July 16, 2020
लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्क नवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक के […]