Category Archives: आपदा

Noimg

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत आग लगने से पांच घर हुए राख || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सनौली पंचायत के बढ़िया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे विफल रहे और पांचों घर आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल से ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना खाना बनाने के दौरान घटी। आग में 14 जुलाई को होने वाली एक लड़की की शादी का सारा कीमती जेवर, गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने […]

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

शौच करने गया युवक करंट की चपेट में आया, हुई मौत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा में शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे शौच के लिए जा रहे एक युवक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल फंटूश कुमार पिता स्व. राजेंद्र यादव, उम्र 26 वर्ष को परिजन गोपालपुर पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने बताया कि पड़ोस के लक्खी यादव (डीलर) ने बिजली के पोल से अपने घर तक खुला 440 वोल्ट का तार खींचा था। फंटूश शौच के लिए गया था, जहां वह बिजली के तार के संपर्क में आकर करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अधमरा हो […]

Noimg

कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के कोसी पार कदवा पंचायत के बिंद टोली ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. कटाव में प्रकाश सिंह और मुकुंद सिंह का घर रात्रि के समय नदी में समा गये. वहीं अब गांव के लोगों में कटाव का भय सताने लगा है. लोगों को यह पता नहीं की कब किसका घर कोसी नदी में समा जाए| इस डर से लोग रात में जाग कर समय काट रहे है. जनार्दन सिंह, अजय सिंह, अंगद सिंह, परसादी सिंह, बर्हमदेव सिंह, वकील सिंह, प्रकाश सिंह, मुरली सिंह, दिनेश सिंह, रवीन्द्र ठाकुर का घर कटाव के मुहाने पर है. वहीं जनार्दन सिंह बताते हैं कि हम लोगों का घर कोसी के मुहाने पर आ गया है. कब […]

Noimg

रंगरा में वज्रपात से किशोरी की मौत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ गई हैं। भागलपुर जिले के रंगरा गांव में मंगलवार को खेत में मूंग तोड़ने गई एक 12 वर्षीय किशोरी आरती कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई। आरती कुमारी पिता विपिन मंडल, ग्राम केलाबाड़ी, पोस्ट गोविंदपुर, थाना इस्माइलपुर, जिला भागलपुर की निवासी थी और अपनी मौसी के घर 10 दिन पहले आई हुई थी। घटना उस समय हुई जब आरती अपनी दो सहेलियों के साथ मूंग तोड़ने के लिए खेत में गई थी। अचानक बिजली गिरने से आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां ममता कुमारी, पिता फागे मंडल, ग्राम रंगरा, और लुजी कुमारी, पिता बबलू मंडल, ग्राम रंगरा घायल हो गईं। […]