Category Archives: सरकारी योजना

गोपालपुर : प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक संपन्न || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार की दोपहर को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक संपन्न हुई. बैठक में यूको आरसेटी के निदेशक ने धरहरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के लंबे समय से बकरी पालन करने हेतु त्रृण के आवेदन का निपटारा नहीं करने पर कडी फटकार लगाई. उन्होंने ततकाल आवेदनों के निपटारा करने का निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया. साथ ही उन्होंने त्रृणधारकों की सूची बीएओ को उपलब्ध कराने के कहा ताकि केसीसी के लिए कृषि विभाग आने वाले किसानों को पूर्व के त्रृण को चुकाने के बारे में बताया जा सके. मौके पर बीडीओ प्रियंका, एलडीएम भागलपुर ,बीएओ रतन कुमार चटर्जी, यूको बैंक गोपालपुर व तिनटंगा करारी तथा ग्रामीण बैंक धरहरा व गोसाईंगाँव के […]

भागलपुर – केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे भागलपुर, जनसंख्या नियंत्रण पर दिया बड़ा बयान || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर पहुँचे हुए हैं इस दौरान भारत की बढ़ती आबादी को लेकर जनसंख्या नियंत्रण पर मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर संसद से सड़क तक आंदोलन करना चाहिए और इस आंदोलन में लोगों के अंदर एक जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की आबादी इतनी हो गयी है कि दिल्ली से लेकर श्मशान घाट तक लोगों की भीड़ रहती है। वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सभी लोगों को पार्टी, जाति-धर्म, समुदाय से उपर उठकर इसकी लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़नी चाहिए, आगे उन्हौंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को […]

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के राशन कार्ड धारी लाभुकों को गेहूं चावल के साथ नहीं दिया जा रहा चना || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा : कोरोना काल को लेकर सरकार की ओर से नवंबर माह तक राशन कार्ड धारी लाभुकों को मुफ्त में मिलने वाले गेहूं चावल के साथ 1 किग्रा चना नहीं मिल पा रहा है. जिससे लाभुक आक्रोशित होकर आंदोलन के मूड में हैं. ज्ञात हो कि करोना काल में सभी राशन कार्ड धारियों को प्रति यूनिट मिलने वाला गेहूं चावल के साथ एक किग्रा चना भी दिया जाना था जो इस माह में नहीं दिया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सोनू कुमार भगत के पास मात्र 147 किग्रा, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल के पास 588 किग्रा व ढोलबज्जा के कुमार रामानंद सागर बताते हैं उसके पास मात्रा 88 किग्रा ही चना पिछले माह का ही बचा हुआ […]

नारायणपुर : बलाहा वार्ड संख्या 3,4 में जल नल योजना की जांच, मिली अनियमितता || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या तीन एवं चार में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय पेयजल योजना का जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने किया.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि दोनों वार्ड में कार्य पुरा होने पर अनियमितता मिली है. वार्ड संख्या तीन में बोरिंग की गहराई तीन सौ फीट होना चाहिए थी लेकिन एक सौ पचासी फीट पाया गया.चेंबर अभी तक नहीं बनाया गया था.स्टेबलाइजर उपलब्ध नहीं था, काम से संबंधित कोई अभिलेख भी जांच के दौरान नहीं दिखाया गया. 120 घरों में से मात्र 90 घरों में पानी का कनेक्शन दिया है. 90 घरों में पानी आपूर्ति हो रहा था.योजना का बोर्ड भी अभी तक […]

नवगछिया : सरकार के आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ट्रक एसोसिएशन || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – बिहार सरकार द्वारा दस चक्का से ऊपर के ट्रको मे बालू गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाने का भागलपुर जिला ट्रक एसोसिएशन ने जोरदार विरोध किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रक मालिको का व्यवसाय बंद करने की साजिश बताया है. जिला एसोसिएशन अध्यक्ष दीप नारायण सिंह,प्रवक्ता बबलू मंडल, संरक्षक राजेश झा ने प्रेसवार्ता में कहा कि नोटबंदी की तरह सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगाकर अपनी हठधर्मिता दिखाई है. इसको लेकर जिला की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सरकार की इस दमनकारी नीति, काला कानून, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 18 दिसम्बर भागलपुर जीरो माइल नार्थ बिहार के  सभी ट्रक मालिको के साथ महासभा होगी. जिसमें बिहार ट्रक एससोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह […]

गोपालपुर : प्रभारी पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में गली -नाली व मनरेगा की योजनाओं का किया जाँच || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर : प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मो मोइस जिया ने बुधवार को गोसाईंगाँव पंचायत में गली -नाली व खेतों में मनरेगा के तहत किये दो युनिट वृक्षारोपण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया तथा डुमरिया चपरघट पंचायत के पोखरिया गाँव में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किस परिस्थिति में अब तक नहीं हुआ. यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अभिलेख तो आधार पर जाँच कर रिपोर्ट डीएम साहब को सौंपी जायेगी. जाँच से पंचायतों में हडकंप मच गया है. DESK 02

गोपालपुर : वरीय अपर समाहर्त्ता ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – बुधवार की दोपहर को डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय अपर समाहर्ता राजेश कुमार झा राजा ने गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के पाँच सौ से अधिक मामले लंबित रहने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को जम कर फटकार लगाई तथा ततकाल सभी लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस्माइलपुर अंचल कार्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिले में ही राज्यस्तर पर इस्माइलपुर में शत प्रतिशत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जाते हैं. उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्य को भी 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खास महाल के अंतर्गत संबंधित अंचल के अधीन पंचायत […]

नारायणपुर : पीजीआरओ ने भ्रमरपुर में सरकारी योजना का किया जांच || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – नवगछिया पीजीआरओ विनय कुमार सिंह ने नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के वृक्षारोपण,प्रधानमंत्री आवास योजना,सामुदायिक शौचालय, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल,सड़क,गली नली का जांच किया. पीजीआरओ ने बताया कि नगरपारा पुरब पंचायत में मनरेगा योजना से आठ लाख चौसठ हजार राशि का वृक्षारोपण किया गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में एक सड़क का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना और दुर्गा मंदिर के सामने बने सामुदायिक शौचालय योजना का भी जांच किया गया. जांच के समय मनरेगा जेई रोहित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा, पीआरएस गुंजेश कुमार, समाजसेवी गौतम गोविंद मंडल आवास सहायक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. DESK 02