December 29, 2020
नारायणपुर : बेरोजगारी के कारण युवकों ने किया अपहरण, अपह्रत बालक बरामद || GS NEWS
DESK 02नारायणपुर – बेरोजगारी के कारण तीनों बदमाशों ने अपहरण कर तुरंत लखपति बनकर रोजगार करने की चाह में बालक के अपहरण की दो साहसिक वारदात को अंजाम दिया. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि सूरज का पिता भोज में रसोइया का काम करता है. जिससे उसे बहुत कमाई होता है इसलिए उससे रुपए लेने के लिये उसके बेटे सूरज का अपहरण कर लिया. बरामद हुआ बालक सूरज के पिता अमरजीत रजक शादी आदि समारोह में रसोइया का काम भोजन बनाने में करता है. इसके स्वादिष्ट भोजन के कारण आयोजन में इसका व्यवसाय बढ़िया चलने लगा था. इसकी कमाई पर इसके पड़ोसी सौरभ, राकेश का नजर गया. अमरजीत […]