October 22, 2020
नवगछिया: नवगछिया शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
B BABULआसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नवगछिया शहर में नवगछिया पुलिस ने फ्लैग मार्च मार्च किया है. इस क्रम में पुलिस की टीम शहर के मक्खातकिया, नवादा, मनिया मोड़, उजानी, पनामा प्रताप नगर, तेतरी, पकड़ा आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया. मार्च का नेतृत्व नवगछिया थाने के दरोगा राजकुमार सिंह कर रहे थे. B BABUL