Category Archives: सरकारी योजना

नवगछिया : ग्राम पंचायत के विकास को लेकर बीडीओ ने की बैठक || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर शनिवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत के मुखिया एवं संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक में ग्राम पंचायत में चल रहे मिशन अंत्योदय योजना अपडेट करना एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजना का चयन करना एवं पिपुल्स प्लान कम्पेन कर सबकी योजना सबका विकास 2020 अभियान के तहत ग्राम पंचायत में विकास करने का दिशा निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि इसके तहत प्रखंड के सभी पंचायत से ग्राम सभा वार्ड सभा कर योजनाओं को लाया जाएगा. इस कार्य मे पंचायत स्तरीय कर्मी आगे रह कर काम करेंगे एवं कार्यपालक सहायक इसके फासिलेटर रहेंगे. DESK 02

नवगछिया : रेलवे के जीएम से किया कटरिया स्टेशन पर फुट ओवरब्रीज का निर्माण कराने और आवश्यक ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – लोजपा के प्रत्याशी रहे सुरेश भगत और महावीर सिंह मंदरौनी उच्च विद्यालय सधुवा चापर के पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान के संयुक्त नेतृत्व में रंगरा के प्रबुद्धजनों ने कुर्सेला में सोनपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंप पर कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कराने और आवश्यक ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की है. ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया है कि कटरिया स्टेशन से आसपास पास के करीब 20 पंचायत के लोगों को सरोकार है. बाढ़ के समय मे जब पूरा इलाका पानी से घिर जाता है तो लोगों के लिये रेलगाड़ी ही यातायात का एक मात्र साधन रहता है लेकिन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज नहीं रहने से लोग […]

गोपालपुर : जल नल योजना की अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान सचिव से कर किया जांच की मांग || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन देकर वार्ड नंबर सात में गांव के ही ठेकेदार मुरारी यादव द्वारा पिछले छह माह से जल नल योजना में करवाये जा रहे घटिया काम की जांच करवा कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा बेरिंग का कार्य भी ठीक तरीके से नहीं किया गया है. पाइप भी मानक के अनुसार नहीं लगाया गया है और ना ही जमीन के अंदर सही तरीके से बिछाया जा रहा है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की मांग पर रंगदारी के झूठे मुकदमे मे फसा […]