Category Archives: Uncategorized

नवगछिया : 14 नंबर सड़क से टेम्पो पर लोड 77.6 लीटर विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता 14 नंबर सड़क के पास से इस्माईलपुर एवं परबत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए टेम्पो पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. टेम्पो पर से कुल 77.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. टेम्पो से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शराब एवं टेम्पो को जप्त कर लिया है. टेम्पो से मेग डवल 375 एमएल का 46 लीटर, रॉयल स्टेज 750 एमएल का 31.500 लीटर शराब बरामद हुआ है. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेम्पो से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए लाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की […]

बिहपुर : शादी की नियत से अपहृत लड़की बरामद, युवक गिरफ्तार ||GS NE NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर :शादी की नियत से 16 फरवरी को बिहपुर प्रखंड के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है तो अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने सहरसा जिले के पटरा मुहल्ले से लड़की को बरामद किया है और युवक को भी गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि इसी माह 12 फरवरी को लड़की की पिता ने बिहपुर थाने में शादी की नीयत से पुत्री का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा लड़की का बयान लिया गया है. बुधवार को लड़की का न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाया […]

रंगरा : विधायक ने हर खेत पानी कार्यक्रम का किया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने हर खेत पानी योजना का शिलान्यास किया है. उक्त स्थल पर पंपिंग सेट लगाया जाएगा और पंपिंग सेट तक बिजली पहुंचाया जाएगा. विधायक ने कहा कि अब किसान को पानी के लिए सोचना नहीं है, सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है. कोई भी खेत कितना भी दूर क्यों ना हो वहां तक सिंचाई की परिपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर विधायक गोपाल मंडल के साथ विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, कृषि विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार, इंजीनियर जय मिश्रा, विकास सिंह, अरुण कुमार, जयप्रकाश महंत, लालू ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, अनिल सिंह, कमलेश्वर नंदू, मणि ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, […]

नवगछिया : पक्षियों के महागणना के मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने गंगा प्रसाद धार सहित कई अन्य धारों का लिया जायजा || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पक्षियों के महागणना के मौके पर भागलपुर जिला वन प्रमंडल के पदाधिकारी भरत चिंतापाणी के साथ पक्षी प्रेमियों ने गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के विभिन्न धारों में घूम घूम कर पक्षियों का गणना कर प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया. अवलोकन के बाद 75 प्रकार के प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की सूची तैयार की गई. मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बिहार में पहली बार राज्यस्तरीय तीन दिवसीय पक्षी महागणना का आयोजन किया गया है. गरुड व अन्य पक्षियों को बचाने व प्रजनन हेतु चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है. गंगा प्रसाद धार के अलावे तिनटंगा करारी, गोसाईंगाँव व इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर आदि धारों का भी उन्होंने अवलोकन किया. […]

गोपालपुर : बिहार केसरी स्व श्रीकृष्ण बाबू की सैदपुर में ब्रह्मर्षि समाज द्वारा मनाई गई पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी स्व श्रीकृष्ण बाबू की पुण्यतिथि ब्रह्मर्षि समाज द्वारा सैदपुर में मनाई गई. इस मौके पर नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह ने उनके द्वारा बिहार के विकास में किये गये योगदान को याद किया. सेवानिवृत शिक्षक प्रभाकर कुमार ने कहा कि अब सिर्फ चुनाव के समय ब्रह्मर्षि समाज राजनेताओं को याद आता है. मौके पर बाल्मिकी कुँवर, रौशन राय, गौरीशंकर सिंह, राजेश कुमार,सुबोध सिंह, अरुण सिंह, त्रिभुवन सिंह, रामप्रकाश सिंह वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

नवगछिया के गोसांईगांव की बेटी बनी स्कॉटलैंड में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसांईगांव की बेटी डॉ रश्मि झा ने ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में जिले का नाम रौशन किया है. वहां पर डॉ रश्मि को नेशनल हेल्थ सर्विस स्कॉटलैंड के अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग के विभाग का निदेशक बनाया गया है . मालूम हो कि डॉ रश्मि के पिता गोसांईगांव निवासी जीवेश्वर झा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में डीजीएम सेल में इंजीनियर थे. रश्मि झा की प्रारंभिक पढ़ाई दुर्गापुर में हुई और उन्होंने 1991 में मुंबई के एएफएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. मेडिकल की पढ़ाई करते हुए भी रश्मि झा को बेस्ट फीमेल कैडेट का अवार्ड दिया गया था. फिलहाल रश्मि झा अपने पति देवजीत के साथ स्कॉटलैंड में ही रहती […]

रंगरा : अग्निशमन विभाग के एक्सपर्ट ने रंगरा पीएचसी कर्मियों को दिया प्रशिक्षण || GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में अग्निशमन विभाग के एक्सपर्ट ने पीएचसी कर्मियों को आगलगी की घटना पर काबू पाने के लिये प्रशिक्षण दिया गया. एक्सपर्ट ने बताया कि आग लगी की घटना के बाद किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी उपलब्ध संसाधनों और परंपरागत संसाधनों का प्रयोग कर आग पर काबू पाना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन, डॉक्टर मोनोरंजन कुमार सुमन, लिपिक कंचन कुमार, लेखा पाल बबलू कुमार, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, बियास कुमार, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04