December 25, 2024
CREATIVE TALENT HUNT 2.0 : दक्ष भारद्वाज ने प्री-जूनियर में किया टॉप, श्रेया खंडेलवाल और दर्पण प्रिया ने भी चमकाया नाम || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड का लिखित परीक्षा का परिणाम जारी नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसमें तीन श्रेणियों के बच्चे शामिल हुए। प्री-जूनियर श्रेणी में कक्षा 1 और 2 के बच्चे, जूनियर श्रेणी में कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चे, और सीनियर श्रेणी में कक्षा 6 से 9 के बच्चे शामिल थे। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई थी, जिसके बाद ओएमआर शीट की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। परिणाम में प्री-जूनियर श्रेणी के कक्षा 1 के छात्र दक्ष भारद्वाज […]