Category Archives: What मौसम

Noimg

गंगा नदी में 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है। AMBA

Noimg

रंगरा में वज्रपात से किशोरी की मौत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ गई हैं। भागलपुर जिले के रंगरा गांव में मंगलवार को खेत में मूंग तोड़ने गई एक 12 वर्षीय किशोरी आरती कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई। आरती कुमारी पिता विपिन मंडल, ग्राम केलाबाड़ी, पोस्ट गोविंदपुर, थाना इस्माइलपुर, जिला भागलपुर की निवासी थी और अपनी मौसी के घर 10 दिन पहले आई हुई थी। घटना उस समय हुई जब आरती अपनी दो सहेलियों के साथ मूंग तोड़ने के लिए खेत में गई थी। अचानक बिजली गिरने से आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां ममता कुमारी, पिता फागे मंडल, ग्राम रंगरा, और लुजी कुमारी, पिता बबलू मंडल, ग्राम रंगरा घायल हो गईं। […]

ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले में जैसे ही मानसून ने दस्त दी, ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश होते ही बिजली कब आती है, कब चली जाती है इसका कोई पता ही नहीं चलता है. बारिश में दो-तीन दिन तक बिजली नहीं आती है. अभी लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाकर किसी दुकानदार को इनवर्टर पर चार्ज करने के लिए देता है| विकास रजक बताते हैं कि ढोलबज्जा पंचायत के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है. बिजली हल्की बारिश में दो-तीन दिन गायब रहती है. संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं कि बिजली से हम लोग दुकान पर काम नहीं कर पाते हैं. […]

Noimg

उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, जल संकट से लोग हो रहे त्राहिमाम || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: इस साल गर्मी के शुरुआत से ही बिहार के भागलपुर, बांका, नवादा, औरंगाबाद, कौमूर, रोहतास, मुंगेर, लखीसराय और जमुई में पानी के स्रोत सूख गए हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे के किसी भी जलाशय में 50 प्रतिशत भी पानी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि बिहार के करीब 23 जलाशयों में से 16 जलाशयों में 10 प्रतिशत से भी कम पानी बचा है। वहीं, 40 से ज्यादा नदियों में अब पानी नहीं है, और जमीन में पानी का स्तर कम होने की वजह से हैंडपंप भी सूख चुके हैं। बिहार में पानी की किल्लत की सबसे बड़ी वजह मानसून का देरी से आना […]

Noimg

डीएम अंकल ..  गर्मी काफी है स्कूल बंद करा दो ना….गर्मी ने  तोड़ा रिकॉर्ड,पारा सातवें आसमान पर || GS NEWS

AMBA0

भीषण गर्मी से  लोग परेशान, अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन भागलपुर: पूरे बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, और भागलपुर में स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। तीखी धूप और बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग धूप से बचने के लिए अपने चेहरों और शरीर को ढककर निकलने पर मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी से परेशान लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, फिर भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। गर्मी का असर इतना ज्यादा है कि धूप के थपेड़ों ने लोगों के चेहरे झुलसा दिए हैं और तपिश के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पुरवइया हवा […]

Noimg

जी बी कॉलेज में एनएसएस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत जी. बी. कॉलेज, नवगछिया में प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज के एन एस एस इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने पूरे कॉलेज परिसर की सफाई की एवं स्वच्छता पर प्रभारी प्राचार्य के निर्देशों का पालन किया। कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ अर्शदुज़मान, डॉ अज़हर अली, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, दिनेश साह, स्वयंसेवक अभिलाषा कुमारी, घनश्याम कुमार, शिवम कुमार,प्रज्ञा भारती, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, रोहित कुमार, ज्योति कुमारी, वंदना कुमारी आदि कई अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे। DESK 04 B

मौसम ने ली करवट, चिलचिलाती धूप से मिली लोगों को राहत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बीती रात बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और सर्द हवा के चलते फिर से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही बारिश की संभावनाएं जताई थी। देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही शहर के कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है। थोड़ी देर के बारिश में ही शहर के डिक्शन मोड़ के पास जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि पिछले कई दिनों से शहर में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है। […]

पूरे सूबे में गर्मियों का कहर चरम सीमा पर // GS NEWS

DESK 04 B0

बेजुबान पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए कुछ युवाओं ने कई जगह की मटका में पानी की व्यवस्था निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,पूरे सूबे में गर्मियों का कहर बरस रहा है। पारा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ।जाहिर तौर पर इतना गर्म मौसम किसी को नहीं भाता। लेकिन सृष्टि का चक्र तो चलता रहता है ।मौसम बदलना भी एक आवश्यक क्रम है। जिसे बदल पाना लगभग नामुमकिन है। इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है ।हम मनुष्य हैं अगर गर्मी लगे तो बता सकते हैं और प्यास लगे तो पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं लेकिन ऐसे मौसम में बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम बहुत भारी पड़ जाता है ।कई पक्षी तो केवल गर्मी और […]

मौसम ने ली करवट , मिली चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में तपती गर्मी इस कदर बढ़ गया था कि लोग घर से निकलना दुश्वार हो गया था आम लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी कई जगह तो यूं ही चलने लगे थे जिससे कई राज्यों को येलो अलर्ट भी घोषित कर दिया गया था इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने राहत भरी खबर दी है। साथ ही मौसम का मिजाज बदला है। भागलपुर भागलपुर के आसपास क्षेत्रों में तेज हवा और बादलों के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली है इस दौरान छिटपुट बादलों की आवाजाही भी लगी रही इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिला। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी बिहार में बारिश की भी […]