य मांग मानदेय के बदले वेतन दिया जाय। सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें। इसका मांग पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सभी सेविका सहायिका के द्वारा दिया गया। DESK 04 B

निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र -छात्राओं के बीच होंगी प्रतियोगिताएं||GS NEWS

DESK 04 B0

जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत 23 जनवरी से 15 मार्च तक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई विषयों पर स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें स्लोगन, पोस्टर, गीत, वीडियो मेकिंग और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रतियोगिता होना तय हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान प्रतियोगिता में निजी व सरकारी सभी विद्यालय व महाविद्यालय महाविद्यालय के बच्चे भाग ले पाएंगे, जिसमें ₹200000 से ₹50000 तक की पुरस्कार राशि बच्चों […]

मैट्रिक की परीक्षा में बनारसी लाल कॉलेज में कदाचार करते हुए एक छात्रा धराई||GS NEWS

DESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में एक छात्रा कदाचार करते हुए पकड़ी गई। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलएस कॉलेज नवगछिया में एक छात्रा परीक्षा के दौरान पकड़ी गई। छात्रा को स्पेल कर दिया गया। छात्रा से दो हजार रूपया जुर्माना वसूल करने के पश्चात छोड़ा गया। प्रथम पाली में 130 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थी। 675 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 462 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 367 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 478 छात्रों ने परीक्षा […]

मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली में 124 छात्र छात्राएं हुए अनुपस्थित || GS NEWS

DESK 04 B0

मैट्रिक की प्रथम पाली में 124 छात्र छात्राएं अनुपस्थित हुए। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थे। 678 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 461 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 370 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 479 छात्रों ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में 41 छात्र अनुपस्थित थे। 484 छात्रों ने परीक्षा दिया। प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल नवगछिया में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 270 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल मध्य विद्यालय […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के इकाई संघ का चुनाव हुआ संपन्न, अध्यक्ष प्रियंका कुमारी व उपाध्यक्ष बने दिलीप मंडल||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के इकाई की आम सभा की बैठक आहूत की गई , इस बैठक के बाद इकाई संघ की चुनाव प्रक्रिया भी हुई, चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों के लिए कई दावेदार शामिल थे, सर्वसम्मति से सुंदरवती महिला महाविद्यालय इकाई संग के संरक्षक महेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ,उपाध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव करण राजू ,संयुक्त सचिव विनोद पासवान एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुबोध कुमार सुधांशु, नूतन केसरी ,रामाशंकर शाह ,बबलू यादव, सिकंदर प्रसाद का नाम चयनित किया गया। बताते चलें कि इस चुनाव की प्रक्रिया महासंघ की नियमावली के तहत की गई। यह जानकारी क्षेत्रीय मंत्री तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सुशील मंडल ने दी। DESK 04 B

मैट्रिक परीक्षा हुआ प्रारंभ, भागलपुर जिले में 57 केंद्रों पर 48 हजार छात्र दे रहे हैं परीक्षा || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर : पूरे सूबे में आज से मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ हो गया, भागलपुर जिला अंतर्गत 57 केंद्रों पर 48 हज़ार छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे, परीक्षा दो पारियों में ली जा रही, परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ही ले जाने का आदेश था । क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल ,झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी आदर्श केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया और फूल गुब्बारों से उसे सजाया गया था, साथ ही 25 परीक्षार्थी पर एक विक्षक भी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर जिलाधिकारी के आदेश पर वीडियोग्राफी भी कराई गई, वहीं डीईओ संजय कुमार ने […]

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पूरे शहर में रहा जाम का माहौल, काफी मशक्कत करतें नज़र आई यातायात पुलिस || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आज शहर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर शाहकुंड सुल्तानगंज जगदीशपुर नवगछिया और सबौर कुल छह स्थानों पर भारी वाहन को सुबह रोके गए ,जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की कोई समस्या परीक्षार्थियों को ना झेलनी पड़े परंतु कई जगहों पर जाम का माहौल दिखा जिससे मैट्रिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को व आमलोगो को काफी परेशान हुई । हर चौक चौराहों पर स्कूल बस के बच्चे परेशान दिखे।ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने अपने दल बल के साथ जाम को छुड़ाने में काफी मसक्कत करतें नजर आएं फिर जाकर जाम से लोगों को निजात मिल पाया । DESK 04 B

नवगछिया में 9 परीक्षा केंद्रों पर 6400 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होना है।इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल मुख्यालय में नाें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 6400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 450 वीक्षक लगाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं यहां पर 5500 लड़कियां परीक्षार्थी हैं। जो अलग-अलग साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं 900 छात्र दो केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को […]

मैट्रिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त व शांति ढंग से कराने को लेकर तैयारी पूरी|| GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरे बिहार में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल सदर अंतर्गत कुल 41 केंद्र, अनुमंडल कहलगांव अंतर्गत कुल 7 केंद्र व अनुमंडल नवगछिया अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।कुल मिलाकर 57 केंद्र बने हैं। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा 4 आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें जिला स्कूल एवं क्राइसचर्च स्कूल भी है।सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए सीट नंबर, रोल नंबर चिन्हित कर दिया गया है। बताते चलें कि भागलपुर अंतर्गत जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां की पूरी तैयारी कर ली गई है ,परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त होगा। DESK 04 B

रात्री के पाठशाला में समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था|| GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज़्ज़ा ग्राम कचहरी में नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा रात्रि पाठशाला लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले चलाया जा रहा हैं। जिसमें समाज के ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार एक संस्था हैं। जो बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के नेतृत्व में राज्य के 38 जिलों में शिक्षा सुरक्षा व उधमी को केंद्रित कर चल रहा हैं। सरपंच बतातें हैं कि दिनभर कचहरी के कार्यों से व्यस्तता रहतीं हैं। शिक्षा से जुड़ाव रहा हैं इसीलिए हमनें लेट्स इंस्पायर बिहार संस्था से जुड़कर अपनें समाज के ग़रीब छात्र को निःशुल्क शिक्षा दें रहा हूं। अभी तक 28 बच्चें इस रात्रि पाठ शाला में जुड़ कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें रहें हैं। जल्द […]