Category Archives: समस्या

Noimg

नवगछिया :नवगछिया में पाना मशाला दुकान में लाखों की चोरी // GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा पान मशाला दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान में हुई चोरी के संदर्भ में दुकानदार थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी राजकुमार चौरसिया ने थाना में आवेदन दिया है. दुकानदार राजकुमार चौरसिया ने बताया कि मेरी दुकान की गुमटी दुर्गा मंदिर रोड कुएं के पास है. बुधवार को रात्रि में करीब 10:00 बजे मैं अपना दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह 6:00 बजे मुझे बाजार से फोन आया कि आपके दुकान का ताला तोड़कर चोरी हो गई है. मैं अपने पुत्र साथ तुरंत अपने दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ. दुकान के सभी सामान बिखरे […]

Noimg

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु से रंगरा तक दिन भर लगा रहा जाम, कई यात्री वाहन और कई एम्बुलेंस जाम में फंसे

B BABUL0

गुरुवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर रंगरा तक दिन भर जाम लगा रहा. जगतपुर गांव के पास विक्रमशिला सेतु पथ पर एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था जिसके बाद कुछ देर बाद ही विक्रमशिला सेतु जाम के जद में आ गया तो देखते ही देखते रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दोपहर बाद तक विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया गया था तो देर शाम तक नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में आने वाले राजमार्ग 31 पर वाहन रैंग रहे थे. जाम के कारण रास्ते में कई एम्बुलेंस भी फंसे हुए थे. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से प्रसूता को मायागंज ले कर जा रहा एम्बुलेंस भी जाम में फंस गया था. एम्बुलेंस चालक […]

नवगछिया के भवानीपुर साहू टोला में वोट देनें को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट कई जख्मी // GS NEWS

B BABUL0

रंगरा के भवानीपुर साहू टोला गांव में दो राजनीतिक दलों में वोट देने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने की सूचना है. घटना के बाद घायल लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रंगरा को भी थाना पहुंचे जहां से पुलिस ने सबों को इलाज के लिए रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जब इलाज करा कर दोनों पक्ष थाना लौटे तो वहां पर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है. रंगरा के थाना अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की सूचना मिली लेकिन मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया और जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो पता चला कि दोनों पक्षों ने […]

नवगछिया: अनियंत्रित हाइवा के धक्के से लोजपा कार्यकर्ताओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, छः कार्यकर्ता घायल,हाइवा का चालक गिरफ्तार

B BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुभम धर्मकांटा के समीप एक अनियंत्रित हाइवा के धक्के से लोजपा कार्यकर्ताओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना में पांच लोजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीन घायलों का इलाज नवगछिया के एक निजी अस्पताल में कराया गया है जबकि दो घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घायलों में नवगछिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नागे भगत, रामनगीना भगत, शेख इस्लाम, गुड्डू पान वाला, शेख मुख्तार, सिंधिया मकंदपुर निवासी बद्री साह शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके से भाग से चालक पीरपैंती परसबन्ना निवासी उदय गौस्वामी उर्फ लड्डू गौस्वामी को धर दबोचा है. चालक ने बताया कि एक […]

नवगछिया: मध्य विद्यालय सकुचा में वर्ग कक्ष में रखा है भुट्टा, प्रधानाध्यापक ने नवगछिया के थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग

B BABUL0

मध्य विद्यालय सकुचा में वर्ग कक्ष में अनाधिकार रूप से ग्रामीण नागेश्वर यादव और सुधीर यादव में अपना बैसाखी भुट्टा रख दिया है. मालूम हो कि यह विद्यालय प्रशासनिक स्तर से मतदान केंद्र के लिए चयनित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने नवगछिया के थानाध्यक्ष अमर विश्वास को एक लिखित आवेदन देकर मामले में कार्यवाई करने की मांग की है. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि वर्ग कक्ष में भुट्टा रहने से मतदान कर्मियों को रहने या मतदान कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. थानाध्यक्ष ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. B BABUL

नवगछिया: शहर के नया टोला टीचर्स कॉलोनी में 50 घरों में घुसा सीपेज का पानी, डेंगी नाव से घर आ जा रहे हैं लोग

B BABUL0

नवगछिया शहर के नवगछिया शहर के नया टोला टीचर्स कॉलोनी में 50 घर सीपेज वाटर से डूब गए हैं. कॉलोनी के हालात ऐसे हैं कि कॉलोनो के आवागमन के सारे मार्ग पर पांच फीट से भी ज्यादा जलजमाव है. ऐसे में लोग आवाजाही और अपनी दैनिक जरूरतों की सामानों को लाने के लिये डेंगी नाव या फिर घिरनाव का प्रयोग कर रहे हैं. लोगों के घरों में भी पानी है. लोग बिछावन के लिये लगाए गए चौकी या फिर पलंग पर ही बैठ कर दिन काट रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से ऐसे हालात हैं. मालूम हो कि टीचर्स कॉलोनी नवगछिया का सबसे निचला इलाका है. फिलहाल यहां पर जलनिकास करने के लिये […]