January 23, 2021
नवगछिया बाजार के चौक चौराहों पर की अलावा की व्यवस्था || GS NEWS
DESK 04नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए 37वे मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की शाम 7:00 बजे नवगछिया शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, महाराज जी चौक, दुर्गा स्थान चौक, वैशाली चौक एवं नवगछिया स्टेशन रोड में अजय रुंगटा जी के घर के समीप एवं नवगछिया स्टेशन के बाहर अलाव की व्यवस्था की गई. इस कार्य मे अध्यक्ष विकास चिरानिया ,सचिव चेतन मुनका, कोषाध्यक्ष विक्रम सराफ, उपाध्यक्ष प्रीतम चिरानिया, जनसंपर्क अधिकारी रवि सर्राफ एवं पर्यावरण संयोजक कमल टिबड़ेवाल मौजुद थे. DESK 04