Category Archives: समाज सेवा

Noimg

नवगछिया के कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल कदवा हाई स्कूल के सामने में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिविर में पटना के मशहूर चिकित्सक डॉ० अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद के द्वारा 200 से अधिक मरीजों की निशुल्क इलाज व निशुल्क जांच किया गया । मौके पर गुरु हॉस्पिटल के डॉ ए के राय ने बताया कि उनके गुरु हॉस्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सहायता हेतु बीमारी खासकर कैंसर जागरुकता को लेकर निशुल्क शिविर लगाकर जांच किया जा रहा हैं । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर अमित आनंद एवं डॉक्टर प्रतिभा आनंद ने सामूहिक रूप से किया । गुरु हॉस्पिटल के कर्मियों के द्वारा डॉ अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद का माल्यार्पण कर […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

Noimg

घने कोहरे के साथ शुरू हुई शीतलहर,घर में दुबके लोग, 11 बजे तक नहीं दिख रहे सूर्यदेव ना ही बाजार में ग्राहक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में अचानक से अहले सुबह से शीतलहर वाली ठंड प्रारंभ हो गई जिसके बाद से लोग घरों में दुबक गए हैं । नवगछिया का बाजार जो सुबह 9 बजे से ही गुलजार हुआ रहता था दिन के 11 बजे भी पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है 11 बजे तक भगवान सूर्य देव भी नजर नहीं आए हैं जिसके कारण लोग अभी भी अपने घरों के अंदर कंबल रजाई और रूम हीटर इत्यादि में दुबके हुए हैं । नवगछिया के व्यवसाय अशोक केडिया ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं कुछ दुकानें तो खुली है कई दुकानें भी नहीं खुली है वहीं उन्होंने नवगछिया नगर परिषद से […]

दिलेर मेहदी के गाना बोलो तारारा हायो रब्बा के गानों पर ठुमका लगाते विधायक गोपाल मंडल का विडिओ वायरल ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर विधान सभा के विधायक गोपाल मंडल का डांस करते हुए वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। विधायक शादी समारोह में डांस कर रहे हैं। दिलेर मेहदी के गाना बोलो तारारा हायो रब्बा के गानों पर डांस कर रहे हैं। विधायक के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी इन गानों पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में विधायक के अलावा नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं जदयू के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती भी ठुमका लगा लगाते नजर आ रहे हैं । हालांकि बताते चलें कि विधायक हमेशा नए नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। DESK 04 B

नारायणपुर BDO ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

बुधवार को नारायण पुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने जयपुर चुहर पूरब पंचायत के रामूचक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण लाभुक के घर पहुंचकर किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि गीता देवी, बबीता देवी माला देवी ने सरकारी राशि लेने के बाद पीलिंथ लेवल तक काम पूर्ण कर लिया है। इसका जियो टैगिंग किया गया जबकिउलची देवी, मनोरमा देवी, रीना देवी, बिजली देवी, नीतू देवी, सविता देवी, नूतन देवी, सिंधु देवी और मीना देवी ने प्रथम किस्त की राशि लेने के बीस दिनों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया है। इसलिए कार्यपालक सहायक से कहा कि वह सफेद नोटिस लाभुक को दे। DESK 04 B

नवगछिया में 8 मई को आईपीएस विकास वैभव द्वारा युवा संवाद का होगा कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 04 B0

लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रणेता आई० आई० टी० एन० व आईपीएस गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव युवा संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के युवाओं को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान का आह्वान करने के क्रम में नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के सभागार में आठ मई दोपहर 2:30 बजे दिन रविवार को युवाओं से वार्ता करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, क्षमता एवं उद्यमिता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के युवाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं उद्यमिता के मार्ग को कैसे प्रशस्त किया जाए। इस पर विशेष व्याख्यान के लिए इंस्पायर बिहार के राष्ट्रीय संयोजक आलोक कुमार रंजन जो नवगछिया के ही मूल निवासी हैं एवं दिल्ली […]

नवगछिया में लगाया गया शुद्ध पेयजल का प्याउ पनशाला || GS NEWS

DESK 04 B0

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अक्षय तृतीया के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन के अध्यक्ष महेश जालान के आह्वान पर नवगछिया शाखा के तत्वाधान में स्थानीय अराध्या श्री दुकान व इंडियन बैंक गौशाला रोड के पास शुद्ध पेयजल का प्याउ पनशाला लगाया गया। शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि मारवाड़ी सममेलन बराबर ही जन सेवा का कार्य करती रहती है। वहीं भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि गर्मी के दिनों में प्यास से व्याकुल प्राणियों को तृप्त करना मारवाड़ी समाज की संस्कृति रही है। यह महोत्सव प्रादेशिक स्तर पर सभी शहरों, कस्बों, व गाँवों में मनाया जा रहा है। भागलपुर प्रमण्डल की सभी शाखाओं में जोर शोर के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया। मौके पर […]