Category Archives: Uncategorized

गोपालपुर में पीएम सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 151 गर्भवती महिलाओं की जांच || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 151गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई. जिसमें सैदपुर पंचायत की वीरनगर की नीलम देवी पति मंटू शर्मा में हेमोग्लोबीन की मात्रा सात प्रतिशत से कम पाई गई. मिली जानकारी के अनुसार हेमोग्लोबीन की मात्रा कम मिलने वाली गर्भवती महिलाओं का पुनः फॉलोअप आशा कार्यकर्ता द्वारा करवाया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, डा मनीष राज, बीएचएम आतिश कुमार राय, एसटीसी राकेश कुमार, एलटी आशीष चौधरी, एएनएम जूही कुमारी, रिंकू कुमारी, अंजू कुमारी, रुची कुमारी, कंचन कुमारी, सुमित्रा कुमारी, बीमा कुमारी, सुलेखा कुमारी, कुमकुम कुमारी, विभा कुमारी, सबिता कुमारी, कुणाल कुमार,संगीता कुमारी, ईश्वर तांती, रीता सिंहा व बबीता कुमारी आदि की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

बोले नवगछिया एसपी : अपराध पर रोकथाम के लिए पुन:गली -मुहल्लों में होगा रात्रि में पहरा ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : अपराध पर काबू पाने के लिये पुनः पुलिस जिला नवगछिया में गली -मुहल्लों में रात्रि में चौकीदारों व स्वयंसेवकों से पहरा की व्यवस्था की जायेगी. नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र में इस व्यवस्था के तहत रात्रि में गली -मुहल्लों में पहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है .जिसके परिणाम अच्छे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में पुनः इस व्यवस्था को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में हरेक मुहल्ले से दो नागरिकों व एक पुलिस के जवान या चौकीदार को लगाया जायेगा तथा हरेक टीम को एक -एक सीटी व टार्च दिया जायेगा. ताकि रात्रि में पहरा देते समय सीटी […]

GS NEWS के मुख्य संपादक की कलम से : किसी ने सही कहा था, कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ करीब 10 वर्ष से फरार था कुख्यात शबनम यादव नवगछिया, शबनम उर्फ शबना यादव के बारे में दियारा इलाके में लोग कहने लगे थे, शबनम व्यवस्था से उपर है. पुलिस कानून शबनम के लिए कुछ नहीं है. शायद नवगछिया जिला पुलिस के फरार कुख्यातों की सूची में लंबे समय तक रहने वाले अपराधी का नाम शबमन यादव है. अभी तक पुलिस रिर्पोट खंगालने के बाद पता चला है कि शबनम लगभग दस वर्षों से फरार चल रहा था. ऐसा नहीं कि शबनम चुप चाप बैठा था, फरार रहने के दौरान वह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस भी चुप चाप नहीं बैठी थी, पुलिस अपराधी शबमन यादव […]

गरैया बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश शबना यादव सहित तीन गिरफ्तार, अवैध हथियारों के साथ नकदी भी बरामद ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ पुलिस ने बिना किसी क्षति के कोसी दियारा के कुख्यात इनामी बदमाश नारायणपुर भवानीपुर निवासी शबनम यादव समेत अन्य दो अपराधियों को धर दबोचा है. मालूम हो कि शबनम यादव पर जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम धोषित कर रखा था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी श्रवण यादव और शेरबासा निवासी वकील यादव शामिल है. जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में पुलिस की टीम अपराधियों में भारी पड़ गयी तो अपराधी जान बचा कर भागने गले. इसी क्रम में पुलिस को शबनम यादव सहित तीन अपराधियों को धर दबोचने सफलता मिली है. मालूम हो कि शबनम यादव […]

नवगछिया : मंदरौनी में आयोजित मोतियाबिंद शिविर में 200 लोगों की हुई जांच || GS NEWS

DESK 040

रंगरा : रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग बजरंगबली मंदिर के पास श्री शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में और बाबा आगमानंद के निर्देशन में मोतियाबिंद शिविर का अयोजन किया गया. जानकारी मिली है कि शिवर में कुल 200 लोगों के आंखों की जांच की गयी जिसमें 80 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले. निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को भागलपुर स्थित कौशल्या आई रिसर्च सेंटर में किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन शिव शक्ति योग पीठ के परमानंद भारती, माधवानंद जी, रंगरा पीएचसी के प्रभारी डा रंजन कुमार और मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शिविर में रोगियों के आंखों की जांच डा वीके मिश्र ने […]

Noimg

शबनम यादव का आपराधिक इतिहास

DESK 040

नवगछिया पुलिस ने शबनम यादव के आपराधिक इतिहास को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मालूम हो कि अब तक नवगछिया पुलिस जिले में शबनम के विरूद्ध कुल 13 मामले दर्ज हैं. जानकारी मिली है कि मधेपुरा और खगड़िया जिले के कुछ थानों में भी शबमन के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. नवगछिया पुलिस शबमन के विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड को जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. भवानीपुर नारायणपुर ओपी – 03 जुलाई 2004 – हत्याभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 15 सितंबर 2006 – रंगदारीभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 02 दिसंबर 2006 – आर्म्स एक्टभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 08 फरवरी 2007 – रंगदारी लेने के लिए हत्या का प्रयासभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 30 अप्रैल 2007 – रंगदारी वसूलीभवानीपुर नारायणपुर ओपी – […]