Category Archives: स्वतंत्रता दिवस

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जमकर थिरके नन्हें पांव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

15 अगस्त को बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड, नवगछिया में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय समिति के प्रबंध न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, न्यासी अमर चंद्र टिवड़ेवाल, न्यासी जगदीश मावंडिया, सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, और कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियाँ, और पारस खेमका के साथ अन्य गणमान्य सदस्य और मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सचिव अभय प्रकाश मुनका ने ध्वजारोहण किया और अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के विकास और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

आजादी के अमृत महोत्सव पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका वि‌द्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सलामी शस्त्र सह झंडोतोलन के बाद हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकन्दपुर में स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वि‌द्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा को बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात झंडोतोलन एवं स्कूल- कैडेट्स के द्वारा सलामी शस्त्र का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सभा को संबोधित किया । अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार से शुरू हुआ। गुरू और गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर प्रस्तुति हुई । जिसमें कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, देशना के नाही, चक दे इंडिया, मैं लड़ जाना, देश रंगीला रंगीला इत्यादि गानों पर बेहतरीन रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की गई। इसके अलावे शिक्षा प्रद, कॉमेडी, आजादी का […]

Noimg

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। तेजस्वी किड्स प्ले स्कूल तथा तेजस्वी पब्लिक स्कूल के निर्देशक वरिष्ट अधिवक्ता रीता कुमारी , संचालक सीपीएन चौधरी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की हम अपने विद्यालय में गरीब एवं असहाय बच्चों कुछ को पूर्व से ही मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे। संचालक सीपीएन चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही । बहुत ही कम समय में विद्यालय की तीसरी शाखा की स्थापना […]

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने विद्यालय के स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के प्लाटून का निरीक्षण किया . तत्पश्चात 8:50 में झंडोतोलन किया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी । इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,ड्रामा,भाषण आदि की प्रस्तुति हुई। इस भव्य कार्यक्रम मे न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय रुंगटा,न्यासी सह पूर्व सचिव जगदीश मवंड़िया, उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, न्यासी अमरचंद टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपलका सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल दिलीप मुनका,मोहनलाल चिरानियाँ ,विनोद खंडेलवाल,बिनोद चिरानियाँ , नीरज चिरानियाँ,नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी,पंकज टिबड़ेवाल, […]

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में फहराया गया तिरंगा,सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य कन्हैया कुमार सिंह , शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों के बीच निर्देशक श्री साहू ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया। वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में गणेश वंदना, स्वागत गान के अलावा चक दे इंडिया, सेव ट्री, दुनिया में सुंदर भारत देश, देश रंगीला रंगीला, ओ देश मेरे सहित दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, दिवाकर चौधरी, अमित […]