Category Archives: अपराध

Noimg

वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जीरोमाइल के दियारा इलाके में चली सैकड़ो गोलियां,दहशत में लोग || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह रंगदारी नहीं देने पर दियारा इलाके में 100 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया। घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटा बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 16 खोखा बरामद किया घटना के बाद आठ थाने की पुलिस पहुंची घटना की जानकारी मिलने के बाद आठ थाने की पुलिस तीन घंटे बाद दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन करने पहुंची। जहा अपराधियों और पुलिस कर्मी के बीच घंटो नोकझोंक हुई। क्या है मामला ?बरारी थाना क्षेत्र के कटलबाड़ी निवासी सकिन यादव के पुत्र गणेश यादव अपने पुस्तैनी जमीन पर बुधवार को सुबह मजदूर के साथ अपने जमीन पर मकई लगाने के लिए गए थे। […]

Noimg

JDU विधायक Gopal Mandal अपना लाइसेंसी पिस्तौल लेकर ही पहुंच गए मायागंज अस्पताल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपाल मंडल ने कहा – मेरे बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन है ,इसलिए रखता हूं हथियार भागलपुर,गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कारनामों से लगातार चर्चा में रहते हैं। इस बार विधायक हथियार का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। दरअसल अपने किसी परिचित के मरीज को देखने के लिए विधायक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज पहुंचे। यहां विधायक का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। विधायक अपने हाथ में लाइसेंसी पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर पहुंच गए और फिर ऑपरेशन थिएटर में जाकर मरीज से मुलाकात की और फिर वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए। वही कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले […]

रिटायर्ड फौजी ने पहले आंख में डाला मिर्ची का पाउडर और तलवार से गले पर किया धारदार हथियार से प्रहार, बचाव में पत्नी सामने आई तो उसे भी किया लहूलुहान || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर,सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मशदी गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है जहां एक रिटायर्ड फौजी ने पति-पत्नी दोनों को धारदार हथियार से लहू लुहान कर दिया पहले आंख में मिर्ची का पाउडर डाला फिर धारदार हथियार से वार किया बचाव में पत्नी सामने आई तो उसे भी लहू लोहान कर दिया, खेत में काम कर रहे उचित लाल मंडल और उनकी पत्नी सावित्री देवी की गला काटकर हत्या करने का प्रयास गांव के ही रिटायर्ड फौजी जमादार मंडल के द्वारा किया गया। दरअसल खेत में उचित लाल मंडल कम कर रहे थे इसी दौरान आरोपी जमादार मंडल पहुंचा और पहले उचित लाल मंडल की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उसके बाद तलवार से गले […]

Noimg

कोलगामा दियारा में एक किसान से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर फाईरिंग करते हुए मारपीट कर की छिनतई||GS NEWS

DESK 040

घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन करते हुए अपराधियों गिरफ्तारी में जुटी भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा दियारा में बुधवार की देरशाम अपराधियों एक किसान से रंगदारी मांगा, नहीं देने पर हथियार दिखाकर फाईरिंग करते हुए लाठी डंडे, रड्ड से प्रहार करते हुए कोलगामा गाँव के किसान मो.शोहैब को जख्मी करते हुए छिनतई कर लिया है| किसान मो. शोहैब जख्मी होने पर ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने गंभीर देख प्राथमिक उपचार करते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है| जख्मी किसान मो. शोहैब एंव इनके पुत्र मो. जिसान ने बताया कि सदानंद कुमार उर्फ सरोनम कुमार शाहाबाद, नीतीश चौधरी, राहुल कुमार सुलतानगंज गंगा घाट के रहनेवालों […]

Noimg

हृदय विदारक घटना का हुआ भंडाफोड़ : ससुर ही निकला दामाद का हत्यारा, हत्या में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी के साथ घर दबोचा गया

DESK 040

झारखंड से सहरसा ले जाते हुए शराब की बड़ी खेप पुलिस ने की जप्त, किया हथियार के साथ तीन युवक को गिरफ्तार भागलपुर : 3 सितंबर को देर रात अपनी गर्भवती पत्नी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल देखने जा रहे भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार की हत्या कर उसके शव को गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर बहियार में फेंक दिया गया | घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई और भागलपुर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए तीन दिनों के अंदर हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी के साथ हर दबोचा और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया | भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने […]

दुःसाहस : घर से उठा कर नाबालिग की मांग में डाला सिंदूर, जबरन दुष्कर्म का प्रयास

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर डाल कर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर पड़ोस के ही राजा मल्लिक को मामले में मुख्य आरोपित बनाया है. बताया है कि राजा अपने भाई, पिता व अन्य परिजनों के साथ अचानक घर आया और मेरी बेटी को जबरन घर से उठा कर अपने घर लेकर चला गया. जहां मेरी बेटी की मांग में सिंदूर डाल दिया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर हमलोगों के साथ मारपीट भी की. शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुटी तो, बेटी को आरोपित ने छोड़ दिया. वहीं, दूसरी ओर आरोपित की […]

Noimg

लूटी हुई मोटरसाइकिल को परबत्ता पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : लूटी हुई मोटरसाइकिल परबत्ता पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित जगतपुर निवासी छोटू कुमार यादव को लूटी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तीन सितंबर को खरीक थाना के बगड़ी निवासी दिलीप कुमार यादव उर्फ रविराज भागलपुर से अपनी दुकान बंद कर बगड़ी लौट रहे थे. कोरन बहियार में सुनसान रास्ते पर मुंह पर लाल रंग का गमछा बांधे हुए हाथ में बड़ा दबिया लिए सड़क पर आकर मोटरसाइकिल रोक लिया. दबिया को सटाकर मोटरसाइकिल लूट लिया. दिलीप डर ध्रुवगंज की ओर भागे. इसी दौरान परबत्ता थाने की गश्ती गाड़ी वहां पर पहुंची. […]