Category Archives: समस्या

Noimg

भागलपुर में डेंगू से भयावह हुई स्थिति अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में डेंगू से स्थिति भयावह होती जा रही है. लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मायागंज अस्पताल में भर्ती डेंगू के 7 मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं भागलपुर के सदर अस्पताल में डेंगू के 17 नए मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रबंधक अलर्ट मोड में नजर आ रही. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और दवाई उपलब्ध है । DESK 04

Noimg

नवगछिया के महदतपुर मध्य विद्यालय में हुआ भोजन विषाक्त, सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, अनुमंडलीय अस्पताल में मची अफरा-तफरी

Barun Kumar Babul0

छिपकली को देख प्रधानाचार्य बोले – है बैगन की डंडी रणवीर कश्यप, नवगछिया नवगछिया के मध्य विद्यालय महद्दतपुर उत्तरी में 200 सौ से अधिक बच्चे मिड डे मिल का खाना खाने से बीमार हो गए। आनन -फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि मिड डे मील खाने के बाद 200 सौ से अधिक बच्चे हुए बीमार। जिसके बाद इलाके मेंअफरा-तफरी मच गया। मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चे हुए बीमार जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को स्कूल में मिड डे मील खाने में तालिका के अनुसार चावल, दाल और सब्जी बच्चों को खिलाया गया। बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद 4 बजे कोचिंग गए थे वहीं एक […]

Noimg

सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर भयानक जाम लगा रहा. जाम का कारण बरारी और हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की आवाजाही है. गुरुवार को सुबह से ही सेतु, सेतु पथ और सेतु पथ का ब्रांच रोड जाम की जद में था. वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. बड़ी संख्या में वाहन चालक और यात्री सात – सात घंटे जाम में फंसे रहे. जाम को देखते हुए दोपहर बाद से ही नवगछिया से भागलपुर की ओर वाहन चालक नहीं जा रहे थे. दूर दराज के कई वाहन यात्रियों को जाह्नवी चौक पर ही छोड़ कर लौट गए. जिसके बाद पैदल ही पुल पार कर भागलपुर पहुंचे तो दूसरी […]

मिठाई दुकान में हो रहा था घरेलू गैस का उपयोग, नवगछिया थाने में केस दर्ज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मिल टोला के समीप स्थित सोनी डेयरी मिठाई दुकान में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की छापेमारी के दौरान मिठाई दुकान सोनी डेयरी से दो घरेलू गैस सिलेंडर को उपयोग करते हुए पकड़ा । जिसमें एक सिलेंडर खाली था व दूसरे में लगभग 10 किलो गैस भरा था । वही नवगछिया प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार के लिखित बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें नवगछिया के मिल टोला के समीप स्थित सोनी डेयरी के संचालक जगतपुर निवासी विवेकानंद यादव उर्फ़ कक्कू और राजेंद्र कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । बताते चलें कि सोनी डेयरी में घरेलू गैस सिलेंडर छापेमारी के बाद नवगछिया शहर […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कोसी कटाव पीड़ित से किया मुलाकात , कहा – करूंगा जल्द मुख्यमंत्री से बात, उठाऊंगा आपके हक की आवाज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके, पूरे गांव के लोगों को खाने पर भी पड़ गए हैं लाले भागलपुर। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम […]

शिक्षक स्थानांतरण को लेकर जमकर किया हंगामा, बीईओ को ग्रामीण महिलाएं ने बनाया घंटों बंधक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज के भीरखुर्द पंचायत मे सोमवार के दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उधाडीह का निरक्षण करने पहुचे।इसकी खबर ग्रामीणों को मिलने पर भीरखुर्द पंचायत के ग्रामीण महिला एकजुट होकर विद्यालय पहुचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती को घंटों बंधक बना लिये गए।ग्रामीण महिलाओं ने ग्रामीण शिक्षकों का स्थानतरण को लेकर जमकर हंगामा किया और कहा कि जबतक ग्रामीण शिक्षक का स्थानतरण नहीं होगा तबतक आपको विद्यालय मे बंधक बनाए रखेंगे ऐसी बात कहने पर शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने इसकी सूचना बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को समझा बुझाकर मामला को शांत कराते हुए पदाधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं […]