Category Archives: समस्या

गोपालपुर : गंगा किनारे से सफेद बालू के अवैध कारोबार पर छापेमारी कर पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया पुलिस ने बुधवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निकट अवैध रुप से सफेद बालू का उठाव कर काला कारोबार करने पर छापेमारी कर पुलिस ने मौके पर से तीन -चार ट्रैक्टर टेलर को सफेद बालू सहित पकड कर गोपालपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी अभियान की भनक गोपालपुर पुलिस को नहीं लगने दी गई थी. छापेमारी के दौरान स्वयं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गोपालपुर थानाध्यक्ष को जहाज घाट पर बुलाया. बताते चलें कि दर्जनों ट्रैक्टरों के द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दिन रात गंगा नदी के किनारे से सफेद बालू व मिट्टी […]

नवगछिया के ख़रीक में टेंपो पर लदा मिला 576 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के ख़रीक में  मंगलवार देर शाम भागलपुर उत्पाद विभाग की टीम ने खरीक चौक के समीप यात्री शेड के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक टेंपो जब्त किया. टेंपो की जब तलाशी ली गयी तो उस पर लदे बोरे में छिपाकर ले जाया जा रहे विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर टेंपो पर सवार दो लोग भागने में सफल रहे. उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में शराब लेकर भाग रहे टेंपो को जब्त किया गया है. उस पर लदे बोरे से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की बोतलों पर वनली फॉर सेल इन झारखंड का […]

नवगछिया : राजेन्द्र कॉलोनी में चोरी आठ मोटर चुराये || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना के राजेन्द्र कॉलोनी वार्ड छ: में नीरज जयसवाल के मकान में रखा आठ मोटर पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में पीड़ित प्रशांत कुमार ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराया है. चोरी की जानकारी सुबह होने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव,पार्षद प्रतिनिषि मनीष सिंह सहित आसपास के लोगो की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. प्रशांत ने बताया कि चोरों ने दरबाजे पर लगा ताला खोलकर चोरी कर लिया है. घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग इस बात को लेकर आश्चर्य चकित है कि ताला खोलकर आठ आठ मोटर की चोरी कैसे कर ली गयी. चोर बिना गाड़ी अथवा ठेला का इसे कैसे ले […]

नवगछिया : होल्डिंग टैक्स वसूल करने आए नगर पंचायत के कर्मियों का स्थानीय लोगों ने किया विरोध || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – टीचर्स कॉलोनी नया टोला नवगछिया वार्ड 23 केपुर्बी भाग संस्कृत कॉलेज के निकट, बजरंगवली मंदिर परिसर में होल्डिंग टैक्स वसूल करने आए नगर पंचायत के कर्मियों को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नगर पंचायत के तरफ से उन लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है तो वह लोग होल्डिंग टैक्स क्यों भरेंगे. नगर पंचायत के दो कर्मचारी संजय कुमार झा एवं अमित कुमार द्वारा शिविर लगाकर होल्डिंग टैक्स वसूल किया जा रहा था कि इसी समय कुछ स्थानीय लोगों ने आकर टैक्स वसूली का विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों पर विरोध का कोई असर नहीं पड़ रहा था और वे अपना […]

नवगछिया : 24 को जिला मुख्यालय में धरना देंगे ट्रक मालिक || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : बिहार सरकार के द्वारा 16 दिसंबर को गजट के माध्यम से 14 एवं उससे ऊपर चक्का वाले वाहनों पर बालू गिट्टी के धुलाई पर रोक लगाए जाने को लेकर ट्रक मालिकों ने इसका विरोध जताया है. मंगलवार को भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रक मालिकों ने नवगछिया में बैठक आयोजित की गई. ट्रक मालिक ने कहा कि यह कानून ट्रक मालिकाओं के हित के में नहीं है. बैठक में ट्रक मालिकों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि अगर यह कानून सरकार वापस नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे. इसको लेकर 24 दिसंबर को ट्रक मालिक भागलपुर जिला कार्यालय में धरना देंगे. साथ ही 28 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना में भाग […]

नारायणपुर : पांच जनवरी को पुनर्वास के लिए धरना देगा दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – गंगा कटाव से पीड़ित परिवार जो रेलवे लाईन किनारे एवं 14 नंबर सड़क किनारे सन 1976 में गंगा के कटाव से कई गांव गंगा नदी में विलीन हो गया था. सरकार के द्वारा कई गांव के विस्थापितों को पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया कराया गया है. लेकिन अभी भी करीब तीन सौ परिवार ऐसे हैं जो भारत सरकार एवं बिहार सरकार की जमीन पर जैसे तैसे घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं. इसलिए विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने के लिए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद ने नारायणपुर अंचलाधिकारी को बिहार के मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देते हुए कहा है कि पांच जनवरी 2021 को […]