Category Archives: शिक्षा

Noimg

शिक्षक दिवस के अवसर पर अच्छे कार्य और अच्छे आचरण को देखते हुए कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित

DESK 040

भागलपुर जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नवनिर्मित नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में अच्छे कार्य और अच्छे आचरण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर दया निधान पांडे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार डीडीसी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम के शुरुआत की गई उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिससे दर्शकों का मन बच्चों ने मोह लिया वहीं किलकारी के बच्चों की प्रस्तुति भी काफी उम्दा थी, […]

Noimg

एलएनएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर का विवि की टीम ने किया निरीक्षण

DESK 040

एलएनएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर का विवि की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में प्रतिकुलपति रमेश कुमार, कुलसचिव गिरिजेश नंदन व महाविद्यालय निरीक्षक संजय झा शामिल थे. जांच टीम ने शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्राओं की उपस्थिति पंजी व अन्य आवश्यक संचिका, पुस्तकालय की जांच की. जांच टीम ने कक्षा पहुंचकर बच्चों को नियमित रूप से महाविद्यालय की कक्षा ज्वाइन करने को कहा. साथ ही कहा कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा. जांच टीम ने प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर को कक्षा में छात्रों की संख्या को बढ़ाने की बात कहते हुए अन्य आवश्यक निर्देश दिये.मौके पर एनएसएस प्रभारी बसंत कुमार, जयंत कुमार,अशोक सिंह, अमृता कुमारी, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

Noimg

बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाला प्रभात फेरी  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को    शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज़ के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाला गया.प्रभात फेरी बिहपुर बाजार और स्टेशन गोलंबर होते हुये विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में अनपढ़ रहकर कभी ना रहना ,नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित ,बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,नारी को भी पढ़ना है ,ज्ञान से आगे बढ़ना है.इस प्रभात फेरी में शिक्षा सेवक ,तालीमी मरकज़ और नामांकित  महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रभात फेरी में शहनाज खातून ,मोहम्मद फरीद ,अब्दुल कादिर ,प्रेमलता देवी ,संजय रजक ,रंजीत रजक ,अभिनंदन कुमार ,गोविंद रजक ,पवन रजक ,सुशील कुमारी समेत अन्य कई शामिल थे. DESK 04 B

रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मालदा, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शिरकत करजमालपुर निवासी श्रेष्ठ गुप्ता को लघु कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। ये तीसरी बार है जब श्रेष्ठ को राज भाषा में सम्मानित किया गया । पीछले साल ही श्रेष्ठ ने क्षेत्रीय निंबध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।इस मौके पर मालदा मंडल के एडीआरएम सुजीत कुमार व राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत रॉय उपस्थित थे।डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में कामकाज करने के बनाए रखें साथ ही और स्थानीय कर्मचारियों को भी इस आदत को बनाए […]

23 लाख रुपये लौटने वाले प्रोफेसर निकलें ’नटवरलाल’, खाते में मात्र 970 रुपये,इस कारण से किया नौटंकी

Barun Kumar Babul0

बिहार के मुजफ्फरपुर में नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ललन कुमार अभी काफी अधिक सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए नटवरलाल को भी पीछे छोड़ दिया है। छात्रों की कम उपस्थिती और नहीं पढ़ा पाने की कसक दिखाते हुए अपना तीन साल का वेतन लौटाने को लेकर चर्चा में आये प्रोफेसर डॉ ललन कुमार ने अब लिखित माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई न होने का आरोप लगाते हुए 23.82 लाख रुपये लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावावेश में ये कदम उठा लिया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया है। प्रोफेसर ने लिखा है कि 3 साल में उन्होंने 6 बार अपनी ट्रांसफर […]