Category Archives: श्रधंजलि

शहीद रतन ठाकुर की 6वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित ||GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर भागलपुर। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों में से एक, कहलगांव अनुमंडल के मदारगंज पंचायत के निवासी शहीद रतन ठाकुर की छठी पुण्यतिथि नम आंखों से मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष रविकुमार, जदयू नेता शुभानंद मुकेश, पंचायत के मुखिया प्रभु दयाल साह, और मोकामा सीआरपीएफ से आए एसआई सीताराम मंडल ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि शुभानंद मुकेश ने शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके शहीद होने के समय कहलगांव के विधायक […]

Noimg

NAUGACHIA : रंगरा के शिक्षक रामाकांत मिश्र की माताजी “स्वर्गीय इंदु देवी” का श्रद्धांजलि दिवस पर शोक सभा आयोजित ।।GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया: रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा गाँव के पुवारी टोला हाई स्कूल के समीप शिक्षक रामाकांत मिश्र (गुड्डू सर) की माताजी एवं जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल की नानी, स्वर्गीय इंदु देवी के निधन के बाद उनके द्वादशा कर्म पर श्रद्धांजलि दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई और परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने स्वर्गीय इंदु देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकतश्रद्धांजलि सभा में नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू यादव, कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, पूर्व प्रमुख […]

Noimg

🌟 भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर,जीएस न्यूज़ पर विशेष 🌟 ।। GS NEWS

DESK 1010

आज, 15 जनवरी, हम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन और योगदान भारत के लोकतंत्र, श्रम कल्याण और सामाजिक सुधारों के लिए एक प्रेरणा है। जीवन परिचय:श्री गुलजारीलाल नंदा का जन्म 4 जुलाई 1898 को पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा लाहौर, आगरा और इलाहाबाद विश्वविद्यालयों से प्राप्त की। प्रारंभ में वे अर्थशास्त्र के प्राध्यापक बने और जल्द ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए। 1921 में असहयोग आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के साथ उन्होंने देश सेवा की राह चुनी। स्वतंत्रता संग्राम और समाज सेवा:गुलजारीलाल नंदा ने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन में लंबे समय तक काम किया और श्रमिकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के छात्र का आकस्मिक निधन, शोक सभा आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया के वर्ग-दशम, सत्र 2024-25 के छात्र तंशु कुमार, पिता-शशि कुमार साह, ग्राम-सिंधिया मकन्दपुर, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर का आकस्मिक निधन हो गया । विद्यालय में छात्र की आत्मा की शांति हेतु छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल किशोर जयसवाल, प्रशासक डी.पी सिंह ने शोक व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । AMBA

Noimg

नवगछिया : वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव का निधन || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह अम्बेडकर मंच के आजीवन सचिव रहें 70 वर्षीय कैलाश प्रसाद यादव का निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थें । शुक्रवार को नवगछिया आवास पर उनोहनें अंतिम सांस ली । वहीं इस संबंध में उनके भाई प्रोफेसर सुबोध यादव ने बताया कि उनकी कैलाश बाबू की ख्याति दूर-दूर तक थी । उनलोगों का पैतृक घर धोबिनिया है लेकिन प्रोफेसर कॉलोनी में आवास हो जाने के बाद सब लोग प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया में ही रहते हैं । बताते चलें कि कैलाश प्रसाद यादव की निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर है । नवगछिया नगर व क्षेत्र के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास […]

Noimg

स्वर्गीय रघुनंदन चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया के सिंधिया मकनपुर वार्ड संख्या 5 निवासी व मकनपुर चौक nh31 पर स्थित आरएन पैलेस के संचालक चंदन कुमार एवं बमबम कुमार के पिता स्वर्गीय रघुनंदन चौधरी उर्फ घोलटी चौधरी कौ श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित करने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे । मकनपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस पहुंचकर उनोहनें स्वर्गीय रघुनंदन चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मौके पर स्वर्गीय रघुनंदन चौधरी के पुत्र सह आरएन पैलेस के संचालक चंदन कुमार चौधरी एवं बमबम कुमार चौधरी उपस्थित थे । मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ढाँढस बढ़ाते हुए कहा कि इस दुखी घड़ी में वे उनके साथ हैं उनकी सहानुभूति उनके परिवार से जुड़ी […]

Noimg

नहीं रहीं फ़ूड प्लाजा के संचालक संतोष की माता , 94 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के तेतरी निवासी पूर्व वार्ड सदस्य सह फ़ूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार की माता निर्मला देवी पति स्व० दशरथ प्रसाद सिंह का 94 वर्ष की आयु में शुक्रवार की देर संध्या निधन हो गया । पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि उनकी माताजी लंबे समय से बीमार चल रही थी और शुक्रवार की देर संध्या उनका निधन हो गया । स्वर्गीय निर्मला देवी ने अपने पीछे एक पुत्र संतोष कुमार 6 पुत्री के अलावे के एक पौत्र, दो पौत्री सहित भरा परिवार छोड़ गई है । वहीं निधन की जानकारी मिलते ही इलाके के राजनीति, समाजसेवी व गणमान्य सहित व्यापार से जुड़े हुए लोगों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की जा रही हैं, अंतिम दर्शन हेतु […]

पुण्यतिथि पर भवानीपुर के पूर्व दिवंगत मुखिया को दी गई श्रद्धांजलि|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दिवंगत दीपक शर्मा उर्फ शिकारी शर्मा को पंचायत के लोगों ने उनके पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया । बताते चलें कि करोना महामारी के कारण विगत 2021 में पूर्व मुखिया कोरोना के संक्रमित हो गए थे वह लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया था उनके पुण्यतिथि पर उनके भाई सह वर्तमान मुखिया मुकेश शर्मा द्वारा उनके तेलीय चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर नम आंखों से उन्हें याद किया गया । वहीं मौके पर भवानीपुर पंचायत के उप मुखिया अनंत कुमार, जिंदल कुमार सीताराम यादव कन्हैया कुमार रंजीत कुमार अमोद कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे । DESK 04 B