Category Archives: समाज सेवा

Noimg

सनातन धर्म का संदेश लेकर साइकिल से यात्रा कर रहे हैं बाबा धाम || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : पटना के रहने वाले आकाश कुमार सनातन धर्म का संदेश लेकर लोगों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे हैं। आकाश सुल्तानगंज से देवघर जा रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह रुककर, वह लोगों को सनातन धर्म के महत्व के बारे में बताते हैं। इससे पहले आकाश पटना से अयोध्या साइकिल से यात्रा कर चुके हैं। बाबा धाम जाने के बाद, आकाश वहां से साइकिल से चारों धाम की यात्रा करेंगे। उनका मकसद केवल एक है: सनातन धर्म के महत्व को घर-घर तक पहुंचाना। आकाश की इस समर्पित यात्रा को देखकर लोग उनके कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। AMBA

Noimg

नवगछिया पुलिस जिला के सभी 14 थाना में महिला हेल्प डेस्क || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के सभी 14 थाना में महिला हेल्प डेस्क खोला गया. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के समस्या के निदान के लिए नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. जहां महिलाओं व बच्चों की समस्याओं की सुनवाई से कार्रवाई तक महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मयों के द्वारा सुनिश्चित की जाती है. इसके अलावा महिला थाना द्वारा भी महिलाओं की समस्याओं के समाधान किया जाता है. त्वरित सहायत के लिए डायल 112 या अपने नजदीकी थाना महिला हेल्प डेस्क 24 घंटा सम्पर्क कर मदद ले सकते है. परवत्ता थाना में महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी पुअनि संजू कुमारी, गोपालपुर थाना में […]

Noimg

75 वां वन महोत्सव का हुआ आयोजन* || GS NEWS

AMBA0

बेटियों और बुजुर्गों के नाम लगाएँ पेड़ साथ ही करें उनकी रक्षा- जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी जलवायु को संतुलन में रखना है तो सबों को लगाना होगा अपने नाम कम से कम एक पेड़- भागलपुर प्रमंडल आयुक्त विवेकानंद भागलपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा भागलपुर वन प्रमंडल के तहत 75 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नाथनगर के सीटीएस कैंपस में आयोजित की गई, इस 75 में वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल विवेकानंद, भागलपुर वन प्रमंडल के पदाधिकारी , सीटीएस के प्राचार्य के अलावे सैकड़ो प्रशिक्षण लेनेवाले जवान मौजूद थे वहीं दूसरी ओर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रिपल आईटी में भी वन […]

Noimg

रक्तदान सम्मान समारोह का आयोजन, जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के एक स्कूल के सभागार में रक्तदान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में रक्त वीरों को जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, अधीक्षक, प्रिंसिपल, और डॉक्टर ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि रक्तदान महादान है और इसका महत्व शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर 6 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक, कई चिकित्सक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। AMBA

Noimg

पेड़ लगाओ, दुनिया बचाओ अभियान का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आयोजित “पेड़ लगाओ, दुनिया बचाओ” अभियान के तहत एक अनोखी रैली निकाली गई। इस अभियान में जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों के अलावा स्काउट गाइड के पदाधिकारी गण एवं कैडेट ने भी भाग लिया। करीब 50 सदस्यों ने रैली में हिस्सा लिया, जिनके हाथों में पौधे और पर्यावरण बचाओ संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियाँ थीं। माइक के जरिए पर्यावरण बचाओ के संदेश देने के लिए मनाली चौक से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए भीखनपुर स्थित ब्लाइंड स्कूल तक यह रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत भागलपुर की मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के गर्मी के […]

नवगछिया में सिलाई प्रतियोगिता पुरुस्कार सह प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज, संध्या 4 बजे से कार्यक्रम होगा प्रारंभ || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के दिवंगत  वरीय अधिवक्ता रहें कौशल बाबू की स्मृति में आयोजित सिलाई प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज मंगलवार 21 मई को संध्या 4:00 बजे से हॉस्पिटल के गेट के समीप स्थित गिरजा तीर्थ में आयोजित होने जा रहा है । इस आयोजन के संबंध में आयोजक आयुष आनंद अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि यह आयोजन पुरस्कार वितरण उद्यमी और आजीविका दीदियों का सम्मान प्रोत्साहन भाषण का कार्यक्रम है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम जी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला संघचलिका मीरा सिंह, राष्ट्रीय सेवा समिति शाशंकी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद जी के अलावे नवगछिया के व्यवसायी पवन सराफ, दयाराम […]

Noimg

पढ़िए पूर्णिया की कवयित्री मनु रमण चेतना की रचना :  ममता की चित्कार … नवगछिया के पीयूष के लिए सहयोग जरूर करें

Manjusha Mishra0

ममता की चित्कार नवगछिया का वो लाल हैसुनील कुमार का भाल हैमां के आंखों का वह ताराबुढ़ापे का एकमात्र सहाराकैंसर ने किया पुत्र पर वारपिता पे आई विपदा हजारअस्पताल में है पुत्र बिमारकराया उसने बहुत उपचारजेब हो गई पिता की खालीघर की हालत है बदहालीबेबस पिता की सूजी आंखेंमां कह रही है हाथ पसारमेरे बेटे के जीवन खातिरकोई तो आकर करो उपकारमेरी मदद को हाथ बढ़ाओमानवता का धर्म कमाओभला करोगे भला हीं होगाशुभ कर्म का फल मीठा होगामौत के दर पर खड़ा पुत्र हैसुन लो ममता की चित्कारबेबस और लाचार पिता कीसुन लो भाई करूण पुकारपरोपकार सा पुण्य नहीं हैकहता है यह वेद पुराणनवगछिया का लाल बचाकरकर जाओ कुछ काम महान।। स्वरचित:-मनु रमण चेतना,पूर्णियां, बिहार नवगछिया के लाल को मदद […]

Noimg

एक साल का हुआ नवगछिया का बिनोद नर्सिंग होम – वर्षगांठ पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बस स्टैंड में स्थित विनोद नर्सिंग होम पूरे एक वर्ष का हो गया । वहीं इस बाबत बिनोद नर्सिंग होम में कई तरह के आयोजन किए गए । नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर करण राज ने बताया कि आयोजन को दो सत्र में किया गया एक सत्र जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीज का फ्री डॉक्टर जांच, फ्री पैथोलॉजी जांच के साथ साथ फ्री में दवाई भी दी गई । निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर करण राज जनरल फिजिशियन, डॉ प्रभात हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश जनरल फिजीशियन,डॉ संतोष जनरल फिजिशियन डायबिटोलॉजिस्ट, डॉक्टर सुशोभित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर […]