Category Archives: अपराध

गोपालपुर : गंगा किनारे से सफेद बालू के अवैध कारोबार पर छापेमारी कर पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया पुलिस ने बुधवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निकट अवैध रुप से सफेद बालू का उठाव कर काला कारोबार करने पर छापेमारी कर पुलिस ने मौके पर से तीन -चार ट्रैक्टर टेलर को सफेद बालू सहित पकड कर गोपालपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी अभियान की भनक गोपालपुर पुलिस को नहीं लगने दी गई थी. छापेमारी के दौरान स्वयं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गोपालपुर थानाध्यक्ष को जहाज घाट पर बुलाया. बताते चलें कि दर्जनों ट्रैक्टरों के द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दिन रात गंगा नदी के किनारे से सफेद बालू व मिट्टी […]

नवगछिया : राजेन्द्र कॉलोनी में चोरी आठ मोटर चुराये || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना के राजेन्द्र कॉलोनी वार्ड छ: में नीरज जयसवाल के मकान में रखा आठ मोटर पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में पीड़ित प्रशांत कुमार ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराया है. चोरी की जानकारी सुबह होने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव,पार्षद प्रतिनिषि मनीष सिंह सहित आसपास के लोगो की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. प्रशांत ने बताया कि चोरों ने दरबाजे पर लगा ताला खोलकर चोरी कर लिया है. घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग इस बात को लेकर आश्चर्य चकित है कि ताला खोलकर आठ आठ मोटर की चोरी कैसे कर ली गयी. चोर बिना गाड़ी अथवा ठेला का इसे कैसे ले […]

ढोलबज्जा : कदवा में, मवेशी व्यवसायियों ने बहलाकर बालक को लेकर हुए फायर || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रासपुर कदवा निवासी कनीक सिंह के पुत्र राज कुमार (14) को बीते सोमवार की दोपहर करीब दो बजे मवेशी व्यवसायियों ने बहला-फुसलाकर फरार हो गए थे. परिजनों ने बताया कि- राजकुमार गांव के हीं मवि कदवा थान परिसर में खेल रहा था. जहां से लापता हो जाने पर पूरे इलाके में खोजबीन करने पर कहीं से कोई अता-पता नहीं मिल पाया तो मंगलवार को कदवा थाना में लिखित आवेदन भी दी गई थी. बाद में मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलपुर गांव के स्कूली बच्चों की मदद से प्रासपुर कदवा के अनुज कुमार की फोन पर पता चला कि राजकुमार यहां भटक रहा है. तब जाकर देर शाम परिजनों ने फुलपुर गांव […]

नवगछिया : झल्लू दास टोला में किसान की हत्या कर शव को किया गायब || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के टीनटेंगा दियारा स्थित झल्लू दास टोला के 36 वर्षीय किसान बबलू मंडल की हत्या कर शव गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर शाम मृतक की पत्नी वीणा देवी समेत कई परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. परिजनों ने गांव के ही गुड्डू मंडल, अशोक मंडल, लिखलिखिया मंडल, खेदो मंडल के विरुद्ध हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि सुबह सात बजे उन लोगों को सूचना मिली थी कि बबलू की हत्या कर उसके शव को नदी में बहा दिया गया है. जब वे लोग घटनास्थल पर गए तो वहां पर खून के निशान थे और बबलू मंडल का गमछा […]

बिहपुर गुवारीडीह दियारा में किसानों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिलने की आस || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने गुवारीडीह बहियार और आसपास के क्षेत्रों में करीब 200 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अपराधियों का कब्जा होने की शिकायत करने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत भागलपुर के डीआईजी और नवगछिया की एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है. अपराधियों से किसानों के खेतों को सुरक्षित किया जाएगा. सीएम के इस आश्वासन से किसानों को आग लगी है कि आए दिन वे अपने खेतों पर जा सकेंगे और वहां से फसल भी ला पाएंगे. किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी के उस पार जो भी खेत है उस पर खेती करने की एवज में अपराधियों को ₹2000 प्रत्येक बीघा रंगदारी के रूप […]