Category Archives: Uncategorized

नवगछिया :नामांकन कक्ष में थे बुलो मंडल, 20 मिनट तक ई शैलेंद्र को करना पड़ा इंतजार, गले मिलकर एक- दूसरे को दी शुभकामनाएं

B BABUL0

नामांकन के लिए आए बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी को बीस मिनट तक नामांकन कक्ष के बाहर इंतजार करना पड़ा. बुधवार को नामांकन के दौरान ऐसा हुआ कि एक बजे नामांकन के लिए बुलो मंडल निर्वाचन कार्यालय पहुच गए. जहां निर्वाचन कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. इसकी दौरान भाजपा प्रत्यशी ई शैलेंद्र कार्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा. इस दौरान करीब 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बुलो मंडल की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई शैलेंद्र को नामांकन दाखिल करने के लिए बुलाया गया. – ई शैलेंद्र व बुलो मंडल हुए आमने सामने, गले मिलकर दी शुभकामनाएं बुधवार को बिहपुर […]

नवगछिया : नामांकन के छठे दिन बिहपुर एवं गोपालपुर से दो दो प्रत्याशी ने किया नामांकन

B BABUL0

बिहपुर से राजद प्रत्याशी बुलो मंडल एवं भाजपा प्रत्याशी ई शैलेंद्र, गोपालपुर से जदयू प्रत्यशी गोपाल मंडल ने भर पर्चा तीन नंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन के छठे दिन बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से दो – दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. छठे दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नामांकन दाखिल किया है. राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने नामांकन दाखिल किया है. 152 बिहपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं भाजपा प्रत्याशी ई शैलेंद्र ने नामांकन दाखिल किया है. बुधवार को दोपहर एक बजे बिहपुर विधानसभा […]

BREAKING : गोपालपुर के नवटोलिया में पोखर के पानी में डुबनें से एक की मौत

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर से कन्हिया झा की रिपोर्ट नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया चपरघट  पंचायत मे नवटोलिया गांव के निवासी सिकंदर सिंह उम्र 40 वर्ष जिसकी मौत पानी में डूबने से हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि देर शाम शौच के लिए निकला था। बहुत देर हो जाने के बाद नहीं आया तो हम लोग खोजने निकले तब जाकर गांव के  कुछ दूरी पर शव पोखर में मिला। ग्रामीणों की मदद से पोखर से बाहर निकाला। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गोपालपुर के अंचलाधिकारी मोहम्मद फिरोज इकबाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद अभिलेख की तैयारी की जाएगी। Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय नाई संघ ने रामबिलास के निधन पर की शोक सभा

B BABUL0

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड) यूनियन भागलपुर शाखा ने खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर रविवार को नवगछिया में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी . इससे पूर्व नाई संघ ने सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए रामविलास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि- रामबिलास पासवान बिहार के महान विभूति थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक भागलपुर के कैलाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष मणिकांत ठाकुर, सचिव नागेंद्र नाथ ठाकुर, संरक्षक बूटन, जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर, उमाशंकर, छोटे लाल, पंकज, रूपेश, अजीत व रविंद्र ठाकुर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. B BABUL

नवगछिया : पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने कर ली खुदकुशी

B BABUL0

परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में पति से हुए मामूली विवाद के बाद महिला ने आक्रोश में आकर घर के कमरे में बंद होकर साड़ी फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक महिला जपतेली निवासी राजेश राय की पत्नी संगीत देवी 36 वर्ष है. महिला के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर जपतेली गांव पहुंची. जहां पुलिस ने घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो से पूछताछ की एवं मृतक महिला के मेयके वालो को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर महिला के मेयके मुंगेर जिले के बिसनपुर दियारा निवासी मृतक महिला के भाई गोपाल सिंह सहित अन्य परिजन जपतेली पहुंचे। जहां पर मृतक महिला के मेयके वालो ने भी घटना […]

POLITICIAN

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा की स्थिति साफ – निर्दल चुनावी मैदान में उतरेंगे अमृतेश, 15 अक्तूबर को भरेंगे परचा

B BABUL0

भले ही अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ हो लेकिन गोपालपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गयी है. इलाके के सम्यक विकास के लिये चार करोड़ रूपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आये अमृतेश सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अमृतेश ने जानकारी देते हुए बताया है वे 15 अक्तूबर को अपना परचा भरेंगे. इधर दूसरे चरण में होने वाले गोपालपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज चौथी बार चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने शैलेश यादव को टिकट दिया है. एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य […]

रंगरा : मनरेगा कर्मी के संदेहास्पद मौत मामले में मृतक की पत्नी को हत्या की आशंका, नवगछिया एसपी को आवेदन देकर किया मामले की जांच करने की मांग

B BABUL0

– रंगरा चौक प्रखंड कार्यालय में बीएसटी पद पर कार्यरत ज्योति कुमार की संदेहास्पद मौत के मामले में पत्नी ज्योति कुमारी ने नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन देकर पति की हत्या कर दिए जाने की आशंका व्यक्त की है और पुलिस से मामले में सम्यक जांच कर सच सामने लाकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. ज्योति कुमारी का कहना है कि 31 अगस्त की रात वे एक रात्रिभोज में शरीक होकर घर आए. करीब 9:00 बजे ज्योति कुमार के पिता ने उनसे एक खाना खाने के लिए पूछा तो ज्योति कुमार ने कहा कि वह खाना खा चुका है. इसके बाद वे अपने कमरे में सो गए. सुबह जगने पर सब को पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई. […]

ढोलबज्जा: कदवा पुलिस ने पकरा टोला में छापेमारी कर 64 किलो गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

B BABUL0

कदवा पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर, पकरा टोला कदवा में छापेमारी कर बड़ी सफलता पाई है. जहां करीब 6:00 बजे श्याम सुंदर सिंह व उनके भाई राजेश सिंह के घर छापेमारी कर ट्रंक वाला बक्सा के अंदर व मकान के छज्जी के ऊपर छिपा कर रखे प्लास्टिक के सात बोरे में 27 पैकेट गांजा बरामद किया है. वहीं एक प्लास्टिक के खुले बोरे में भी गांजा मिला है. फिर दूसरी बार करीब 10:00 बजे पकरा टोला में छापेमारी की तो वहां से करीब 3 किलो गांजा प्लास्टिक के बोरे में बांस बिट्टा के पीछे लावारिस अवस्था में पुलिस को हाथ लगी है. वहीं जब तीसरी बार गुप्त सूचना मिलने पर कदवा पुलिस ने पकरा […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

B BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]

नारायणपुर: शांति समिति की बैठक

B BABUL0

भवानीपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता व संचालन सीओ अजय सरकार के संचालन में किया गया.थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंन्दिर,चौहद्दी नारायणपुर दुर्गा मंन्दिर, शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंन्दिर कमिटी के सदस्य व पुजारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक किया गया. बैठक में आपसी सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा स्थापित व विसर्जन का दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही पुजा कमिटी को कोराना वायरस को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध,नाट्य कला ,दंगल, मेला,सास्कृतिक कार्यक्रम एवं दुकान लगाने पर प्रतिबंधित किया गया.मौके पर मुखिया ईशो यादव,युवा जदयू के जिलाउपाध्यक्ष पिंटू यादव,गिरधारी साह,अर्जुन यादव,मुकेश साह,श्री वास्तव मंडल, गब्बर यादव, […]