Category Archives: Uncategorized

नवगछिया : कांग्रेस के कैंप कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती || GS NEWS

DESK 040

प्रखर स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयन्ती गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री निषाद ने इस मौके पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी का बहुमूल्य योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. देशवासी उन्हें प्यार से नेताजी कहा करते थे. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, राजीव चौधरी, छोटेलाल ततमा, फूलो सिंह, लड्डू सिंह, अमित सिंह, अशोक कुमार सिंह निषाद वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

नवगछिया बाजार के चौक चौराहों पर की अलावा की व्यवस्था || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए 37वे मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की शाम 7:00 बजे नवगछिया शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, महाराज जी चौक, दुर्गा स्थान चौक, वैशाली चौक एवं नवगछिया स्टेशन रोड में अजय रुंगटा जी के घर के समीप एवं नवगछिया स्टेशन के बाहर अलाव की व्यवस्था की गई. इस कार्य मे अध्यक्ष विकास चिरानिया ,सचिव चेतन मुनका, कोषाध्यक्ष विक्रम सराफ, उपाध्यक्ष प्रीतम चिरानिया, जनसंपर्क अधिकारी रवि सर्राफ एवं पर्यावरण संयोजक कमल टिबड़ेवाल मौजुद थे. DESK 04

नवगछिया में डीजे पर डांस करने को लेकर स्थानीय लोगों ने बारातियों के साथ हुआ ढिशुम – ढिशूम, 3 घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के मक्खातकिया मुहल्ले के एक शादी समारोह में डांस करने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय लोगों ने बारातियों की जम कर धुनाई कर दी है. घटना में बारात पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घायलों में कटिहार जिले के मनिहारी काटाकोस अजीमाबाद निवासी लड़के का पिता मोहम्मद हाफिज, लड़के का सगा भाई सकील और लड़के का ममेरा भाई मोहम्मद सबीर है. घायल लोगों और बारात के पक्ष के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्खातकिया के मोहम्मद मुबारक की लड़की और कटिहार जिले के मोहम्मद हफीज के पुत्र मोहम्मद राजू की शादी होनी थी. निकाह संपन्न भी हो गया था. इसी बीच बारात […]

रंगरा : रबी फसलों के ठंड एवं कीट प्रबंधन को लेकर शिविर का आयोजन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा – रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत भीमदासटोला में कंपनी द्वारा रबी की फसलों मक्के एवं गेहूँ में ठंड एवं कीट फसल प्रबंधन को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें फसलों में ठंड एवं कीट से होने वाले नुकसान के मद्देनजर कंपनी के अधिकारी सुजीत कुमार झा के द्वारा किसानों के बीच इससे बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने किसानों को बताया कि ठंड एवं कीट के द्वारा फसलों में व्यापक रूप से नुकसान देखा जा रहा है. एक विशेष तकनीक के द्वारा इससे निपटा जा सकता है. ताकि फसलों के फैदावार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. इस मौके पर पंचायत के मुखिया भुवनेश्वर मंडल, सरपंच योगेंद्र मंडल, किसान मदन मंडल, बुल्ले  […]

नवगछिया : पांच दिनों से चल रहे चक्का जाम को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से हटाया – दो नेताओं को लिया गया हिरासत में ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – पांच दिनों से चल रहे ट्रक ओनर एसोसिएशन के चक्का जाम कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से समाप्त करवा दिया है. इस क्रम में पुलिस ने ट्रक ओनर एसोसिएशन के दो नेताओं दीपनारायण सिंह दीपक और लालबाबू को हिरासत में ले लिया. शाम 4:00 बजे लगभग नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, भागलपुर के एएसपी पूरण झा, सार्जेंट मेजर केके शर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर पहुंचे और पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त करने को कहा. लेकिन ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों पर अडिग रहें. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती का प्रयोग करते हुए दो नेताओं को मौके से […]

रंगरा के मंदरौनी गांव में देखा गया भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर – ग्रामीणों में कौतूहल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे मंदरौनी गांव के पास भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर देखा गया. सांप काफी लंबा और मोटा था. उक्त स्थल पर सांप का देखा जाना ग्रामीणों के कौतूहल का विषय था. बड़ी संख्या में लोग उक्त सांप को देखने पहुंचे थे. ग्रामीण उक्त सांप को अजगर प्रजाति का सांप कह रहे थे. लेकिन सांपों के जानकार लोगों ने कहा कि उक्त सांप अजगर नहीं बल्कि यह सांप भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर है. जानकार बाबा विस्फोटक निषाद ने कहा कि इस सांप की पहचान बहुत ही आसान है. यह सांप अपने शिकार को देखते ही सिकुड़ जाता है और प्रेशर कुकर की सिटी की तरह यह […]

नवगछिया : घने कोहरे के कारण एनएच 30 पर आलू लदे पिकअप व डंफर में आमने सामने की टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – घना कोहरा होने के कारण मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक पर शांति ढाबा के निकट पिकअप भाव व डंफर के आमने -सामने की टक्कर होने के कारण पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची और पिकअप में फँसे चालक को बेहोशी की अवस्था में स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से बाहर निकाल कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा . जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालपुर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप आलू लोडकर कर कटिहार से बिहपुर जा रही थी और डंफर […]

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में तीसरे दिन 80 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन – किसी को नहीं आयी कोई समस्या ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 से प्रतिरक्षा को लेकर मंगलवार को 80 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन की निगरानी डॉक्टर बी दास और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा कर रहे थे. वैक्सीनेशन के बाद किसी को किसी तरह की समस्या नहीं आयी. शनिवार को भी किए गए 81 लोगों के वैक्सीनेशन का रिजल्ट संतोषप्रद है और किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई है. जानकारी मिली है कि मंगलवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग से कुल 100 व्यक्तियों का नाम आया था. लेकिन सूची में नाम वाले लोगों के नहीं आने के कारण 80 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका. अब तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में […]