Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक सहित दो घायल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: सुल्तानगंज-देवघर मुख मार्ग पर जमुना मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के मोहम्मद चांद, मोहम्मद छोटू, और मोहम्मद अली अपने पिकअप वाहन से मुंगेर से संग्रामपुर जा रहे थे। जमुना मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत संग्रामपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर […]

Noimg

अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, युवक की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का डॉक्टर पर लगाया आरोप || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कहलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर एक युवक को ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया। घटना के दौरान युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल युवक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन स्थानीय लोग उसका वीडियो बनाते रहे। किसी तरह, युवक ने अपने मोबाइल से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन ने पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 112 को कॉल किया। 30 मिनट बाद 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को अनुमंडल अस्पताल ले […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं। ताजा मामला चौसा के मुरली चौक का है, जहां राजीव कुमार नामक युवक अपने घर से पैदल मुरली चौक के समीप पेट्रोल लाने जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही हाइबा गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया, जिससे राजीव कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में राजीव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर से भागलपुर की सड़कों पर बढ़ती […]

Noimg

स्कूल जा रही बच्ची को स्कॉर्पियो ने रौंदा, ग्रामीणों ने मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर किया जाम || GS NEWS

AMBA0

NAUGACHIA : नवगछिया के कोसी पार बाबा विशु राउत सेतु के समीप कदवा दियारा फोर लेन रोड मिलन चौक के पास एक स्कूली बच्ची को तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 8 वर्षीय स्कूली छात्रा  बच्ची सड़क पार कर रही थी उसी समय अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया और  मौके से फरार हो गया । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और फोर लेन सड़क पर कदवा मिलन चौक पर स्थायी ब्रेकर की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने […]

Noimg

सनोखर थाना क्षेत्र के भखरी गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र के भखरी गांव में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना महेशखोर गांव से एक ब्लू रंग का ट्रैक्टर गभोरी लादकर भखरी गांव में रिश्तेदार के यहां पहुंचाने के दौरान हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गभोरी पहुंचाकर लौटते समय ड्राइवर ने गाड़ी चलाने के लिए स्टेयरिंग एक बच्चे को थमा दिया। बच्चे द्वारा ट्रैक्टर चलाने के प्रयास में वाहन असंतुलित हो गया और दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर भी घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस दुखद हादसे […]

Noimg

अज्ञात मैजिक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारा जोरदार धक्का || GS NEWS

AMBA0

एक युवक की घटनास्थल पर मौत, दूसरा मायागंज भागलपुर रेफर, अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत लगदाहा 14 नम्बर सड़क पर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार अज्ञात मैजिक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को जोरदार धक्का मार दिया। घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर हालत में खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है। मृतक युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोड़ियारी निवासी अमर कुमार (19 वर्ष) था। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक खरीक के अठनिया गांव निवासी अंकित कुमार (18 वर्ष) है, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है। अंकित का […]

Noimg

तेज रफ्तार मिनी कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा || GS NEWS

AMBA0

एक युवक की घटनास्थल पर जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम टिकट बनवाने जा रहे थे नवगछिया झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पर हुआ हादसा नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर चौक समीप एनएच 31 पर बुधवार की सुबह करीब सवा चार बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक को तेज रफ्तार एक मिनी कंटेनर ने रौंद दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर जबकि दूसरे युवक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतक भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा निवासी नीतीश कुमार (26 वर्ष) और खगरिया जिला के अलौली निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) थे। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और […]

Noimg

पुलिस के प्राइवेट वाहन ने युवक को रौंदा: सड़क हादसे में गई युवक की जान, थानेदार ने कहा रांची से छापामारी कर लौट रहे थे ||GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में थाने के प्राइवेट स्कॉर्पियो वाहन ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बालेश्वर कुमार के पुत्र अमित कुमार (22) के रूप में हुई है। घटना के समय अमित कुमार पैदल ही घोंघा एनएच-80 पर जा रहे थे, जब घोंघा थाने के प्राइवेट वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। वाहन में थानेदार और ड्राइवर सवार थे। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने पर उन्होंने गहरे शोक में घटनास्थल पर रोना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घोंघा ले […]

नारायणपुर एनएच 31 पर पिकअप से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बस, 6 घायल || GS NEWS

AMBA0

हादसे में 6 यात्री घायल,बस में 20 लोग कर रहे थे सफर नवगछिया के नारायणपुर  में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। नवगछिया नारायणपुर के इंद्रा चौक भ्रमपुर चौक के पास बस और पिकअप में टक्कर हो गई. घटना के समय बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। हालांकि घटना की जानकारी के बाद डायल-112 और स्थानीय पुलिस मौके के पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस नवगछिया से नारायणपुर की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से नारायणपुर की तरफ से नवगछिया आ रहे पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत होने की […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर ट्रक-हाइवा टक्कर में खलासी की मौत, चालक घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला के समीप विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर खड़े ट्रक में हाइवा के टक्कर मारने से खलासी की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। घटना में हाइवा का खलासी राकेश राय पुत्र स्व. शंकर राय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका भाई और हाइवा चालक सिंटू राय गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवा बांका से बालू लेकर कुरसेला के भटगामा जा रहा था। जयमंगल टोला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सिंटू राय को तुरंत भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने […]