Category Archives: शिक्षा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन हुआ वार्ता व कविगोष्टी का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन वार्ता व कवि गोष्टी का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य विषय था “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम मे स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे वही निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समायोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया इस दो दिवसीय सेमिनार में अंगिका कैसे और भाषाओं से अलग है पर वार्ता हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपना सोध जमा किया ।उस पर भी वार्ता की गई। डॉक्टर योगेंद्र ने कहा यह सेमिनार चार सत्रों में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप […]

अमेरिका -आस्ट्रेलिया के बच्चे भागलपुर के शिक्षक से सीख रहे संस्कृत व हिन्दी // GS NEWS

DESK 04 B0

कर रहे वेद पुराण ,श्रीमद्भागवत गीता व रामचरितमानस का पाठ निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखना चाहते हैं। अंग्रेजी के अलावा उनके बच्चे हिंदी और संस्कृत भी बोलें इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं ।इस सिलसिले में अमेरिका और आस्ट्रेलिया में रह रहे बच्चे भागलपुर के शिक्षक से संस्कृत व हिंदी सीख रहे हैं ।अमेरिका के कैलिफोर्निया के बच्चे भारतीय समय के अनुसार रात्रि साढ़े दस बजे से और ऑस्ट्रेलिया के बच्चे शाम पांच बजे से भागलपुर बरारी पश्चिम टोला के रहने वाले शिक्षक पुंडरीकाक्ष पाठक से ऑनलाइन हिंदी और संस्कृत सीख रहे हैं । मीडिया से बात करते हुए पुंडरीकाक्ष पाठक ने बताया कि अमेरिका कैलिफोर्निया […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार 11 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को किया जा रहा है। इस सेमिनार का मुख्य विषय है “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉक्टर रामप्रवेश सिंह, स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग एवं निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समाजोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। समूह ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत किया एवं सभी अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ व चादर भेंट देकर स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र […]

टीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में हुआ वेबीनार का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क के एच आर के द्वारा बच्चों को फार्मा कंपनी में नौकरी को लेकर जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि कहां-कहां बच्चे जॉब हासिल कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। कंपनी के द्वारा तीन कॉलेजों के छात्रों को वेबीनार के लिए चयनित किया गया था। टीएनबी कॉलेज के भी यूजी और पीजी के छात्रों ने वेबीनार में हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों ने अपनी समस्या और किस तरह से फार्मा कंपनी में नौकरी हासिल की जाए इसकी जानकारी एचआर के द्वारा दी DESK 04 B

नवगछिया में अच्छे नंबर उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया के प्रांगण में दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम रजक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण छात्रों दीपू राजा, नयन कश्यप, हिमांशु कुमार हिमराज, मोहम्मद आरिफ, साजिद अंसारी को सम्मानित किया गया है. जानकारी दी गई कि सभी छात्रों ने सभी छात्रों ने आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया से ही प्राथमिक पढ़ाई पूरी की. भविष्य के लिए पूछे जाने पर सभी छात्रों ने जवाब दिया कि वे इंजीनियरिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय बलराम रजक एवं माता पिता को दिया. DESK 04 B

मैट्रिक परीक्षा में 6वां रैंक लाने वाली अंशु को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है. साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया. संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ […]

स्कुल मे मध्यान भोजन बंद होने पर तेज धुप मे स्कुली बच्चों को भोजन के लिए जाना पड रहा घर,हो रही परेशानी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं । गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे […]

गोपालपुर के आर के एक्सलेंट साइंस कोचिंग का मैट्रिक परीक्षा में रहा शानदार प्रदर्शन, सुमन ने 452 अंक के साथ बढ़ाया कोचिंग का मान सम्मान // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत लत्तीपाकर में स्थित आरके एक्सीलेंट साइंस क्लासेस लत्तीपाकर धराहरा के परीक्षार्थी ने 2022 मैट्रिक परीक्षा में शानदार परिणाम हासिल किया है । इस बाबत कोचिंग के निर्देशक सह अंग्रेजी व विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान का परिणाम पूर्व से भी काफी अच्छा रहा है इस वर्ष सुमन कुमार ने 452 एवं गौतम कुमार ने 446 अंक प्राप्त कर कोचिंग सहित क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है । वही मौके पर कोचिंग के कला के शिक्षक राजाराम सर एवं संस्कृत के बबलू सर एवं गणित के शिव सर ने बताया कि उनके कोचिंग के मनीषा रानी को 430, प्रीति कुमारी को 421, गुलशन कुमार को 415, सोनू कुमार को […]

मदन अहिल्या महिला कॉलेज में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद की अध्यक्षता में कुल ध्वज एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रंगा रंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्या ने सात दिनों तक हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया साथ ही मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं गुलाब के पौधे से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंजली खुशी, संजू ने अपने अपने लोकनृत्य, दुर्गा नृत्य, की प्रस्तुति पर दर्शकों को काफी आनंदित किया। काजल ने शराब बंदी, एवं पर्यावरण गीत गाकर सभी को मनमोहित कितम संध्या कुमारी ने दहेज प्रथा नाटक की प्रस्तुति दी। एनएसएस समन्वयक ने अन्य महाविद्यालय की तुलना में मदन अहल्या महिला […]