Category Archives: समस्या

संक्रमण की चपेट में अब बिहार के CRPF मुख्यालय, एक सौ से अधिक जवान संक्रमित GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में अब पटना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का बिहार सेक्टर मुख्यालय भी आ गया है। वहां के करीब सौ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालात पर शीघ्र काबू नहीं पाया गया तो बड़ी संख्या में जवान व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। विभिन्न सेंटरों में चल रहा संक्रमित जवानों का इलाज बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अबतक हजारों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हफ्ते भर पहले तक आशियाना-दीघा रोड स्थित सीआरपीएफ के सेक्टर मुख्यालय में कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमित राजीव नगर इलाके के पास स्थित सीआरपीएफ के सेक्‍टर मुख्‍यालय को भी कोरोना ने चपेट […]

मलेरिया और टाइफाइड का भी खतरा बढ़ा कोरोना के साथ, सफाई की मॉनिटरिंग नहीं GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* नगर आयुक्त और उपनगर आयुक्त के होम क्वारेंटाइन में, सड़कों व गलियाें से नहीं उठ रहा कचरा * शहर के गलियों में नहीं हाे रहा छिड़काव, बढ़ रहे हैं मच्छर भागलपुर: शहर में काेराेना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन बरसात के माैसम में शहर में नगर निगम के सफाई व्यवस्था की जाे हालत है उसमें मच्छर जनित बीमारियाें के बढ़ने का खतरा उत्पन्न हाे गया है। सड़काें व गलियाें से समय पर कचरा नहीं उठ रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था की माॅनिटरिंग सिस्टम फेल हाे गया है। नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त काेराेना के कारण हाेम क्वारेंटाइन में हैं। सड़काें व गलियाें छिड़काव नहीं हाे रहा है। इससे मच्छराें की संख्या बढ़ रही है। इससे […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही

PUJA JHA0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया – नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्कनवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक […]

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में बढ़ेगी मुसीबत, अधिकांश बेड भरा

PUJA JHA0

भागलपुर जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब परेशानी बढ़ती जा रही है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू भी कोरोना संक्रमित मरीजों से भर चुका है। ऐसी स्थिति में अब यहां मरीजों को कहां रखा जाए यह समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके साथ ही कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस कारण यहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों को मंगलवार को बिना सैंपल लिये लौटा दिया गया । इसके साथ यहां जूनियर व सीनियर चिकित्सकों में भी ड्यूटी को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जूनियर डॉक्टर चाहते हैं कि कोरोना वार्ड में सीनियर चिकित्सकों की भी सेवा ली जाए। अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ड्यूटी चार्ट पर […]

स्टूडेंट की मौत के बाद किर्गिस्तान में फंसे 2000 बिहारी मेडिकल स्टूडेंट दहशत में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी लगातार बढ़ते जा रही है। हर कोई परेशान है। किर्गिस्तान में एक बिहारी छात्र की मौत के बाद वहां मौजूद अन्य बिहारी छात्रों में दहशत है। छात्र घर लौटने के लिए बिहार सरकार से बार-बार गुहार लगा रहे हैं। पिछले कई दिनों से किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र बिहार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। एशियन मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य कॉलेज में बिहार के अलग-अलग जिलों के करीब 2000 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कोरोना के कारण स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। किर्गिस्तान सरकार ने छात्रों को घर जाने का निर्देश दे दिया है। किर्गिस्तान से भारत […]

नारायणपुर क्षेत्र में समस्या की भरमार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के चकरामी निवासी युवा नेता सह समाजसेवी चंन्द्रप्रकाश झा उर्फ चिक्कू ने भागलपुर जिलापदाधिकारी को पत्र लिखकर नारायणपुर क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाते हुए निदान के लिए पहल करने की मॉग की है। समस्या को बताते हुए युवा नेता ने कहा कि नारायणपुर के स्टेशन रोड एवं बसस्टैंड से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली जर्जर सड़क, रायपुर से कुशाहा एवं पहाड़पुर को जोड़ने वाली जर्जर सड़क यूको बैंक शाखा नारायणपुर के पास मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का जलजमाव एवं मधुरापुर बाजार में बापु द्वार चौक,यदुवंशी चौक व एमआरटी मॉल के पास शोचालय का निर्माण,मधुरापुर बाजार एवं रेलवे स्टेशन के दोनों और अतिक्रमण को लेकर सहित अन्य समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्थानीय पदाधिकारी […]

महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोराना पॉजिट‍िव होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है […]

अब बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में कोरोना वायरस की संख्या प्रति प्रत्येक दिन बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए अब राज्य के सभी सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने निर्देश जारी किया है। कोरोना के लिए डेडिकेटेड एनएमसीएच पटना, एएनएमसीएच गया और जेएलएनएमसीएच भागलपुर को छोड़कर अन्य सभी छह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षक को इस संबंध में प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि अपने-अपने संस्थान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलग भवन को चिन्हित करें और उनमें सौ-सौ आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करें ताकि वहां कोरोना मरीजों का […]

सड़कों पर थम नहीं रहा लोगों की आवागमन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Bhagalpur : लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही थम नहीं रहा है। किसी न किसी बहाने से लोग सड़कों पर दिखने लगे है। शनिवार को ततारपुर, स्टेशन चौक, डीएन सिंह रोड, खलीफाबाग, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी में काफी संख्या में लोग दिखे। बाइक से लेकर पैदल भी लोग सड़कों पर आते जाते दिखें। हालांकि पुलिस कर्मियों के द्वारा चौराहों पर रोका-टोका जा रहा था। मगर लोग अपनी-अपनी समस्या सुनाकर आगे बढ़ रहे थे। ततारपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने दर्जनों ऑटो आकर लगी हुई थी। जो यात्रियों को बिठाकर विभिन्न इलाके आ जा रहे थे। वहीं तिलकामांझी चौक पर भी लोगों को रोका जा रहा था। इसके बाद भी लोगों की संख्या कम नहीं हो पा […]

दो प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक बदहाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से बदहाल होकर अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है.बताते चलें कि अभिया बाजार नवगछिया बाजार बसने से पूर्व इस इलाके का महत्तपूर्ण बाजार हुआ करता था.नवगछिया बाजार के अधिकांश मारवाडी समाज के व्यववसाई अभिया बाजार से पलायन कर नवगछिया को अपना आशियाने बनाये हैं। लत्तीपाकर से अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से रखरखाव के अभाव में जीर्ण -शीर्ण हो गया है.काफी जद्दोजहद के बाद लोकसभा चुनाव के करीब छह माह पूर्व स्थानीय जदयू विधायक सह सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज ने इस सडक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया .उसके बाद सडक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ […]