Category Archives: समस्या

महिला की डिग्री पर 15 साल साल तक नौकरी करते रहे गुरुजी|| GS NEWS

DESK 04 B0

निगरानी विभाग द्वारा कराए गए जांच में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलूडीह में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र पासवान पिता संतु पासवान ग्राम हरियाधी का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है। सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के बाद निगरानी विभाग के आदेश के आलोक में चकाई पुलिस ने कांड संख्या 64/ 22 दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रखंड के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग द्वारा चकाई थानाध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निगरानी विभाग को उक्त शिक्षक के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला […]

भागलपुर में फ‍िर मिले दो बम, 20 दिन पहले धमाके में 15 लोगों की हो गई थी जान || GS News

DESK 04 B0

ललमटिया इलाके के गोलदार पट्टी से देर रात पुलिस ने एक गली से खंडर नुमा परती जमीन पर से दो जर्दा नुमा डिब्बा बम बरामद किया है । देर रात पहुंचे नाथनगर इंस्पेक्टर मु .सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दोनों जर्दा के डब्बा को जप्त कर एक बाल्टी में पानी डालकर रख दिया है। हालांकि इस डब्बे के अंदर विस्फोटक पदार्थ है या नहीं इसकी जांच नहीं की गई है। ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि बम है या सिर्फ खाली डब्बा। पुलिस ने रात में ही इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है।लेकिन किसी को रखते हुए नहीं देखने की बात कही। वहीं कुछ स्थानीय लोग […]

विश्व जल दिवस आज:विश्व जल दिवस काे मनाने की मुख्य वजह स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल और उसका संरक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

22 मार्च यानी मंगलवार काे विश्व जल दिवस है। सभी काे स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल और उसका संरक्षण इस दिन काे मनाने की मुख्य वजह है। इस साल भागलपुर समेत पूरे सूबे में मार्च से ही भीषण गर्मी शुरू हाे गई है। शहर में पेजयल के दाे मुख्य स्राेत हैं। एक गंगा और दूसरा ग्राउंड वाटर। लेकिन दाेनाें की स्थिति ही अलार्मिंग है। गंगा में शहर के हनुमान घाट के पास 15 साल पहले मार्च में नाव व जहाज से ही पार हाे सकते थे, लेकिन अभी वहां कमरभर ही पानी है। महिलाएं दियारा से घास लाने के लिए पैदल ही उस पार चली जाती हैं। गंगा का जलस्तर कम हाेने के कारण बरारी वाटर वर्क्स के इंटेकवेल तक पानी […]

अधिकारियों की लापरवाही के कारण अधेड़ व्यक्ति की शव कई घंटों से रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ था लोगों में आक्रोश || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।भागलपुर, संत जोसेफ स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के पोल संख्या पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।मृतक व्यक्ति की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज नया टोला निवासी मोहम्मद सकुर जिसकी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है।वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे।मृतक अपने पीछे 7 पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए।थाना,रेलवे के क्षेत्राधिकार को लेकर रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 307/07 व307/08 के बीचोबीच कई घंटे से शव पड़ा हुआ था। रेलवे अधिकारी एवं जिला पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी मगर किसी भी अधिकारी को इसकी चिंता नहीं थी! वहीं हबीबपुर थाना अध्यक्ष कृपा सागर अपने […]

भागलपुर में लगातार बढ़ती ठंड व शीतलहर को लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भागलपुर के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश लागू होगा। डीएम ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में ठंड के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। आदेश का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के […]

नवगछिया में SDM व SDPO नें चलाया मास्क जाँच अभियान, वसूला जुर्माना ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मास्क जांच अभियान चलाया। बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल किया। नवगछिया बाजार में मास्क जांच किया गया। वहीं मकंदपुर चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। लोगों से कहा गया कि बीना मास्क पहने घर से नहीं निकले। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता हैं। इससे आपका एवं दूसरे का परिवार भी प्रभावित हो सकता हैं। शारिरीक दूरी का भी पालन करने का निर्देश दिया। Barun Kumar Babul

बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा से बढ़ती जा रही ठंड, पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज के लिए भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा के कारण हाड को कंपा देने वाली ठंड से पिछले 3 दिनों से भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन प्रभावित हो गया है, बंगाल की खाड़ी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र सिक्किम को टच करते हुए पूर्वी बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण वातावरण में काफी नमी होने के साथ-साथ धुंध की स्थिति बनी हुई है, साथ ही पश्चिमी हवा चलने के कारण ठंड और कंनकनी लोगों को कंपा रही है, भीषण शीतलहर के बीच लोग नगर निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी नाराज हैं ,और खुद का अलाव जलाकर […]

अस्पताल हैं बदहाल, पहुँचे सिविल सर्जन तो प्रभारी भी मिलें गायब ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के सुलतानगंज रेफरल अस्पताल सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा पहुंचे तो सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, प्रभारी उषा कुमारी मिले गायब। भागलपुर सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि जब प्रभारी ही हॉस्पिटल में नहीं रहते हैं तो जूनियर डॉक्टरों के द्वारा आप अनुमान लगा सकते हैं कि रेफरल अस्पताल किस तरह का इलाज करने की उम्मीद लगा सकते हैं। बताते चलें कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए उचित मेडिसिन उपलब्ध नहीं है नहीं अस्पताल में एंबुलेंस, एक ही एंबुलेंस के भरोसे, यदि किसी कारणवश इमरजेंसी में जरूरत हो एंबुलेंस की उसके लिए खुद ही वाहन की सुविधा उपलब्ध करना पड़ता है। किस तरह से रेफरल अस्पताल में इलाज के नाम पर रेफरल अस्पताल प्रभारी के द्वारा लापरवाही दर्शाता […]

नवगछिया : केस नहीं उठाने पर अपराधियों ने चलाई गोली, जान से मारने की धमकी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के परवत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में केस नहीं उठाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने बोरवा गांव के लक्ष्मी मंडल पर अपराधियों द्वारा हत्या की नीयत से गोली चला देने की सूचना है। कहा जा रहा है कि अपराधियों द्वारा चलायी गयी दो गोलियों में से एक भी गोली लक्ष्मी मंडल को नहीं लगी और वे बाल बाल बच गए। दूसरी तरफ मौके पर आ जुटे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान निवासी अनिल कुमार है। ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का […]