March 16, 2021
ढोलबज्जा : कदवा में, सैकड़ों मवेशियों खुरपका-मुंहपका रोग से आक्रांत, पशुपालक किसान हो रहे परेशान||GS NEWS
DESK 04ढोलबज्जा : इन दिनों कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के विभिन्न गांवों में गाय, भैंस व बकरियों को खुरपका-मुंहपका (भजहा) व लंगड़ा बुखार जैसे विषाणु जनित रोग काफी तेजी से फैल रहे हैं. मवेशियों में यह बिमारियों फैलने से इलाज के लिए पशुपालक किसान काफी परेशान हैं. प्रत्येक गांवों में जुगाली करने वाले ऐसे दर्जनों मवेशी इस बिमारियों से आक्रांत हैं. वहीं लंगड़ा बुखार से राजेश पासवान सहित कई किसानों के पशुओं की जाने भी जा चूकी है. किसान चन्द्रदेव रजक, अच्छेलाल रजक, प्रफुल्ल कुमार, लालबहादुर भारती, जयकरण सिंह के साथ अन्य बताते हैं कि- पशुओं में हो रहे इस बिमारी से एक तरफ किसान काफी परेशान हैं तो, वहीं दुसरी तरफ स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर […]