Category Archives: Uncategorized

बिहपुर : सड़क का हो रहा अतिक्रमण, प्रशासन को खबर नहीं

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड मुख्यालय से महज़ तीन सौ मीटर की दूरी पर बिहपुर सरकारी हटिया के पास सड़क का अतिक्रमण कर दूकान खोलकर धरल्ले से गैरकानूनी ढ़ंग से पेट्रोल और एसिड बेचा जा रहा है. इस सड़क का हाल ही में पीसीसी कार्य संपन्न हुआ है. वही बिहपुर हटिया को बाउनड्री बॉल देकर नया रुप दिया गया है. इस सड़क पर आए दिन राहगीर और ट्रक, ट्रैक्टर वालों से नोक-झोंक, गालीगलोज होती रहती है. अतिक्रमण कर रहा व्यक्ति सनकी है और उसे समझाने बुझाने पर मार पीट और गाली ग्लोज करता है. यहाँ तक की मारपीट भी हो जाता है. जिससे यहाँ पर रह रहे लोग काफी परेशान रहते हैं, अब तो सड़क का अतिक्रमण कर उस पर पक्की ईट […]

नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में संजय ज्वेलर्स के दुकान से स्टाफ नें ₹7 लाख का चुराया जेवरात || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के संजय ज्वेलर्स की दुकान से स्टॉफ द्वारा सात लाख का जेवरात चुराकर फरार की लेकर पीड़ीत स्वर्ण व्यवसाई मधुरापुर निवासी संजय भगत ने भवानीपुर ओपी में स्टॉफ खगड़िया जिला के हाजीपुर निवासी संजय ठाकुर,रूबी देवी भोला ठाकुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में बताया गया है की संजय ठाकुर को खगड़िया के भोला ठाकुर और रूबी देवी ने काम पर संजय भगत के दुकान में 15 दिन पुर्व रखवाया था 28 मार्च को दुकान खोला गया तो दुकान से कटाई पीस सौ ग्राम सोना,दस जेवरात गायब था जिसका अनुमानित कीमत सात लाख बताया गया है समान गायब होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी को जब. खंगाला गया तो स्टॉफ […]

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्योहार पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, 103 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. अनुमंडल प्रशासन स्तर से अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. पूरे अनुमंडल में 103 स्थानों के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अनुमंडल के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में 12 स्थानों पर के लिए 10 दंडाधिकारी, बिहपुर थाना क्षेत्र के 13 स्थानों के लिए 10 दंडाधिकारी, झंडापुर ओपी के 9 स्थानों के लिए पांच दंडाधिकारी, खरीक थाना के 10 स्थानों के लिए पांच दंडाधिकारी, नदी थाना के छह स्थानों के लिए तीन दंडाधिकारी, ढोलबज्जा थाना के आठ स्थानों के लिए […]

नवगछिया में न्यू मुंबई फैशन रेडीमेड स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के लोहार गली के समीप महेंद्र लस्सी के सामने न्यू मुंबई फैशन का भव्य उद्घाटन नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित कई अन्य नें फीता काटकर किया । मौके पर श्री यादव ने बताया कि नवगछिया में पूर्व से मुंबई फैशन लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है वही न्यू मुंबई फैशन नए ब्रांच को आकर्षक और खूबसूरत रूप से तैयार किया गया है जो नवगछिया के लोगों के लिए एक बेहतर व्यवस्था प्रदान करेगी । मौके पर दुकान के संचालक मो० सलीम ने कहा कि उनके दुकान में मुंबई कोलकाता दिल्ली सहित अन्य महानगरों के नए फैशन व डिजाइनिंग के कपड़े महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों के उपलब्ध हैं .नवगछिया में पूर्व से ही बरगद […]

नवगछिया पीएचसी में पेंशनरों का वैक्सिनेशन प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया पीएचसी समेत प्रखंड के सहूपरवत्ता, ढोलबज्जा, जमुनिया के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में पेंशनरों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. सुबह नवगछिया पीएचसी में वैक्सिनेशन अभियान का उद्घाटन नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार और पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने फीता काट कर किया है. जानकारी मिली है कि सोमवार को सभी व्यक्ति नेशन सेंटरों पर कुल 220 पेंशनरों का वैक्सीनेशन किया गया है. नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से एक और जहां पेंशनरों का टीकाकरण हो जाएगा दूसरी तरफ पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिकेट का नवीनीकरण भी हो जाएगा. इसलिए प्रत्येक पेंशनरों को इस अभियान के तहत टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए. वैक्सीनेशन में डॉ ज्योत्सना कुमारी, कोविड नोडल […]