December 24, 2020
ढोलबज्जा : राशन कार्ड धारियों के बीच बांटे 750 ग्राम चना, लाभुकों ने किया जमकर हंगामा || GS NEWS
DESK 02ढोलबज्जा: गुरुवार को ढोलबज्जा में, राशनकार्ड धारियों के बीच चना का वितरण करने आए नवगछिया, तेतरी व श्रीपुर से डीलरों उपेंद्र यादव, सुबोध कुमार राय के सामने हीं वहां के लाभुकों ने जमकर हंगामे किया. हंगामे कर रहे लाभुकों का कहना था कि- वितरण करने आए डिलर बिना किसी जविप्र की दुकान पर आए हीं सेवल यादव के बसावटों पर चना वितरण करने लगा. जहां 770 ग्राम ही चना राशन कार्ड धारियों को दे रहा था. जिसको लेकर लोगों ने जब हंगामे करना शुरू किया तो वितरक वहां से वापस भाग निकले। अभी भी सैकड़ों लाभुकों को मिलने वाले प्रति एक किग्रा चना से वंचित हैं. वहीं उक्त बातों को लेकर एमओ से संपर्क करना चाहा उनसे बात नहीं हो […]