Category Archives: समस्या

नवगछिया में एक जनवरी से शहर में सख्ती से लागू होगा नो एंट्री, मिलेगा जाम से निजात || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया शहर में जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से इस दिशा में ठोस पहल उठाए गए है. शहर की जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने नगर पंचायत नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं नवगछिया बीडीओ के साथ बैठक कर निर्णय इस दिशा में अहम निर्णय लिए है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि शहर में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही. बाजार में ट्रक, ट्रैक्टर बेरोकटोक प्रवेश होते रहते हैं. जिसकी शिकायत आम लोगों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से मिलती रही है. एसडीओ ने जाम की समस्या के निदान को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया था कि शहर में प्रवेश मार्ग पर […]

नारायणपुर : मारपीट,प्राथमिकी,दो को भेजा जेल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मालाकार टोला नारायणपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ था .मारपीट को लेकर जख्मी चौहद्दी निवासी राजकुमार साह ने पड़ोसी चकरामी निवासी विजय मालाकार, विनय मालाकार, बुलबुल कुमारी, कोको मलाकार, खुशबू देवी, रानी देवी के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त विजय मलाकार एवं उसके पुत्र कोको मलाकार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया. DESK 02

नवगछिया : ट्रेजरी व गोपालपुर प्रखंड एवं अंचल के लिपिक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन स्थगित, पूछा स्पष्टीकरण || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया ट्रेजरी ऑफिस, गोपालपुर प्रखंड, अंचल, मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय से लिपिक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित लिपिक व कर्मी का एसडीओ ने एक दिन का वेतन स्थागित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. सर्व प्रथम उन्होंने नवगछिया कोषागार कार्यालय के निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोषागार कार्यालय के लिपिक प्रीतम कुमार अनुपस्थित पाए गए. कार्यालय में उपस्थित लिपिक पंकज कुमार ने बताया के लिपिक प्रीतम कुमार भागलपुर से आते हैं. इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय गोपालपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लिपिक श्रीकांत सिंह, कैलाश हरिजन, कार्यालय परिचारी सत्यनारायण ठाकुर अनुपस्थित थे. उपस्थित कर्मियों ने […]

नवगछिया – शिक्षक के मोटरसाइकिल के झोले में रखे दो लाख रुपये को चोरों ने उड़ाया || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया शहर के मेन रोड के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपये की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल बंधे झोले में रखा दो लाख रुपये को झोला काट कर झोला सहित उड़ा ले गए. घटना के संदर्भ में शिक्षक कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में शिक्षक है. गुरुवार को दोपहर वे समय नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये की निकासी की थी. पैसे की निकासी करने के बाद झोले में पास रख कर अपनी लाल रंग की हिरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया. इसके […]

नवगछिया : 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, जिला पार्षद ने पुलिस व्यवस्था पर उठाया सवाल || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में हुए कृष्ण देव साह उर्फ मतवाला हत्याकांड मामले में घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मालूम हो कि हत्याकांड में मृतक के पुत्र ने चार लोगों को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रंगरा के जिला पार्षद शबाना आजमी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन हत्याओं और अन्य जघन्य वारदातों के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस यथा स्थिति वाद की शिकार है. शबाना आजमी ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग की व्यवस्था करने की मांग की है साथ ही हत्याकांड में संलिप्त सभी […]