Category Archives: Uncategorized

नवगछिया : वार्षिकोत्सव सह महाशिवरात्रि महोत्सव का शिव शक्ति योगपीठ में हुआ आयोजन ||

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया लक्ष्मीपूर रोड स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम में गुरुवार को 5वां वार्षिकोत्सव सह महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया. वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि को लेकर आश्रम में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया. सुबह 4 बजे से 7 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त में मंगल आरती एवं बवेदादि सदग्रंथ का पाठ का कार्यक्रम आयोजन किया गया. 7 बजे से 11 बजे से योगपीठस्थ सर्वदेवपूजन, दुर्गा पाठ, रूद्राभिषेक आदि का पूजन हुआ. 11 बजे से 12 बजे तक दीक्षा कार्यक्रम किया गया। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने गुरु दीक्षा प्रदान की. इसके बाद मंच उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. 12 बजे से 3 बजे तक कलाकारों के द्वारा भजन […]

गोपालपुर : 100 वर्षों से गोसाईंगाँव के शिव मंदिर में होता है विधि -विधान के साथ शिव विवाह ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोसाईंगाँव के शिव मंदिर में लगभग 100वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता पार्वती व बाबा भोलेनाथ का विवाह धूमधाम व विधि विधान से किया जाता है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पं प्रभाकर मिश्र द्वारा विवाह संपन्न करवाया जाता है तो कन्या दान बौवन मिश्र करते हैं. शिव की भूमिका में पियूष व पार्वती की भूमिका में मोनू जायसवाल हैं. इस मौके पर गाँव की महिलायें मंगल गीत व विवाह गीत गाती हैं. ग्रामीण अजय कृष्ण झा,रंजीत झा उर्फ बमबम, संकटमोचन झा, नीतीश कुमार , अमित कुमार , अनिल जयसवाल, विजय जयसवाल ,प्रवीण कुमार, शंभू यादव, टिंकू यादव, संतोष ठाकुर, प्रीतम झा, मृत्युंजय झा व अमित कुमार वगैरह की महती भूमिका देखी गई. DESK 04

बिहपुर में बच्चों में जागरुकता के लिए अनूठा प्रयोग , पहनाया जा रहा फूल माला || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – कोरोना काल के बाद विद्यालयों की रौनक बढाने एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर करने के लिए विक्रामपुर हरिजन टोला मध्यविद्यालय में एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है.नामांकन के लिए आए बच्चों एवं अविभावकों का फूल माला से स्वागत किया जा रहा एवं उनके स्वागत के लिए गीत संगीत के साथ रंगारम कार्यक्रम भी किया जा रहा है .विद्यालय के प्रभारी रंजय कुमार ने बताया की नए बच्चों को प्रोत्साहण के लिए पुरस्कार भी दिए जाएँगे. वहीं मौके पर गोप गुट जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, संकुल समन्व्यक मो.मुश्ताक के विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर: टीले को संरक्षित करने के लिए एक हजार मीटर में होगा एंटी इरोजन का कार्य||GS NWWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के दियरा क्षेत्र में पुरातात्विक स्थल गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी तट पर एक किलोमीटर में एंटी इरोजन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए साइट पर कार्य की देख रेख कर रहे प्रवीण कुमार फोर्ड ने कहा कि गुवारीडीह टीले को बचाने के लिये लगभग डेढ़ सौ मीटर तक सिर्फ नदी के सतह पर जियो बैग गेवियन बैंडिंग का कार्य होगा जबकि टीले के दोनों तरफ करीब आठ सौ मीटर के क्षेत्र में जियो बैग गेवियन बैंडिंग से सतही और स्लोप का निर्माण किया जायेगा. प्रवीण कुमार फोर्ड ने कहा कि हर हालत कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से पहले ही कार्य समाप्त कर लिए जाने […]

नवगछिया में अपराधियों द्वारा फाइनांसर के नाम पर ट्रकों से होती है अवैध वसूली || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया की सड़कों पर इन दिनों फाइनांसर के नाम पर वाहन को रोक कर असामाजिक तत्वों के द्वारा धरल्ले से अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है. इस दौरान अगर किसी वाहन चालकों के द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है तो उनके साथ मारपीट की भी घटना होती है. सड़को पर चल रहे इस अवैध गोरख खेल से पुलिस प्रशासन बेखबर है. सड़को पर अपराधियों की इस गतिविधि को लेकर बुधवार को भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक की अगुवाई में ट्रक मालिक नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया. दिए आवेदन में बताया गया है कि सड़को पर रात्रि में अपराधियों द्वारा फाइनांसर के नाम […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में साले की मौत, बहनोई सहित दो घायल, स्थिति गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के कामाख्या पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर हुआ हादसा नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मां कामाख्या पेट्रोल पंप के समीप एनएच 31पर हुए सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई है. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतक युवक पूर्णिया जिले के टिका पट्टी निवासी जयकिशन कुमार 22 वर्ष पिता स्वर्गीय पारो सिंह है. घायलों में मृतक युवक के बहनोई रंगरा ओपी क्षेत्र के मदरौनी निवासी आनंद कुमार 30 वर्ष पिता सकलदेव सिंह एवं सबौर थाना के पुरानी बाजार निवासी डब्लू मंडल 40 वर्ष शामिल है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज […]

नवगछिया : एक देशी कट्टा एवं दो गोली के साथ एक गिरफ्तार||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : परबत्ता पुलिस ने जगतपुर बहियार में छापेमारी कर एक अपराधी को एक देशी कट्टा एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी वासुदेव यादव उर्फ वशिष्ठ यादव है. परबत्ता थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बसंती टूडू ने जानकारी देते बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि जगतपुर के बहियार मे अपराधी हथियार लेकर गतिविधि कर रहे है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम के द्वारा जगतपुर बहियार में छापेमारी की गई. पुलिस को देख कर वासुदेव यादव भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस के जवानो ने खदेड़ कर पकर लिया. पकरने के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया. […]