Category Archives: समस्या

नवगछिया : रंगरा पीएचसी पहुंचे सीएस, अनुपस्थित मिले दो चिकित्सक || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया प्रतिनिधि : भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने रंगरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में दो चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब मिले. सीएस ने कहा कि दोनों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. दूसरी तरफ निरीक्षण के क्रम बात सामने आयी कि एक मरीज से खुशबक्ती के नाम से रकम की वसूली की गयी है. सीएस ने मरीज से सघन पूछताछ की तो मरीज ने कहा कि उसने स्वेच्छा से रकम पीएचसी के एक कर्मी को दिया है. हालांकि बार बार पूछे जाने पर भी मरीज रकम लेने वाले कर्मी का नाम बताने में असमर्थ रही. सीएस ने कहा कि लेबर रूम और वार्ड का रख रखाव और साफ सफाई की व्यवस्था ठीक थी. सीएस ने कहा […]

नवगछिया के रंगरा में 204 पंचायत शिक्षकों के फोल्डर गायब, बर्खास्तगी की लटकी तलवार || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – रंगरा प्रखंड में 204 पंचायत नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. परन्तु सभी 204 पंचायत शिक्षकों के फोल्डर गायब है. गोपालपुर प्रखंड में 236 पंचायत शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 201 शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को पूर्व में जाँच हेतु उपलब्ध करवा दिया गया है. परन्तु सुकटिया के पंचायत के 32 ,अभिया पचगछिया पंचायत के 13 व डुमरिया चपरघट पंचायत के 21 पंचायत शिक्षकों के फोल्डर गायब हैं. पटना उच्च न्यायलय के निर्देश के आलोक में सभी पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित कागजात तय समय के अन्दर निगरानी जाँच विभाग को उपलब्ध करवाना है. मिली जानकारी के अनुसार फोल्डर जमा नहीं देने वाले गोपालपुर व रंगरा के ततकालीन पंचायत सचिवों पर वर्ष 2018 में मामला दर्ज करवाया गया […]

ढोलबज्जा : राशन कार्ड धारियों के बीच बांटे 750 ग्राम चना, लाभुकों ने किया जमकर हंगामा || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा: गुरुवार को ढोलबज्जा में, राशनकार्ड धारियों के बीच चना का वितरण करने आए नवगछिया, तेतरी व श्रीपुर से डीलरों उपेंद्र यादव, सुबोध कुमार राय के सामने हीं वहां के लाभुकों ने जमकर हंगामे किया. हंगामे कर रहे लाभुकों का कहना था कि- वितरण करने आए डिलर बिना किसी जविप्र की दुकान पर आए हीं सेवल यादव के बसावटों पर चना वितरण करने लगा. जहां 770 ग्राम ही चना राशन कार्ड धारियों को दे रहा था. जिसको लेकर लोगों ने जब हंगामे करना शुरू किया तो वितरक वहां से वापस भाग निकले। अभी भी सैकड़ों लाभुकों को मिलने वाले प्रति एक किग्रा चना से वंचित हैं. वहीं उक्त बातों को लेकर एमओ से संपर्क करना चाहा उनसे बात नहीं हो […]

नवगछिया : विधायक ने सुनी लोगों की फरियाद || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : बिहपुर विधान सभा विधायक ई.कुमार शैलेंद्र ने बुधवार को खरीक प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित कर क्षेत्र के लोगों की फरियाद सुनी. इस अवसर पर क्षेत्र के तकरीबन पांच सौ से अधिक लोगों ने जनता दरबार में विधायक से अपनी अपनी समस्याओं के लिए आवेदन दिया. फरियादियों ने प्रखंड और अंकल मेंबिचौलियो और दलालों का दबदबा होने और बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होने की शिकायत की.विधायक ने लोगों को सही समय पर सही काम करने का फरोसा दिया. इस अवसर पर विधायक के साथ खरीक बी डी ओ सुधीर कुमार,अंचल अधिकारी निशांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. DESK 02

गोपालपुर : तीन ममता को एक महीने के लिए कार्य करने से किया वंचित || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – प्रसूताओं से अवैध वसूली व बिना चिकित्सक की जानकारी के प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को सूई लगाने की शिकायत पर पीएचसी गोपालपुर की तीन ममता स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं को एक महीना के लिए कार्य करने से वंचित रहने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि कई बार शिकायत मिलने पर मौखिक व लिखित हिदायत ममता को प्रसूताओं से अवैध वसूली नहीं करने व इंजक्शन वगैरह नहीं लगाने की निर्देश दिया गया था. परन्तु इसके बावजूद प्रसूताओं से अवैध वसूली करने व इंजक्शन लगाने की लिखित शिकायत मिलने पर तीन ममता पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्रसूताओं से अवैध वसूली करने वालों पर कठोर कार्रवाई […]