Category Archives: सड़क दुर्घटना

नवगछिया: रंगरा में देर रात हुए सड़क हादसे में मारे गए दो स्कार्पियो सवार की हुई पहचान,एक भजपा नेता अजीत पटेल के पिता रामदेव मंडल हैं तो दूसरा स्कार्पियो का है चालक

B BABUL0

रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक से महज 50 गज की दूरी पर हुए स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में मारे गए दो स्कार्पियो सवार की पहचान कर ली गई है. मृतकों में एक नवगछिया के मनिया मोर निवासी भाजपा के जिला मंत्री अजीत पटेल के पिता रामदेव सिंह है तो दूसरा स्कार्पियो का चालक मनिया मोर निवासी मोहम्मद रिजवान है. जानकारी मिली है कि मनियामोर निवासी भाजपा नेता के पिता रामदेव मंडल के कटिहार निवासी समधी का निधन हो गया था. रामदेव मंडल उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए गए थे. जहां से लौटने के क्रम में रंगरा चौक से महज 50 गज की दूरी पर एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त धक्का दे मारा. जिसके बाद स्कार्पियो […]

नारायणपुर: बालू लदा हाइवा पलटा,पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में GS NEWS

B BABUL0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना से महज कुछ ही दुरी पर सघन मार्ग एन एच 31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार की दोपहर नवगछिया की और से तेज रफ्तार से महेशखूंट की और जा रही अनियंत्रित हाइवा चेक पोस्ट के पास बालू लदा हाइवा पलट गया. घटनास्थल पर कई दुकानदार ठेला लगाकर नास्ता की दुकान लगाते है यातायत का भीड़भाड़ वाला मुख्य मार्ग है जहॉ मधुरापुर बाजार सहित विभिन्न सरकारी संस्थान स्कूल कॉलेज जाने का सड़क था.बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे.कोई हताहत या जख्मी नहीं हुआ लेकिन भवानीपुर पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में लेने का मामला प्रकाश में आया है. B BABUL

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी व आइसक्रीम ठेला में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

B BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मोड़ के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में एक ऑटो के आ जाने से भगालपुर के छोटी खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी 42 वर्ष एवं आइसक्रीम विक्रेता नवगछिया थाना के कोरचक्का निवासी नारद सिंह 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के क्रम में भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में रामप्रकाशचंद्र की मौत हो जाने की सूचना मिली है. जानकारी मिली है कि ट्रक ने स्कूटी में धक्का मरते हुए आइसक्रीम वाले ठेला में धक्का दे मारा. इसके बाद नवगछिया पुलिस ने जीरो माइल के पास ओवरटेक कर ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन ट्रक छोड़ कर चालक और खालसी भागने में सफल रहा. दुर्घटना में ऑटो पर दुर्घटना के बाद […]

 रंगरा: ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने की टक्कर में चालक समेत  स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत GS NEWS

B BABUL0

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से 500 गज की दूरी पर  एनएच 31 सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि 8:30 के करीब BR -1GA-1959 नंबर की ट्रक और BR-10PB1910 नंबर की स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिरंत के बाद दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर इतना भीषण था कि पूरी स्कॉर्पियो के सामने के भाग का  परखच्चे उड़ गए.   ट्रक द्वारा स्कॉर्पियो में सीधे आमने सामने से टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो अपने विपरीत दिशा में मुड़ गई और 50 गज की दूरी पर सड़क किनारे लगे  रेलिंग में जाकर घुस गई. स्थिति […]

नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का, शिक्षक की मौत

B BABUL0

परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पोल नवर 19 के पास हुए सड़क दुर्घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी वार्ड नंबर 13 परबत्ता निवासी लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय इस्माईलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार जलज 44 वर्ष की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं परबत्ता पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचें. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. दुर्घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिए जाने के […]

नारायणपुर: सड़क हादसे में एक की मौत एक जख्मी

B BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक के सत्संग भवन एन एच 31 पर सोमवार की अहले सुबह लगभग पॉच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले चकरामी निवासी उदय मंडल 45 का अज्ञात वाहन के धक्का लगने से पानी भरे गढ्ढे में फैका गया. भाई साजन कुमार जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर से निकलकर दोनों एन एच के डिभाइडर के किनारे किनारे चल रहे थे नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मारा जिससे गड्ढे में फेका गया भाई जख्मी होकर कराह रहा था .ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को गड्ढे से बाहर किया. जख्मी साजन व मृतक को पीएचसी […]

नवगछिया: दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर, दो की मौत GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के पास दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी है. मृतकों में एक ट्रक का चालक व एक ट्रक का खालसी है. चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि खालसी की मौत इलाज के क्रम में हो जाने की बात कही जा रही है. मृतकों की पहचान भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी चालक बबलू पासवान(40) और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी खालसी शत्रुघन मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार(25) के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक पर ट्रक और स्कार्पियो के बीच भीषण टक्कर, व्यवसायी की मौत, एक अन्य घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय  राजमार्ग 31 पर मकंदपुर चौक के पास एक ट्रक एक स्कार्पियो के बीच हुए भीषण टक्कर में भागलपुर के व्यवसायी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है. मृतक की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुमारपुर निवासी स्व रामदेव प्रसाद चौधरी के पुत्र मृतक विनोद कुमार चौधरी (42 वर्ष) के रूप में की गयी है जबकि घायल सिंधिया मकंदपुर निवासी नरेश शर्मा (65 वर्ष) है. घायल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया गया है. जानकारी मिली है कि हादसे में मारे गए विनोद चौधरी भागलपुर के लालकोठी में भी घर बना कर परिवार के साथ रहते हैं. उनका रेलवे […]

बिहार से गुजरात जा रही बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, झुलसकर एक की मौत, दो घायल GS NEWS

PUJA JHA0

रविवार सुबह यानी आज बिहार से गुजरात जा रहे बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं बस में आग लग आग में झुलसकर एक की मौत हो गई जबकि दो घायल है बता दें कि बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद उसमें आग लग गयी. इस हादसे में एक की मौत और 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) ने बताया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद डबल डेकर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से एक यात्री की झुलसकर मौत हो गयी है, जबकि दो झुलसे हुए है. सभी […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के छोटी परवत्ता व जहान्वी चौक के बीच में शनिवार की देर रात हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युव छोटी परबत्ता निवासी बच्चा झा का दमाद पशुपति चौधरी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर परवत्ता थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए परिजनों के साथ भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। जहां घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने ससुराल छोटी परबत्ता से भागलपुर के तरफ जा रहे थे।।इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। Barun Kumar Babul