December 2, 2024
अनियंत्रित हुई हाईवा, फूस के घर पर मारी पलटी, महिला की मौत के बाद लोगों ने NH 80 को किया 5 घंटा जाम ||GS NEWS
DESK 04 Bभागलपुर में हादसे में एक महिला की मौत हो गई दरअसल,अहले सुबह अपने महिला फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान राख लदे अनियंत्रित NTPC के हाईवा घर पर पलटी मार दिया जिसके कारण दबने से महिला की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने सबौर – घोंघा मुख्य मार्ग NH- 80 को 5 घंटे जाम कर दिया और जमकर नारीबाजी करने लगे, मामला सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव NH 80 के किनारे हुई घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह फूस की घर में महिला झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान घोंघा के तरफ से आ रहे राख लदे हाईवे आयंत्रित होकर […]