Category Archives: अपराध

नारायणपुर : अमरी बिशनपुर में मासूम की जलाकर हत्या || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ अमरी बिशनपुर गांव में दो बजे दिन में तीन माह के मासूम बच्चे को छिट्टा में रखकर जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने बताया कि कन्हाई मंडल पत्नी प्रियंका देवी के साथ खेत जाने पर अपने तीन वर्ष की पुत्री लक्ष्मी के साथ तीन माह के पुत्र को छोड़कर जाने के बाद कन्हाई मंडल की भाभी सुनीता देवी द्वारा दो बजे दिन में नहला धुलाकर एक छिट्टा में कपड़ा डालकर बैठा दिया और अगरबत्ती जलाकर पुजा पाठ कर तेल छिड़ककर आग लगा कर मासूम की हत्या कर दी है. घटना को लेकर गांव मुहल्ले एवं चौराहे पर तरह तरह की चर्चा हो रही है. कोई […]

नवगछिया : नगरह गांव के युवक का अपहरण, परिजनों ने चार लोगों को किया नामजद || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव निवासी शमशेर प्रसाद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत शमशेर प्रसाद सिंह ने नवगछिया पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. सूत्र बताते हैं कि अपहरण की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस हरकत में आ गयी है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है. हालांकि पुलिस मान रही है कि गौरव का गायब होना अपहरण का मामला कतई नहीं है. इधर कथित रूप से अपहृत गौरव के पिता शमशेर प्रसाद सिंह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि 29 दिसंबर को रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव के शंभु सिंह के पुत्र […]

नवगछिया : पेट्रोल पंप से चोरों ने कर ली बोलेरो पीक अप वैन की चोरी || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : खगड़िया जिला के पसराहा निवासी प्रमोद कुमार सिंह का बोलेरो पीकअप वैन नवगछिया थाना क्षेत्र के ज्योति प्रेट्रोल पंप से चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत प्रमोद कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दे कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि वे चालक रख कर अपने वैन से अखबार की ढुलाई करते हैं. गुरूवार को उनका चालक खगड़िया के महेशखूंट निवासी योगेश चौरसिया भागलपुर से अखबार ले कर मधेपुरा होते हुए सहरसा जा रहा था. रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी. चालक ने उनके बोलेरो पीकअप वैन से अखबार को दूसरे वैन पर लोड किया और उनकी खराब पीकअप वैन को ज्योति पेट्रोल पंप […]

नवगछिया : भाकपा माले ने एकता के सवाल पर स्टेशन परिसर नवगछिया के समक्ष दिए धरना || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – भाकपा माले ने झललूदास टोला में मृत युवती के जिंदा बरामद होने के मामले में रंगरा पुलिस के खिलाफ नवगछिया स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना सभा का आयोजन किया. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस एकता को न्याय दिलाये और उसका अपहरण करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करें. पुलिस यह भी पता करे कि 28 जुलाई को गंगा तट से बरामद सिर कटी लाश किसकी थी. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि लाश मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कह दिया गया कि सर कटी लाश नरहरी मंडल के बेटी की लाश है. पांच माह के बाद एकता लौटकर आयी तो यह बात साफ […]

गोपालपुर : मारपीट का मामला दर्ज || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी पिन्टू कुमार साह ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी से सिन्टू कुमार साह व पत्नी रूपा देवी एवं मंगल साह पर मारपीट, गाली -गलौज करने, छेडखानी करने का आरोप लगा कर गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. अपने आवेदन में पिन्टू कुमार साह ने लिखा है कि हो हल्ला सुनकर जब मैं अपनी पत्नी को बचाने गया तो सिंटू कुमार साह एवं मंगल कुमार साह दोनों मुझे मारने लगा. मुझे छुडाने आई मेरी पत्नी के साथ भी पुनः मारपीट करने लगा तथा मुझे मंगल साह ने दाँत से काट लिया और सिंटू साह ने लोहे को रड से मार कर सर फोड दिया और पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिया. तथा […]

नारायणपुर : बेरोजगारी के कारण युवकों ने किया अपहरण, अपह्रत बालक बरामद || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – बेरोजगारी के कारण तीनों बदमाशों ने अपहरण कर तुरंत लखपति बनकर रोजगार करने की चाह में बालक के अपहरण की दो साहसिक वारदात को अंजाम दिया. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि सूरज का पिता भोज में रसोइया का काम करता है. जिससे उसे बहुत कमाई होता है इसलिए उससे रुपए लेने के लिये उसके बेटे सूरज का अपहरण कर लिया. बरामद हुआ बालक सूरज के पिता अमरजीत रजक शादी आदि समारोह में रसोइया का काम भोजन बनाने में करता है. इसके स्वादिष्ट भोजन के कारण आयोजन में इसका व्यवसाय बढ़िया चलने लगा था. इसकी कमाई पर इसके पड़ोसी सौरभ, राकेश का नजर गया. अमरजीत […]