Category Archives: स्मार्ट सिटी

अब ट्रेन के आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज, 20 जुलाई तक हर हाल में तैयार हो जाएंगे कोविड-19 कोच GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के कोरोना मरीजों का इलाज अब ट्रेन के कोचों में होगा। राज्य सरकार ने मालदा मंडल को दो दर्जन आइसोलेशन कोच बनाने कहा है। भागलपुर कोचिंग रेलवे यार्ड में इसके लिए मंडल कार्यालय से निर्देश आया है। गुरुवार की सुबह तक मालदा और दूसरे रेल मंडल से ट्रेनों के कोच भागलपुर पहुंचा। 20 जुलाई तक हर हाल में आइसोलेशन कोच (कोविड-19) तैयार करना है। यह जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की देखरेख में होगा। दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 सौ के करीब पहुंच गया है। अभी जिले में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज हो रहा है। इधर, लगातार संख्या में बढ़ोतरी […]

एएनएम की ब्लड कैंसर से मौत, कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कि GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर पीएचसी में कार्यरत एएनएम नीलम चौधरी की मौत ब्लड कैंसर से हो गई.मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई की देर रात को उन्होंने अपने जीरोमाइल स्थित आवास पर अंतिम साँस ली.वे पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहीं थीं.उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की दोपहर को गोपालपुर पीएचसी लाया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ,चिकित्सक डा उदय राज ,स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ,एलटी आशीष चौधरी व अाशा स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं ,एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.सैदपुर स्थित स्पर संख्या पाँच के निकट उनका अंतिम संस्कार किया गया .वे अपने पीछे भरा -पूरा परिवार छोड गई हैं.पीएचसी में उनके निधन की सूचना मिलते ही ओपीडी सेवा […]

नवगछिया के इस्माइलपुर -बिंद टोली में चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा नदी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर के इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की सुबह गंगा नदी चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.हालाँकि जलस्तर के बढने के रफ्तार में कमी दर्ज की गई हैं स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में आधा सेंटीमीटर की बढोत्तरी हुई है.जबकि पहले 24 घंटे में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होती है। गंगा नदी का पानी तेजी से दियारा के मैदानी इलाके में फैलने लगा है.जिस कारण दियारा में बासा बनाकर रहने वाले पशुपालक किसान अपने -अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.डुमरिया चपरघट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि बाढ के हजारों एकड में लगी मकई की फसल में बाढ […]

नवगछिया में कोरोना फैलाने के नाम पर मारपीट कर लहूलुहान किया, जानलेवा हमला का आरोप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 21 में कोरोना संक्रमण से उबरे मरीज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड 21 निवासी अवधेश गुप्ता के पुत्र कुणाल कुमार ने इस मामले में तीन लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। कुणाल का गोदाम अशोक भगत के मकान में है, जहां उसने बुधवार की दोपहर अपने कर्मचारी को सामान लाने भेजा था। उसे गाली देकर लौटाए जाने के बाद वह खुद सामान लाने पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान अशोक भगत, उसके बेटे बाबू विधान चंद्र और भाई विकास भगत उर्फ पिंकू भगत ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। तीनों ने कहा कि तुम कोरोना मरीज हो, यहां क्यों आए हो, यहां से […]

पूर्णिया बड़हरा कोठी के लाल को मिला 98 फ़ीसदी अंक, आईएएस बनने का हैं सपना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भाई नें कहा – शुरू से पढनें में हैं अव्वल पूर्णिया जिले के बी कोठी प्रखंड के पटवा गांव के डीह टोला पटराहा निवासी शंभू नाथ भगत और ललिता देवी के पुत्र अजीत कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित टेन प्लस टू परीक्षा में 98% अंक लाकर नवोदय विद्यालय पटना रीजन में सर्वोच्च स्थान एवं ऑल इंडिया नवोदय विद्यालय समिति में छठा स्थान प्राप्त किया है । अजीत जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार का छात्र है जिन्होंने कटिहार जिले में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है इस प्रतिभावान अजीत के इस सफलता से पूरे गांव में उत्सव का माहौल है अजीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । कई शिक्षा वृद् सहित नवोदय विद्यालय समिति पटना रीजन […]

भागलपुर जिले के सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कार्यकर्ता हो रहे गोलंबद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भागलपुर जिला राजद ने शुरू कर दी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस बार कोरोना को लेकर पार्टी वर्चुअल संवाद और सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव पार्टी के सभी पदाधिकारियों को टास्क दे रखा है। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए मुहिम तैयार की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक तरह से राजद ने ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए बैटिंग भी शुरू कर दी है। जिला महासचिव अमर यादव ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाने […]

भवानीपुर निवासी अलोक मिश्रा 48 घंटे से गुम,परिजनों को अपहरण कि आशंका GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया :रंगडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के प्रोपर्टी डीलर के अचानक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आ रहा। मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर नया टोला वार्ड सं:3 निवासी आलोक मिश्रा (चिंटू,राजा) पिता प्रमोद मिश्र उम्र 40 वर्ष की शनिवार संध्या से मोटरसाइकिल टीवीएस आपाचे सहित मिश्रा के गुम हो जाने को लेकर परिवार वालों के द्रारा रविवार को रंगडा थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई, वहीं थानाध्यक्ष राजेश राम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए। उसके मोबाइल का सर्विलांस के जरिए, फोन का आखिरी लोकेशन, कटिहार जिले के कुसैला थाना क्षेत्र के आँचल कार्यालय के आसपास दिखा रहा था,जिसके बाद नजदीकी थाना कुसैला से संपर्क साधने के बाद, उन्होंने कहा कि हमारी रात्रि गश्ती टीम को […]

भागलपुर के बाईपास टीओपी में विदाई समारोह आयोजित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपूर के बायपास टीओपी में आज विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। वहीं समारोह के दौरान पूर्व टीओपी प्रभारी सुनील झा को नवनियुक्त प्रभारी मिथलेश कुमार के अलावा थाना के सभी पुलिसकर्मियों और मुखिया अजय राय ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान पूर्वक विदा किया। जबकि मिथलेश कुमार का पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बुके देकर स्वागत किया है। विदाई समारोह में सुनील झा ने भी सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में मिला यह सम्मान और लोगों का प्यार वो सदैव याद रखेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एसएसपी द्वारा सुनील झा को सबौर थाना, तिलकामांझी टीओपी प्रभारी मिथलेश कुमार को बायपास टीओपी में स्थांतरित करने का निर्देश जारी किया […]

लगातार हो रही बारिश के कारण नाली के पानी से जलमग्न हुआ ढोलबज्जा का विभिन्न सड़क मार्ग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राहगीर परेशान ढोलबज्जा: इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे व सड़क मार्ग जलमग्न हो गए हैं. जिससे बाजार वासियों के साथ अन्य व्यवसायिक व राहगीरों को काफी परेशानियों झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण अनिल शर्मा, संतोष गुप्ता, जयलाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, श्यामल मंडल, अशोक मंडल व वीरेंद्र मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- ढोलबज्जा के महादलित मोहल्ले के पास सांसद निधि कोष से कराई जा रही नाली का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे सड़कों पर बह रहे नाले की गंदी पानी से थाना चौक तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. उधर महादलित मोहल्ले से सुभाष चौक सड़क मार्ग के बीच व सुभाष चौक से भगत सिंह […]