Category Archives: स्मार्ट सिटी

बरहपुरा का फरार कुख्यात धराया खलीफाबाग चौैक पर चेकिंग के दौरान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: लॉकडाउन को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जहां बिना मास्क और बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग के दौरान ही खलीफाबाग चौक पर इशाकचक थाने का फरार बदमाश बरहपुरा के दक्षिण टोला का रहने वाला मु. शाहरुख आजम उर्फ बन्नी खां पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उस पर पूर्व में लोदीपुर, इशाकचक, तिलकामांझी आदि थानों में डकैती, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर मामले दर्ज हैं। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है। खलीफाबाग चौक पर चल रही थी सघन चेकिंग बता दें कि कि खलीफाबाग चौक पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में चेकिंग चल रही थी। चौक को डीएसपी राजवंश सिंह, ट्रेनी डीएसपी […]

2021 मे शुरू होगा निर्माण , देश का लंबा रेल पुल भागलपुर में, दो हजार करोड़ आएंगे खर्च GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : गंगा नदी पर भागलपुर जिले के विक्रमशिला-कटरिया के बीच बनने वाले रेल सह सड़क पुल के निर्माण की कवायद अब तेज कर दी गई है। पुल की डिजाइन और प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। दिसंबर महीने में इसकी निविदा निकलेगी। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुल और पहुंच पथ मिलाकर पुल की लंबाई 24 किमी होगी, जो देश का बड़ा पुल होगा। पूर्व मध्य रेल के अनुसार इस पुल का एक छोर बटेश्वर स्थान (कहलगांव) और दूसरा नवगछिया-कटिहार रेलखंड के कटरिया स्टेशन के पास मिलेगा। निर्माण को लेकर जून में ही पथ निर्माण विभाग के सहायक मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने रेलवे बोर्ड के मेंबर्स इंजीनियर को लेटर भी भेजा है। रेल मंत्रालय इस […]

नवगछिया में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर, जेएलएनएमसीएच में चल रहा है इलाज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सड़क पर मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजेश यादव 40 वर्ष पिता गुरुदेव यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में उसके साथ चल रहे युवक राहुल कुमार इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। राजेश यादव को एक गोली लगी है. गोली उसके पेट मे लगी है जो दूसरे तरफ से निकल गई है. जानकारी मिली है कि राजेश यादव संध्या समय मोटरसाइकिल से अपने घर लतरा जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारी जो उनके पेट मे […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक समेत 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैप्मलिंग किये गए कुल 50 लोगों में छः लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एक चिकित्सक, रंगरा थाने के एक पुलिसकर्मी व बाकी लोग रंगरा गांव के ही रहने वाले हैं। रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल भेजने या फिर बांड ऑन करने की तैयारी शुरू कर दी गई. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की लंबी श्रृंखला है ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी. Barun Kumar Babul

इंजीनियर सोनू मिश्र बने भाजयुमो के जिला प्रभारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने बिहपुर के औलियाबाद निवासी भाजपा के युवा नेता इंजीनियर सोनू मिश्र को भाजयुमो का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है. मनोनयन पत्र मिलते ही इंजीनियर सोनू मिश्र ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे और संगठन से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से अवगत कराने का भी काम करेंगे। सोनू मिश्र के मनोनयन पर भाजपा के नवगछिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य गगन प्रसाद चौधरी, जिला महामंत्री प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा, वरिष्ठ नेता संघ प्रचारक प्रो भोला कुमार, अनमोल राय, जिला मंत्री मुकेश […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्क नवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक के […]

बिहार के भागलपुर SSP की पत्नी बनी नवगछिया की SP, एक ही जिले में IPS पति-पत्नी की पोस्टिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहार के एक ही जिले में आईपीएस दंपति की पोस्टिंग कर दी गई है. पटना विशेष शाखा की पुलिस अधीक्षक आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला भागलपुर जिले में नवगछिया के एसपी के रूप में हो गया है, जो भागलपुर के एसएसपी आईपीएस आशीष भारती की पत्नी हैं. आइये जानते हैं इस आईपीएस दंपति के जीवन से जुड़ी हुई कुछ ख़ास बातें गुरूवार को बिहार गृह विभाग की ओर से तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. जिसमें पहले नंबर पर ही आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम का नाम है, जो पटना विशेष शाखा की पुलिस अधीक्षक के पद पर थीं। उनका तबादला भागलपुर जिले में नवगछिया के एसपी के रूप में किया गया है. 2011 बैच की […]

नवगछिया की प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसई दसवीं में परिणाम रहा शानदार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया की धरती पर सभी आधुनिक व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति के साथ उतरे प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं का सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य डॉ० एसएन पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे 20% छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं शेष सभी छात्र-छात्राओं का भी प्रदर्शन शानदार रहा हमारे छात्रों ने साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारा विद्यालय अग्रणी है विद्यालय की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक एवं चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं उनके शिक्षकों शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करतें हुए उन्होंने […]