Category Archives: सरकारी योजना

पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर हुई बैठक || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वैसे पंचायत, जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण भूमि चिन्हित होने के उपरांत भी नहीं हो पा रहा है, के मुखिया से कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से वहां आपका नेम प्लेट होगा। बैठने की जगह होगी, पंचायत के लोगों को एक कार्यालय मिल जाएगा। उनके कार्यों में सुविधा मिलेगी। चिह्नित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन पंचायत का एकमात्र सचिवालय है, जो पंचायत के लोगों की […]

बिहार सरकार ने अजगैबीनाथ धाम में एयरपोर्ट बनने की दी मंजूरी || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अब जल्द ही एयरपोर्ट बनने जा रहा है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में 855 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार को एक पत्र भी भेजा है। इस योजना के लिए स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार और जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने इस परियोजना को क्षेत्र की विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है। आम जनता भी इस फैसले से उत्साहित है, क्योंकि इससे क्षेत्र के पर्यटन […]

Noimg

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए और इसमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जिले भर में जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। पब्लिक सर्विस डिलीवरी सिस्टम को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जनता का फीडबैक बेहतर मिलेगा। उन्होंने पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल और सीपीग्राम पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन […]

Noimg

सड़क की योजनाओं को लेकर हुई बैठक || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सड़क की योजना को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ, एनएचएआई तथा एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के पैकेज-1, 2, 3 और 4 पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान, एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक को फ्लाई एस की आपूर्ति को समय पर सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस मार्ग पर 2000 ट्रक फ्लाई एस और स्पर के लिए 2500 ट्रक फ्लाई एस की आवश्यकता है। त्रिमुहान और एक्चारी के पास 50 ट्रक फ्लाई एस प्रतिदिन एक महीने तक आपूर्ति करने की आवश्यकता जताई गई, […]

Noimg

डीएम ने किया प्रगति यात्रा के प्रस्तावित स्थलों का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा के मद्देनजर भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोराडीह प्रखंड में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर गोराडीह के समीप चिन्हित 15 एकड़ भूमि का अवलोकन किया। वहीं, औद्योगिक पार्क के लिए कस्तूरबा उच्च विद्यालय एवं पावर सब स्टेशन से एक किलोमीटर आगे जमीन चिन्हित की गई, जिसका जायजा डीएम ने लिया। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने बाईपास के समीप प्रस्तावित आरओबी, कंबाइंड कंट्रोल सेंटर, जिला अतिथि गृह एवं समीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, […]

Noimg

भागलपुर में कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ऑनलाइन किया उद्घाटन||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में भारत सरकार के पेट्रो रसायन व उर्वरक सह स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) के अधीन कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह संस्थान प्लास्टिक मैनेजमेंट के प्रोसेस और ट्रेनिंग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एमएलसी डॉक्टर एन.के. यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्लास्टिक युग में इस संस्थान की उपयोगिता पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। सिपेट संस्थान के निदेशक अमित लकड़ा ने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सौजन्य से शुरू हुए इस संस्थान से न केवल युवाओं में कौशल का विकास होगा, बल्कि […]

Noimg

सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, विद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में मौजूद भवन की जर्जर स्थिति, पानी की समस्या और अन्य परेशानियों को लिखित रूप में शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि विभाग को भेजकर इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। DESK 101