February 21, 2021
नवगछिया : ट्रेन आने की हो गई सूचना, समपार पर लग गया जाम, मची अफरा-तफरी, इमरजेंसी में आउटर पर रोकी गई ट्रेन, बड़ा रेल हादसा होते होते टला ||GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया : मकंदपुर चौक से नवगछिया आने वाली सड़क के पर शनिवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम रहने के कारण कई बार समपार फाटक बंद नहीं होने की स्थिति में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न होती रही एवं इस दौरान कई ट्रेनों को आउटर सिगनल पर रुकना पड़ा. इस दौरान समपार कर्मी की द्वारा किस तरह समपार बंद कर ट्रेन को निकाला गया. इस दौरान एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे. शनिवारको एक बार फिर से समपार फाटक पर तैनात समपार कर्मी की तत्परता से बड़ी रेल दुर्घटना टल गई. ग्राम में ही शनिवार की दोपहर 1:30 बजे के आसपास […]