Category Archives: समाज सेवा

दिलबर दिलबर…गाने पर जदयू विधायक ने जमकर लगाये ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ||GS NEWS

DESK 04 B0

डीजे की धून पर विधायक जी एक बार ठुमके लगाते देखे गए। शादी समारोह में विधायक जी कुरता पकड़-पकड कर डांस करते रहे। जदयू के बड़बोले नेता भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। अब तो आप जान ही गए होंगे की इनका नाम क्या। तब पर भी हम बता देते हैं। ये है नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल। इनका डांस करते हुए ये कोई पहला मौका नहीं है। गोपाल मंडल का डांस करते हुए वीडियो कई बार आप लोगों ने देखा होगा। आज एक बार फिर जदयू विधायक गोपाल मंडल का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे में जानकारी आ रही है […]

पूर्व मुखिया महेन्द्र आजाद के बरसी पर श्रद्धांजलि सभा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कौशकीपुर सहौरा पंचायत के पूर्व दिवंगत मुखिया महेन्द्र यादव आजाद के बरसी पर सबों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया पंचायत वासियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया । वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि महेन्द्र बाबू अपने कुशल नेतृत्व रणनीति के बलबूते पंचायतवासियों के लिए विकास की नई परिभाषा गढ़ी और गरीबों के लिए मसीहा की भुमिका अदा किया उनके पुत्र समाजसेवी अशोक कुमार ने कहा कि महेन्द्र बाबू के द्वारा पंचायत वासियों के लिए दिया गया योगदान अभुतपूर्व है उनके सम्मान में ग्रामीणों द्वारा आजाद प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। वहीं पूर्व सांसद बुलो […]

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हजारों मरीज का हुआ फ्री में ईलाज ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज परिसर में में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन औरसंयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, आईएमए के अध्यक्ष संदीप लाल एवं अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सा शिविर में बिहार के मशहूर चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ बीके जायसवाल, डॉक्टर अर्चना झा, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉ वीणा सिन्हा डॉ राजीव सिन्हा, डॉ कुमार अनु, महेश कुमार, सरस्वती पांडेय, रोमा यादव सहित 100 से अधिक सभी विभाग के वरीय चिकित्सकों ने 2000 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया. आवश्यकता अनुसार मरीजों का खून जांच, […]

रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब द्वारा 70 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाँक 23 जनवरी 2022 को रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब की तरफ से बिशनपुर जीछो स्थित गाँव में 70 लोगों को कंबल वितरण किया गया. सभी जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन इस ठंड में कंबल पाकर काफी प्रसन्न थे. मौके पर रोटरी विक्रमशीला क्लब के चार्टर अध्यक्ष प्रवीन सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद, संजय राणा, रोटरी विक्रमशीला क्लब की अध्यक्ष गायत्री सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, कमला साहू, सुधा पांडे, मृदुला घोष, अंजना प्रकाश, रेखा डीडवाणिया आदि मौजूद थे. बबीता साह, रेणु सिंह, रीना कुमारी का भी सहयोग रहा. Barun Kumar Babul

वार्ड 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच पांच सौ कंबल का किया वितरण||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर, वार्ड नंबर 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच अपने निजी कोष से 500 कंबल का वितरण किया, वार्ड पार्षद सरजू प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी तक आस लगाए हुए था कि नगर निगम से कंबल मिलेगा लेकिन नगर निगम से कंबल तो दूर इस माघ की कपकपाती ठंड में अलाव तक की व्यवस्था नहीं हो पाई तो कंबल की क्या व्यवस्था हो पाएगी, वही नगर आयुक्त का आश्वासन भी मिला था कि 14 जनवरी तक कंबल आ जाएगा परंतु अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं , उन्होंने कहा वार्ड 42 के साथ नगर निगम सौतेले पन का व्यवहार कर रही है ,जबकि सारे वार्ड में लकड़ी का वितरण कर […]

सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच इस उसकी कपाती ठंड में समाजसेवी कुणाल सिंह के द्वारा बांटा गया कंबल||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर-समाजसेवी कुणाल सिंह के द्वारा जरूरतमंद,असहाय रिक्शा चालकों एवं जो झोपड़पट्टी में अपना जीवन वसर करते हैं वैसे लोगों को घर घर जाकर कंबल वितरण किया, उन्हें इस पूस की रात की कप कपाती ठंड में कंबल देखकर उनके कब कपाती रूह मैं गर्माहट लाने का काम किया, वही इस कब कपाती ठंड में कंबल मिलने के बाद उन गरीब लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई साथ ही मौके पर वृद्ध महिलाओं ने पूछा आप कौन हैं बाबू इस रात में मुझे कंबल देने आए हैं ,दिन तो इधर उधर धूप सेक कर समय कट जाता था पर रात भर ठंड लगती रहती है, किसी तरह जल्द सुबह होने का इंतजार करते रहते हैं, साथ ही लोगों ने […]