Category Archives: Uncategorized

नारायणपुर : मनाली मिठाई दुकानदार के घर लूट की घटना ने पुरानी घटना को किया ताजा,
1970-80 के दशक में भी मधुरापुर बाजार में हुआ था डकैती || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की एकक्लूसिव रिपोर्ट तीस नवंबर को मधुरापुर बाजार में मनाली मिठाई दुकानदार मदन साह के घर में बदमाशों द्वारा दस लाख रुपये लूट के मामले में बाजार में हुई पुरानी घटना को भी ताजा कर दिया है। लोगों के बीच पुरानी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 1970-80 के दशक में बाजार में ज्यादा घटना हो रहा था। उस समय लूट कम डकैती ज्यादा हुआ करता था। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक वयोवृद्ध समाजसेवी ने बताया कि 1970 -80 के दशक में बाजार में किराना व्यवसायी और कपड़ा व्यवसाई के घर,दुकान में बड़ी डकैती हुआ था।1992-94 में यूको बैंक नारायणपुर के अंदर प्रवेश करके बैंक लूटने […]

गोपालपुर : कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्व.नीशीथ प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में नवमनोनीत प्रखंड कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष स्व नीशीथ प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अकबर अली, जनार्दन ठाकुर, चंदन कुमार, डा विभीषण प्रसाद जहान्वी, मो इसराफिल, वकील शर्मा, अपूर्व कृष्ण सिंह, मो इदरिस अली, पुलकित साह, सिकंदर भगत, नवीन चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गई. DESK 02

नवगछिया के गोपालपुर पचगछिया में फायरिंग, महिला घायल, मायागंज रेफर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में हुई गोली बारी में एक महिला के घायल हो जाने की सूचना है. घायल महिला पचगछिया बाजार के ही स्व कैलू शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी संजो देवी है. उसे दयां हाथ के कांख में गोली लगी है. गोली लगते ही महिला लहू लुहान हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में महिला को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला का अत्यधिक रक्तस्राव हो गया है. महिला को गोली कैसे लगी इसके बारे में परिजन स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस मायागंज के लिये रवाना हो […]

नवगछिया : एडीएम ने किया रंगरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : भागलपुर के एडीएम राजेश झा राजा ने बुधवार को रंगरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर काम काज की समीक्षा की. एडीएम ने अंचकाधिकारी समेत सभी कर्मियों को बाढ़ व कोरोना के कारण प्रभावित हुए लगान वसूली कार्य मे तेजी लाने और भूमि विवाद के मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने का निर्देश दिया साथ ही अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज के मामलों का भी जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. एडीएम ने सभी कार्यों को ऑनलाइन अपडेट करने का भी निर्देश दिया है. मौके पर अंचकाधिकारी आशीष कुमार मौजूद थे. DESK 02

गोपालपुर: डीएम के निर्देश पर पंचायतों में हुआ सात निश्चय योजना की जाँच, मचा हडकंप

B BABUL0

डीएम प्रणव मुखर्जी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल व गली-नाली योजना की जाँच की. बताते चलें कि सात निश्चय योजना के तहत कई वर्षों पूर्व पूरी राशि की निकासी के बावजूद काम आधा-अधूरा होने की शिकायत पर जाँच किया जा रहा है. वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार ने इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड, पूर्वी भिट्ठा व छोटी परबत्ता पंचायतों के दो वार्डों में जल नल, गली-नालू व पीएम आवास योजना की जाँच की. जाँच के बाद उन्होंने पीएम आवास योजना में लक्ष्य को अनुसार आवास निर्माण नहीं होने पर कडी आपत्ति बताते हुए ततकाल अधूरे आवास […]

नवगछिया : इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में भीषण दरार के साथ कटाव, ग्रामीणों में दहशत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थित स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में शुक्रवार की सुबह से अचानक भीषण दरार के साथ कटाव होने से आसपास के ग्रामीणों में हडकंप मच गया. क्योंकि बडी संख्या में लोगों के घर वहाँ मौजूद हैं. ग्रामीणों ने ततकाल इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया मनोहर मंडल को दी. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दी. पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ने बताया कि कटाव के कारण किनारे में लगी कई नावें बह गई. उन्होंने बताया कि कटाव काफी तेजी से होने के कारण दर्जनों ग्रामीणों के घर कभी भी गंगा नदी में समा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने जल्द ही स्पर संख्या एक पर […]

नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन में मनाया गया श्री श्याम जन्मोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव के मौके पर मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और खूब आतिशबाजी एवं केक सेलिब्रेट करते हुए भक्तों के बीच टॉफी खिलौने एवं मिठाई बांटी गई. इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए भजन गायको द्वारा नए-नए भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया गया जैसे आज मेरे श्याम का जन्मोत्सव है. बांटो बांटो रे बधाई श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है हारे के सहारे मेरे बाबा श्याम हमें तो खाटू जाना है बुलावा आए या ना आए आदि पूरे दरबार को बैलून एवं फूलों से सजाया गया था. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि सर्राफ, सचिव वरुण केजरीवाल, रॉकी भारतिया, अनिल केजरीवाल, शंभू […]

नवगछिया : पुत्र और बहू द्वारा जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सेविका के पद पर कार्यरत मनोरमा देवी ने अपने दो पुत्रों एवं उसकी पत्नी पर पैसे नहीं देने पर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दिए अपने आवेदन में पिडीत मनोरमा देवी ने बताया है कि उसके दो पुत्र टुनटुन ततमा एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी, रिंकी देवी, पति शेखर ततमा ने मिलकर मारपीट करते हुए कहा कि तुम सारा रुपया अपनी बेटी को दे देते हो 12 लाख रुपया दो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. यह कहते हुए तीनों ने मिलकर मारपीट करने लगे और जान मारने की नियत से बांस […]

नवगछिया के इस्माइलपुर में खाकी की हनक दाव पर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इन दिनों में इस्माइलपुर में खाकी की हनक दाव पर लग गई है. बेलगाम अपराधियों द्वारा एक के बाद हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक पखवारा पूर्व इस्माइलपुर के प्रकाश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. परन्तु इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस्माइलपुर के बिचली दियारा में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में कल्लू मिश्रा नामक अपराधी की हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार को कमलाकुंड दियारा में हुई गोलियों की तडतडाहट में सागर यादव की मौत व चार घायल हुए हैं. इस्माइलपुर हाट […]