Category Archives: अपराध

Noimg

दबंगों ने घर मे घुस कर की मारपीट, महिला का सिर फोड़ा, || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर थाना में दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कुमारी ज्योति पति भानु कुमार साह ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पति भानु साह ने 16 जुलाई को गांव में ही टेंट लगाने का काम लिया था। जहां मजदूरों को काम मे लगाकर घर आ गया। घर मे वह स्नान करने लगा। वही रात आठ बजे प्रीतम शर्मा पिता शोभी शर्मा, अखिलेश शर्मा पिता स्व प्रभु शर्मा, शोभी शर्मा पिता स्व सरयुग शर्मा अपने हाथों में पिस्टल, लोहे का रॉड एवं हसुआ लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे पति को पुकारा। मैं किचन […]

Noimg

बस चालकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 16 जुलाई को जिला बेगूसराय के पठसारा नावकोठी निवासी अजित कुमार पिता रामानंद सिंह द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि भागलपुर से बेगूसराय चलने वाली बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 पीए 8165, बीआर 09 आर 6809 और बीआर 09 ए 1033) को परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर चौक के समीप शिवम कुमार पिता कबूतरी यादव और उनके साथियों द्वारा बस कंडक्टर से हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 122/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम कुमार ने अपने […]

Noimg

पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बता हथियार का भय दिखाकर लाखों के जेवरात लेकर दो अज्ञात अपराधी फरार || GS NEWS

AMBA0

अज्ञात पर केस दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थ टोला बिहपुर वार्ड संख्या 7 में बुधवार की दोपहर करीब 12:05 बजे दो अज्ञात युवकों ने खुद को पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बताकर स्थानीय मनोज कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय कार्तिक लाल घोष के घर के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने जेवरात की सफाई करने की बात कहकर महिला के गले से सोने की चेन, अंगूठी, लॉकेट और चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर में वृद्ध मनोज वर्मा के अलावा पत्नी, दो पुत्री और एक नाती मौजूद थे। तभी घर के पीछे के गेट पर खटखटाने की आवाज आई। जबतक घरवाले पूछते हुए गेट तक पहुंचे, तबतक दो युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आकर […]

Noimg

मुकेश सहनी के पिता की हत्या का नेताओं ने निंदा की || GS NEWS

AMBA0

प्रतिनिधी , नारायणपुर – जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से मर्माहत हूं.पूरे बिहार की जनता इस दुख की घड़ी में सहनी परिवार के साथ है. वहीं मत्स्यजीवि संघ के पूर्व अध्यक्ष संजयी सहनी के नेतृत्व में निषाद समाज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा नीतेश कुमार यादव, प्रीतम मिश्रा , राजद नेता प्रमोद नागर , विजय सिंह कुशवाहा , शकील अहमद उर्फ लल्लू मुखिया , वार्ड सदस्य सदानंद सहनी आदि ने घटना की निंदा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का […]

Noimg

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले लिया रिश्वत; परिजनों ने किया हंगामा तो फिर लौटाया || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा भले ही करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार रायगोपाल सरकार लेन निवासी रंजीत शर्मा और आरती शर्मा के पुत्र कृष का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में है। आरती देवी जब अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने भागलपुर नगर निगम कार्यालय पहुंची, तो वहां तैनात कर्मचारी सुमित यादव ने उनसे 700 रुपये की बजाय 2500 रुपये की मांग की और महीनों तक उन्हें कार्यालय के चक्कर कटवाए। काफी दिनों बाद भी जब प्रमाण पत्र नहीं बना, तो महिला के परिजन नगर निगम कार्यालय पहुंचे और कर्मचारी सुमित यादव के साथ धक्कामुक्की करते हुए हंगामा करने […]

Noimg

बाखरपुर में गड्डे में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: पीरपैंती के बाखरपुर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात एक गड्ढे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्व. सुखारी तांती के पुत्र राजकिशोर तांती (50) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे। उनके पुत्र चंदन तांती ने हत्या का आरोप लगाया है। चंदन तांती ने बताया कि सोमवार शाम उनके पिता राजकिशोर तांती गांव में भोज खाने गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे थे। चंदन ने कहा, “मेरे पिता जी मुझे खोजने बाहर गए थे। जब मैं घर लौटा और पिता जी को नहीं पाया, तो मेरी मां कलावती देवी ने कहा कि वह मुझे खोजने गए हैं। मैं उन्हें ढूंढ़ने बाहर निकला और घर से थोड़ी दूर […]

Noimg

घटना के कुछ ही घँटों के भीतर चोरी की गई सामान के साथ तीन अपराधी को ख़रीक पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नितेश कुमार पिता रामदेव दास द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते रात्री बीआरसी ख़रीक में रखा मॉनिटर एवं अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 156/24 सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विशपुड़िया निवासी विक्रम कुमार पिता मनोज यादव, हरेराज कुमार पिता दिलिप यादव और देवराज कुमार पिता संजय यादव को […]

Noimg

दुल्हन के भाई नें दूल्हे के मौसा कर दी हत्या || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के इस्माईलपुर के शिव मंदिर टोला में देर रात घटी घटना, शादी टली पीरपैंती से परबत्ता शिवमंदिर टोला आई थी बारात नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता पंचायत वार्ड संख्या-15, शिव मंदिर टोला में रविवार/सोमवार रात करीब दो बजे एक शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी को पंडाल तक ले जाने को लेकर हुए विवाद में बारात और सारात पक्ष के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने देशी कट्टा से आकाशीय फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे के मौसा ने जब युवक को समझाने की कोशिश की, तो उसने सामने से गोली चला दी। गोली दूल्हे के मौसा के सिर में लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव […]