Category Archives: अपराध

नारायणपुर : मधुरापुरपुर का अभिषेक बाईक लूट कांड में गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार निवासी व्यवसाई सुनील ठठेरी का पुत्र अभिषेक कुमार बाईक लूट कांड में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बुधवार को गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पिछले महीने वीरबन्ना के पास वाहन जांच के दौरान बाईक पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका था जिसमें अभिषेक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ था पुलिसिया छानबीन की गई तो बाईक चोरी का पाया गया. दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो बाईक लूट का बताया.गिरफ्तार दोनों युवक ने लूटकांड में अभिषेक की संलिप्तता बताया था.कांड में अभिषेक फरार चल रहा था . भवानीपुर पुलिस अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों […]

नवगछिया : दो लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार. || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: कदवा ओपी पुलिस ने देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटनी घाट के कोसी बांध समीप, एक युवक को दो लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार युवक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सठमा़ं गांव निवासी विलास मलिक के पुत्र संजय मलिक है. वह अपने ससुराल प्रासपुर कदवा निवासी उमेश मलिक के यहां आए थे. युवक डिस्काॅवर मोटरसाइकिल बीआर 11 डी 6295 के डिक्की में शराब लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार युवक को बुधवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दी जाएगी. DESK 02

नवगछिया : लूट की मंशा से जगतपुर शिवमंदिर चौक पर हथियार के साथ एक युवक धराया, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार की देर रात को जगतपुर के शिवमंदिर चौक के पास नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विनोद यादव के पुत्र ब्रजेश यादव का संदिग्ध गतिविधि देखते हुए गांव के सोनू कुमार ने ब्रजेश को पकड़ कर ग्रामीणों में सूचना दिया. जिसके बाद ग्रामीण पहुंचते ही ब्रजेश यादव की तलाशी ली तो यूसके पास से देशी कट्टा व दो गोली पाया. हथियार देख कर ग्रामीणों ने ब्रजेश की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परवत्ता पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुचीं. जहां ग्रामीणों ने युवक के पास मिले हथियार गोली को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के मारपीट से घायल […]

नवगछिया : संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड – सिंटू ने घोंट दिया विश्वास का गला || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया के बिषाय टोला की संजो उर्फ सुनीता हत्याकांड में बेंगलुरु में रह रहे मृतिका के पति किशोर पासवान नवगछिया पहुंच चुके हैं. किशोर पासवान ने कहा कि उसका पड़ोसी पिंटू कहने को पड़ोसी था वह उसे छोटे भाई की तरह मानता था. लेकिन सिंटू ने विश्वास का गला घोट दिया और मां समान भाभी की हत्या कर दी. मृतका के पति किशोर पासवान ने कहा कि मामले में घटना का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है लेकिन यह बात झूठी है. किसी के पास इस तरह के संबंधों के प्रमाण नहीं है. घटना का कारण रकम का लेनदेन था. सिंटू के पास ₹8000 बकाया था. जब वह 29 नवंबर को बेंगलुरु जाने लगे तो सिंटू को […]

नवगछिया : देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला में, शनिवार की देर रात कदवा पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के हीं दिनेश चौधरी के पुत्र मृत्युंजय चौधरी हैं. जो शराब के नशे में भी धूत थे. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गश्ति के दौरान गुप्त सूचना मिली कि- मवि ठाकुर जी कचहरी टोला समीप एक युवक शराब पीकर हंगामे कर रहा है. जैसे हीं स्कूल के पास पहुंचे तो मृत्युंजय चौधरी पुलिस को देख बगल में हीं टाट फूंस के बंगले में हथियार फेंक कर भागने लगा. जब उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो एक […]

नारायणपुर : मधुरापुर में मनाली मिठाई दुकानदार के संचालक मदन साह से हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर दस लाख लूटा || GS NEWS

DESK 020

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे दो की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर नकद दस लाख लूट लिया। घटना को छत के रास्ते प्रवेश करके बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाश छत के रास्ते खुले दरवाजे से उस कमरे में प्रवेश किया जिस कमरे में मदन साह रोज सोते हैं। मदन साह का कमरा भी खुला था। यूं तो मदन साह घर के किसी कमरे का दरवाजा नहीं लगाता है जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। सोये अवस्था में मदन साह को एक बदमाश ने जगाया जिसके हाथ में चाकू था। दूसरा बदमाश हथियार से लैस होकर कमरे के बाहर खड़ा […]

नवगछिया : संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में प्रेमी सिंटू गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया के बिषाय टोला निवासी संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने महिला के प्रेमी विषाय टोला निवासी सिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. सिंटू के पास से उनका मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिससे उन्होंने आकाश एवं सिंटू से बात चीत कर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया. सिंटू पासवान को पुलिस ने खगड़िया जिले के भारतखंड से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सिंटू ने हत्याकांड की बात पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है एवं हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को बताया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि संजू देवी के हत्या के पूर्व उसके साथ उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए थे. एसडीपीओ दिलीप […]

नवगछिया : संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में भागलपुर बरारी का एक युवक गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया के बिषाय टोला निवासी संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के साधु गोपलेन निवासी घोटन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र आकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश के पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया. मामले में एक और आरोपी विषाय टोला निवासी सिंटू पासवान घटना के दिन से ही फरार चल रहा है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. लेकिन प्रेम प्रसंगों में इतना उलझाव है कि पुलिस अभी भी पूरी कहानी नहीं बता पा रही है. सिंटू पासवान के गिरफ्तार […]